Viral Video
    Photo Source - Google

    Viral Video: हैदराबाद की एक व्यस्त सड़क पर बीते दिनों ऐसा नज़ारा देखने को मिला, जिसने हर किसी को गुस्से और हैरानी में डाल दिया। दो महिलाएं स्कूटी पर जा रही थीं और उनके पीछे तीन युवक बाइक पर सवार होकर लगातार पीछा कर रहे थे। इनमें से एक युवक मोरपंख (peacock feather) से महिलाओं को बार-बार छू रहा था। यह सब नज़ारा कार में बैठकर देख रहे अनिकेत शेट्टी से बर्दाश्त नहीं हुआ और उन्होंने तुरंत ही हिम्मत दिखाते हुए कार रोक दी और युवकों को फटकार लगाई।

    सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो-

    इस पूरी घटना का वीडियो अनिकेत की पत्नी ने रिकॉर्ड किया, जो उस समय उनके साथ कार में मौजूद थीं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है, कि शेट्टी ने कार की स्पीड धीमी की और खिड़की नीचे करके युवकों पर चिल्लाए “क्या कर रहे हो? क्यों परेशान कर रहे हो लड़कियों को?” अचानक हुए इस टकराव से युवक घबरा गए और मासूम बनने का नाटक करते हुए तेजी से बाइक लेकर भाग निकले।

    अनिकेत शेट्टी ने यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर शेयर किया और पुलिस से कार्रवाई की मांग की। उन्होंने पोस्ट में लिखा, ये तीन लड़के लड़कियों के पीछे-पीछे जा रहे थे और मोरपंख से उन्हें छेड़ रहे थे। जब मैंने खिड़की नीचे कर डांटा तो रुके। आगे और पीछा करता, लेकिन सामने वाली कार ने रास्ता नहीं दिया।”

    गुस्से और डर का मिला-जुला अहसास-

    शेट्टी ने अपनी पोस्ट में लिखा कि इस घटना को देखकर उनका खून खौल उठा। उन्होंने लिखा, ऐसा कुछ देखने से ज़्यादा गुस्सा दिलाने वाली कोई चीज़ नहीं है। घर आकर भी मैं कांप रहा हूँ। अगर मेरी पत्नी साथ नहीं होती, तो शायद मैं कुछ ग़लत कर बैठता।” उनकी पत्नी ने न सिर्फ़ वीडियो रिकॉर्ड किया, बल्कि बाइक का नंबर प्लेट भी कैप्चर कर लिया और युवकों को चेतावनी दी, कि वह पुलिस को इसकी जानकारी देंगी।

    पुलिस की त्वरित प्रतिक्रिया-

    जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, हैदराबाद सिटी पुलिस ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और अनिकेत शेट्टी से और जानकारी मांगी। वहीं, साइबराबाद ट्रैफिक पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए ट्वीट किया, संबंधित टीम को सख़्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इस घटना की जानकारी देने के लिए धन्यवाद।

    ये भी पढ़ें- Delhi-Meerut Expressway पर ड्यूटी के दौरान हुई ट्रैफिक कांस्टेबल की मौत, कैमरे में कैद..

    समाज के लिए एक सबक-

    यह घटना सिर्फ़ महिला सुरक्षा का मुद्दा नहीं, बल्कि नागरिक जिम्मेदारी का भी सबक है। अनिकेत शेट्टी ने जिस हिम्मत से बीच सड़क पर आवाज़ उठाई, उसने यह साबित किया, कि चुप रहकर हम बदलाव नहीं ला सकते। अगर उन्होंने अनदेखी की होती, तो शायद ये युवक आगे और किसी महिला को परेशान करते।

    ये भी पढ़ें- Viral Video: गिरती बिल्डिंग से Indian Army ने बचाई 25 जानें, सेना की बहादुरी..