Viral Video: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में गंगा और यमुना नदी के बाढ़ के पानी में एक पुलिस अधिकारी द्वारा गंगा मैया की पूजा करने का दिल छू लेने वाला वीडियो सामने आया है। दरागंज इलाके में रहने वाले सब इंस्पेक्टर चंद्रदीप निषाद का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपने घर के दरवाजे पर ही बाढ़ के पानी को गंगा मैया मानकर पूजा अर्चना कर रहे हैं।
घर के दरवाजे पर गंगा मैया का स्वागत-
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है, कि सब इंस्पेक्टर चंद्रदीप निषाद नंगे पैर अपनी पैंट को घुटनों तक मोड़कर अपने घर की सीढ़ियों से नीचे उतर रहे हैं। उनके हाथ में दूध से भरा एक धातु का बर्तन है। वे भावनाओं से भरकर कह रहे हैं, “जय गंगा मैया की, मैं धन्य हो गया, कि आप मेरे दरबार पे आशीर्वाद देने आए। जय गंगा मैया।” उनकी आवाज में गंगा मैया के प्रति अपार श्रद्धा और भक्ति साफ झलक रही है। इसके बाद वह बाढ़ के पानी पर फूल बिखेरते हैं और उसमें दूध डालकर अभिषेक करते हैं। यह हिंदू परंपरा के अनुसार एक पवित्र अनुष्ठान है। उनके घर की नेमप्लेट पर साफ लिखा है “निषाद राज भवन, मोरी, दरागंज, प्रयागराज” और उनका आधिकारिक पद “सब इंस्पेक्टर चंद्रदीप निषाद, उत्तर प्रदेश पुलिस।”
#प्रयागराज में तैनात UP पुलिस के दरोगा चन्द्रदीप निषाद के घर में छाती तक गंगा का पानी घुस गया. दरोगाजी इसे अपना सौभाग्य मानते है.
— Narendra Pratap (@hindipatrakar) August 2, 2025
वह गंगा मैया की आराधना कर रहे है
कमजोर दिल वाले लोग इसे "बाढ़" कहते है pic.twitter.com/HEGn5avvcN
ड्यूटी से पहले गंगा स्नान-
एक अन्य वीडियो में चंद्रदीप निषाद को बिना वर्दी के अपने घर में घुसे बाढ़ के पानी में डुबकी लगाते देखा जा सकता है। यह सब कुछ उन्होंने अपनी ड्यूटी पर जाने से पहले किया। बारिश के कारण प्रयागराज की स्थिति काफी गंभीर हो गई है। गंगा और यमुना दोनों नदियां खतरे के निशान को पार कर गई हैं, जिससे शहर के कई निचले इलाके पानी में डूब गए हैं। दरागंज उन्हीं इलाकों में से एक है, जो इस बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है।
This is the height of foolery
— Dr Nimo Yadav 2.0 (@DrNimoYadav) August 2, 2025
A UPP Sub Inspector is offering milk and flower petals to the dirty water that has accumulated in front of his house😭
Instead of questioning the govt about the poor infrastructure, he is treating that dirty water as a deitypic.twitter.com/OHpMhKk4yP
ये भी पढ़ें- Viral Video: सेना अधिकारी किया स्पाइस जेट के कर्मचारियों पर हमला, वीडियो हो रहा वायरल
शहर के 61 से अधिक वार्ड बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। प्रशासन द्वारा 339 परिवारों के लगभग 1400 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। करीब 4000 लोग प्रशासन द्वारा स्थापित 14 राहत शिविरों में रह रहे हैं। दरागंज के अलावा राजापुर, सलोरी और सदर जैसे इलाके सबसे बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। लोगों को सलाह दी गई है, कि वह सतर्क रहें और सुरक्षा निर्देशों का पालन करें। यह घटना दिखाती है, कि प्राकृतिक आपदाओं के समय भी भारतीय लोग अपनी आस्था और परंपराओं को नहीं भूलते। सब इंस्पेक्टर चंद्रदीप निषाद का यह कार्य दिखाता है, कि कैसे एक व्यक्ति मुश्किल वक्त में भी अपनी आध्यात्मिकता और श्रद्धा को बनाए रख सकता है।
ये भी पढ़ें- Viral Video: एयरपोर्ट पर सीट के लिए विवाद, महिला को थप्पड़ मारने पर भड़की भीड़, वीडियो हो रहा वायरल