Zero Cost Living House
    Photo Source - Google

    Zero Cost Living House: आजकल जब महंगाई आसमान छू रही है और हर महीने घर चलाने का खर्च बढ़ता ही जा रहा है, तब एक कपल की कहानी ने लोगों को हैरान कर दिया है। संगीत और काव्या नाम के इस जोड़े ने एक ऐसा घर बनाया है, जिसमें रहने की कोई लागत नहीं आती। जी हां, आपने सही सुना बिल्कुल ‘जीरो कॉस्ट लिविंग’। इनकी अनूठी जीवनशैली का वीडियो सोशल मीडिया पर तूफान मचा रहा है और लाखों लोग इनसे प्रेरणा ले रहे हैं।

    60% बचत लगाने पर लोगों ने कहा था ‘बेवकूफ’-

    काव्या बताती हैं, कि जब उन्होंने अपनी 60 प्रतिशत जमा पूंजी इस घर को बनाने में लगाने का फैसला किया था, तो लोगों ने उन्हें बेवकूफ कहा था। उनका मानना था, कि इतना पैसा एक ऐसे घर में लगाना जो देखने में अव्यवस्थित लगता है, समझदारी नहीं है। लेकिन आज उनका यही घर उनके लिए स्वर्ग बन गया है और दुनियाभर के लोग इसकी तारीफ कर रहे हैं।

    इंस्टाग्राम पर @lifeonroads_ के नाम से अपना अकाउंट चलाने वाले इस कपल का वीडियो देखकर आप भी दंग रह जाएंगे। काव्या कहती हैं, “हम एक ऐसे कपल हैं, जिन्हें लोगों ने बेवकूफ कहा था, क्योंकि हमने अपनी 60 प्रतिशत बचत एक ऐसे घर में लगाई, जिसे अधिकतर लोग गंदा समझते हैं। लेकिन दिलचस्प बात यह है, कि अब हमारे इस छोटे से घर में रहने की कोई लागत नहीं आती।”

    सबकुछ घर में ही-

    इस अद्भुत घर की सबसे बड़ी खासियत यह है, कि यहां जीवन की हर जरूरत पूरी हो जाती है। काव्या और संगीत ने अपने घर में एक छोटा सा किचन गार्डन बनाया है, जहां वह अपनी सभी सब्जियां उगाते हैं। इसके अलावा उन्होंने एक तालाब भी बनाया है, जिसमें मछली पालन करते हैं। यह सब सुनने में जितना आसान लगता है, करना उससे कहीं मुश्किल है, लेकिन इस कपल ने अपनी मेहनत और लगन से यह कमाल कर दिखाया है।

    रोजाना के लिए चावल की भी जरूरत होती है, तो उन्होंने अपना धान भी उगाया है। प्रोटीन की जरूरत के लिए वे मुर्गियां पालते हैं, जो ताजे अंडे देती हैं। गाय भी है जो रोजाना दूध देती है। इस तरह उनकी पोषण की सभी जरूरतें घर में ही पूरी हो जाती हैं। यह केवल पैसे की बचत नहीं है, बल्कि स्वास्थ्य की दृष्टि से भी बेहतरीन है, क्योंकि सबकुछ ऑर्गेनिक और ताजा मिलता है।

    कचरे से बनती है ऊर्जा-

    इस घर की एक और अनोखी बात यह है, कि यहां कचरे को भी फायदे में बदल दिया जाता है। उन्होंने अपने घर में बायोगैस प्लांट लगाया है, जो घर के गीले कचरे से गैस बनाता है। इससे उनकी खाना पकाने की जरूरत पूरी हो जाती है। इसके अलावा एक कमरा सिर्फ मशरूम उगाने के लिए बनाया गया है। मशरूम न केवल उनके खाने के काम आता है, बल्कि बाजार में बेचकर कुछ अतिरिक्त आमदनी भी हो जाती है।

    शहद की भी अपनी व्यवस्था है। उन्होंने मधुमक्खी पालन भी शुरू किया है, जिससे उन्हें शुद्ध और ताजा शहद मिलता है। यह सभी चीजें मिलकर उनकी जीवनशैली को न केवल आत्मनिर्भर बनाती हैं, बल्कि पर्यावरण के लिए भी फायदेमंद हैं। आज के समय में जब हर कोई प्रदूषण और क्लाइमेट की बात करता है, यह कपल वाकई में कुछ कर रहा है।

    सपनों का घर बनाने की योजना-

    काव्या बताती हैं, कि जो भी अतिरिक्त सामान होता है, उसे वे बेच देते हैं। इससे जो पैसा मिलता है, उसे वे अपने सपनों के घर को और भी बेहतर बनाने में लगाते हैं। उनका कहना है, “आज के आधुनिक संसार में अगर आपको ये सब चीजें दिलचस्प लगती हैं, तो आप शायद उन कुछ लोगों में से हैं, जो एक टिकाऊ सेवानिवृत्ति योजना की दिशा में काम कर रहे हैं।” इस बात में बहुत सच्चाई है। आज अधिकतर लोग रिटायरमेंट के बाद की चिंता में घुले रहते हैं, कि पेंशन से गुजारा कैसे होगा, दवाइयों का खर्च कैसे उठाएंगे। लेकिन इस कपल ने एक ऐसा तरीका अपनाया है, जिससे वे हमेशा के लिए फिक्र-फ्री हो गए हैं।

    पैसे से ज्यादा मानसिक शांति का महत्व-

    अपने वीडियो में काव्या एक बहुत ही गहरी बात कहती हैं। वे कहती हैं, “पैसे से कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण यह बात है, कि आप एक ऐसे घर में उठें जहां आपको कभी तनाव या चिड़चिड़ाहट न हो।” यह बात आज के युग में बेहद अहम है ,जब हर व्यक्ति किसी न किसी तनाव में जी रहा है। उनका कहना है, कि निश्चित रूप से आपके भी ऐसे पल होते हैं जब आप अपने प्रियजनों के साथ बैठकर छोटे-छोटे सपनों की बात करते हैं। बस वैसे ही उन्होंने भी सोचा था – अपना खाना उगाना, प्रकृति से जुड़ना, अपने कचरे का सही तरीके से निपटान करना। वे मानते हैं, कि यह 100 प्रतिशत टिकाऊ तो नहीं है, लेकिन कोशिश करते रहना अच्छी बात है।

    ये भी पढ़ें- Viral Video: दिन दहाड़े किया लड़की का अपहरण, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

    Tree House का सपना-

    इस कपल के सपने अभी भी पूरे नहीं हुए हैं। काव्या बताती हैं, कि बारिश रुकने के बाद वे एक छोटा सा tree house बनाना चाहते हैं। वे कहती हैं, कि अगले 10 दिनों में उनके मशरूम तैयार हो जाएंगे और वे उन्हें कुछ लोगों के साथ share करना चाहते हैं। उनका निमंत्रण है, कि अगर कोई उनके पास आकर साथ दे सके तो बहुत मजा आएगा। यह सादगी और प्रेम से भरा निमंत्रण दिखाता है, कि यह कपल न केवल आत्मनिर्भर है, बल्कि दिल से भी बहुत अच्छा है। आज के समय में जब लोग अपने पड़ोसियों से भी बात नहीं करते, यह कपल अजनबियों को भी अपने घर बुला रहा है।

    ये भी पढ़ें- Viral Video: अचानक से टूटकर गिरा लोगों से भरा 360 डिग्री झूला, देखें कैमरे में हुई घटना