Viral Video
    Photo Source - Google

    Viral Video: पाकिस्तान के रावलपिंडी में चहान डैम के पास एक पत्रकार लाइव रिपोर्टिंग के दौरान तेज बहाव में बह गया। यह हैरान करने वाली घटना कैमरे में कैद हो गई है और सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वीडियो ने न सिर्फ पाकिस्तान में बाढ़ की गंभीर स्थिति को दिखाया है, बल्कि पत्रकारिता की सीमाओं और जोखिमों पर भी सवाल खड़े किए हैं।

    गले तक पानी में खड़े होकर कर रहे थे रिपोर्टिंग-

    न्यूज़18 के मुताबिक, यह घटना उस समय हुई जब पत्रकार गले तक पानी में खड़े होकर माइक के साथ लाइव रिपोर्टिंग कर रहे थे। अचानक पानी का तेज बहाव उन्हें अपने साथ बहा ले गया। Al Arabiya English के फेसबुक पेज पर शेयर किया गया, वीडियो उस डरावनी पल को दिखाता है, जब पत्रकार का सिर और माइक पकड़े हुए हाथ दिख रहा था, लेकिन कुछ ही सेकंड बाद वह पानी के तेज बहाव में गायब हो गया। वीडियो में साफ दिख रहा है, कि पानी का स्तर लगातार बढ़ रहा था और बहाव भी तेज हो रहा था। फिर भी उन्होंने दर्शकों को बाढ़ की स्थिति के बारे में बताने की कोशिश की।

    116 लोगों की मौत, लाखों प्रभावित-

    26 जून से लगातार हो रही बारिश ने पाकिस्तान को तबाही के मुंह में धकेल दिया है। अब तक कम से कम 116 लोगों की मौत हो चुकी है और 250 से अधिक लोग घायल हुए हैं। पंजाब प्रांत में सबसे ज्यादा 44 लोगों की मौत हुई है, जबकि खैबर पख्तूनख्वा में 37, सिंध में 18 और बलूचिस्तान में 19 लोगों की जान गई है। इसके अलावा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में एक व्यक्ति की मौत और पांच घायल हुए हैं।

    इस प्राकृतिक आपदा ने लाखों लोगों को प्रभावित किया है। सैकड़ों घर तबाह हो गए हैं और बिजली व पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं ठप हो गई हैं। चहान डैम के टूटने से स्थिति और भी गंभीर हो गई है, जिससे रावलपिंडी समेत कई इलाके पानी में डूब गए हैं। राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहे हैं।

    बहादुरी या लापरवाही? बहस छिड़ गई-

    इस घटना ने पत्रकारिता की सीमाओं और जोखिमों पर गंभीर बहस छेड़ दी है। पत्रकार की पहचान अभी तक स्पष्ट नहीं हुई है, लेकिन उनकी इस हरकत को लेकर लोगों में मिश्रित प्रतिक्रिया आई है। कुछ लोग उन्हें बहादुर बता रहे हैं तो कुछ इसे बेवकूफी करार दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर तरह-तरह की टिप्पणियां आ रही हैं। कुछ यूजर्स ने लिखा है कि “यह पत्रकार ने अपनी जान जोखिम में डालकर असली पत्रकारिता दिखाई है।” वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों ने टीवी चैनलों की “TRP की भूख” को दोष दिया है।

    ये भी पढ़ें- Viral Video: शिकायत करने पर कैटरर ने ट्रेन में की पेसेंजर की पिटाई, देखें वायरल हो रहा वीडियो

    मीडिया की जिम्मेदारी पर सवाल-

    इस वायरल वीडियो ने मीडिया की जिम्मेदारी और खतरनाक परिस्थितियों में पत्रकारों की सुरक्षा के बारे में गंभीर चिंताएं जगाई हैं। समाचार चैनलों को अपने पत्रकारों की सुरक्षा को प्राथमिकता देनी चाहिए, न कि TRP के लिए उन्हें जोखिम में डालना चाहिए।

    ये भी पढ़ें- Viral Video: PWD परीक्षा में नकल करती पकड़ी गई लड़की, हाई-टेक नकल का तरीका कर रहा हैरान