Viral Video
    Photo Source - Instagram

    Viral Video: आज के दौर में जब हम अक्सर कहते हैं, कि दुनिया में इंसानियत बची ही नहीं है, तब कभी-कभी कुछ ऐसी घटनाएं होती हैं, जो हमारे भरोसे को वापस जगा देती हैं। इंसानियत असल में अभी भी जिंदा है और यही वह चीज़ है, जिसकी वजह से यह दुनिया और समाज टिका हुआ है। इंसानियत ही है, जो हमें बिना किसी रिश्ते के भी अन्य लोगों से जोड़े रखती है।

    इन दिनों इंटरनेट पर एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें इंसानियत की सच्ची झलक दिखाई दे रही है। यह वीडियो न्याय व्यवस्था में छुपी हुई संवेदनशीलता और मानवीयता को दर्शाता है। जब कोई व्यक्ति न्यायालय में बिना किसी सहारे के पहुंचता है, तो वहां मौजूद न्यायाधीश का व्यवहार कैसा होना चाहिए, इसका जीवंत उदाहरण यह वीडियो दिखाता है।

    Viral Video में न्यायाधीश की दयालुता-

    दरअसल इस वीडियो में हाईकोर्ट के जज जस्टिस विवेक अग्रवाल एक बुजुर्ग व्यक्ति के साथ अपने व्यवहार से दिखाते हैं, कि न्याय सिर्फ कानून की किताबों में नहीं, बल्कि इंसानी दिल में बसता है। यह बुजुर्ग बिना वकील के ही कोर्ट में पेशी के लिए पहुंचा था। उसकी मजबूरी और असहायता को देखते हुए न्यायाधीश ने तुरंत उसे मुफ्त में वकील मुहैया कराने का फैसला किया।

    जज साहब ने अपनी संवेदनशीलता दिखाते हुए, कोर्टरूम में ही बैठे एक अनुभवी वकील को उस बुजुर्ग का केस सौंप दिया। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा, कि वकील साहब उनके पक्ष से कोर्ट को अवगत कराएं। साथ ही उन्होंने यह भी आदेश दिया, कि बुजुर्ग से किसी भी तरह की फीस नहीं ली जाएगी। यह वाकई दिल को छू जाने वाला था।

    Viral Video में दिखी मानवीयता-

    इंस्टाग्राम पर naresh.bairwa343 नाम के यूजर द्वारा शेयर किया गया, यह वीडियो अब लाखों लोगों तक पहुंच चुका है। वीडियो में दिखाया गया है, कि कोर्ट रूम के भीतर न्यायाधीश की बेंच पर जज साहब बैठे हुए हैं और आसपास अन्य वकील भी मौजूद हैं। तभी एक बुजुर्ग व्यक्ति अंदर आता है, जो हावभाव से डरा-सहमा और लाचार दिख रहा है।

    जज साहब बुजुर्ग से बहुत ही नम्रता से वकील के बारे में पूछते हैं। बुजुर्ग का जवाब सुनकर किसी का भी दिल पिघल जाएगा। वह कहता है, कि उसके साथ कोई वकील नहीं है और वह सीधे थाने से कोर्ट आया है। यह सुनकर जज साहब की आंखों में दया की झलक दिखाई देती है। कुछ पूछताछ के बाद वे एक वकील से उस बुजुर्ग का केस लड़ने को कहते हैं।

    न्याय व्यवस्था में इंसानियत का प्रतीक-

    जब जज साहब बुजुर्ग से पूछते हैं, कि वह खुद वकील हायर करेगा या हाई कोर्ट उसे वकील देगा, तो बुजुर्ग की आर्थिक स्थिति का अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है। वह विनम्रता से कहता है, कि कोर्ट ही उसे वकील दे दे। इस पर जज साहब तुरंत एक वकील को उसके केस की जिम्मेदारी सौंपते हैं और साफ तौर पर फीस नहीं लेने की हिदायत देते हैं।

    ये भी पढ़ें- Viral Video: क्या आपने देखे हैं चप्पल पर तैरते लोग? देखें ये वीडियो जो कर देगा आपको भी हैरान

    इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया यह वीडियो अब तक लाखों लोगों द्वारा देखा जा चुका है। वीडियो को 11 लाख से अधिक यूजर्स ने लाइक किया है, जो इसकी लोकप्रियता को दर्शाता है। लोगों की प्रतिक्रियाएं देखकर पता चलता है कि आज भी समाज में अच्छाई और इंसानियत को पहचाना और सराहा जाता है।

    ये भी पढ़ें- Viral Video: जैसे ही शख्स ने खोला दरवाज़ा ढह गई पूरी दीवार, वायरल वीडियो देख कांप जाएगी रुह