Hero Vida VX2
    Photo Source - Google

    Hero Vida VX2: इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज तेजी से बढ़ता जा रहा है और इस रेस को Hero MotoCorp की इलेक्ट्रिक शाखा Vida ने और भी रोमांचक बना दिया है। हाल ही में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी ने Vida VX2 लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआती कीमत सिर्फ ₹59,490 रखी गई है। इसकी खासियत की बात की जाए, तो Vida VX2 एक ऐसा स्कूटर है, जिसे बिना बैटरी खरीदे भी आप चला सकते हैं, क्योंकि यह एक इनोवेटिव Battery-as-a-Service (BaaS) मॉडल के साथ आता है।

    Hero Vida VX2 बैटरी खरीदे बिना स्कूटर? हां, अब यह मुमकिन है-

    Vida VX2 दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है – VX2 Go और VX2 Plus। दोनों मॉडल्स में ग्राहक चाहें तो बैटरी किराए पर ले सकते हैं, जिससे स्कूटर की शुरुआती कीमत काफी कम हो जाती है। VX2 Go की कीमत ₹59,490 और VX2 Plus की कीमत ₹64,990 रखी गई है। अगर ग्राहक बैटरी भी खरीदना चाहें तो Go की कीमत ₹99,490 और Plus की कीमत ₹1,09,990 हो जाएगी। यह बैटरी किराया मॉडल उन लोगों के लिए बहुत फायदेमंद है जो एक बार में भारी खर्च नहीं करना चाहते।

    Hero Vida VX2 चलाने की लागत सिर्फ 96 पैसे प्रति किलोमीटर-

    Vida का दावा है कि BaaS मॉडल के तहत Vida VX2 को चलाना बेहद सस्ता है। केवल ₹0.96 प्रति किलोमीटर की चलने की लागत इसे सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में से एक बनाती है। इतना ही नहीं, यदि सब्सक्रिप्शन के दौरान बैटरी की क्षमता 70% से कम हो जाती है, तो कंपनी उसे बिना किसी अतिरिक्त लागत के बदल भी देगी।

    दमदार बैटरी और शानदार रेंज-

    Vida VX2 Go में 2.2kWh की बैटरी है जो 92 किलोमीटर तक की IDC सर्टिफाइड रेंज देती है। वहीं VX2 Plus में 3.4kWh की बैटरी है, जिसकी रेंज 142 किलोमीटर तक जाती है। दोनों वेरिएंट्स में हटाई जा सकने वाली बैटरियां हैं जिन्हें तीन अलग-अलग तरीकों से चार्ज किया जा सकता है। फास्ट चार्जिंग के ज़रिए केवल 60 मिनट में बैटरी 80% तक चार्ज हो जाती है। वहीं स्टैंडर्ड 580W चार्जर से Go को फुल चार्ज होने में लगभग 3 घंटे 53 मिनट और Plus को 5 घंटे 39 मिनट लगते हैं।

    डिजाइन में स्टाइल और सुविधा का मेल-

    Vida VX2 का डिज़ाइन सिंपल लेकिन मॉडर्न है, जिसमें 12-इंच के पहिए, लंबी फ्लैट सीट, पीछे बैठने वाले के लिए बैकरेस्ट और फ्रंट में फ्रंक स्टोरेज शामिल है। यह स्कूटर सात अलग-अलग रंगों में आता है और Plus वेरिएंट में कुछ एक्सक्लूसिव कलर ऑप्शन भी मिलते हैं। VX2 Go में 33.2 लीटर का स्टोरेज स्पेस है जबकि Plus में डुअल बैटरी की वजह से थोड़ा कम है।

    टेक्नोलॉजी और स्मार्ट कनेक्टिविटी-

    Vida VX2 तकनीकी रूप से भी काफी एडवांस्ड है। दोनों वेरिएंट्स में क्लाउड कनेक्टिविटी, रिमोट इमॉबिलाइज़ेशन, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और रियल-टाइम राइड डाटा की सुविधाएं मिलती हैं जो स्मार्टफोन ऐप से जुड़ती हैं। VX2 Go में 4.3-इंच का LCD डिस्प्ले और दो राइडिंग मोड्स – इको और राइड – मिलते हैं। VX2 Plus में TFT डिस्प्ले है और एक अतिरिक्त स्पोर्ट मोड भी मिलता है। इसके अलावा दोनों में Firmware Over-The-Air (FOTA) अपडेट की सुविधा दी गई है, जिससे फीचर्स समय के साथ और बेहतर होते रहते हैं।

    ये भी पढ़ें- 12 लाख का स्कूटर! भारत में पहली बार डिलीवर हुआ Honda X-ADV, जानिए क्यों है ये इतना महंगा

    मजबूत EV इकोसिस्टम और भरोसेमंद सर्विस-

    Vida VX2 को Hero MotoCorp के देशभर में फैले EV इकोसिस्टम का समर्थन मिला है। कंपनी के पास 3600 से ज्यादा चार्जिंग पॉइंट्स और 500+ सर्विस एवं सेल्स सेंटर्स हैं। इसके साथ ही Vida अपने स्कूटर पर 5 साल या 50,000 किलोमीटर की वारंटी भी दे रही है, जिससे ग्राहक निश्चिंत होकर स्कूटर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

    ये भी पढ़ें- TATA की धांसू इलेक्ट्रिक SUV Harrier EV AWD हुई लॉन्च, जानें कीमत से फीचर्स तक सब