Viral Video: पिछले कुछ दिनों से मुंबई और इसके आसपास के इलाकों में लगातार भारी बारिश हो रही है, बारिश ने पूरे शहर की स्थिति बिगाड़ दी है। सड़कों पर पानी भर गया है, कई इलाके पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं और लोग घरों से निकलने में परेशानी का सामना कर रहे हैं। शहर की खराब बुनियादी ढांचे को लेकर लोगों में गुस्सा है, लेकिन इसी बीच एक अनोखा हीरो सामने आया है, जिसने सबका दिल जीत लिया है।
मुंबई का स्पाइडर-मैन बना सबका प्यारा-
द् इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, शहर में बाढ़ जैसी स्थिति के बीच एक शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह व्यक्ति स्पाइडर-मैन की ड्रैस पहनकर पानी से भरी सड़कों पर निकला है। इस अनोखे शख्स को लोग प्यार से मुंबई का स्पाइडर-मैन कहते हैं। इंस्टाग्राम पर इसके 78 लाख फॉलोअर्स हैं।
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है, कि यह स्पाइडर-मैन प्रशंसक अपने हाथ में टॉयलेट वाइपर लेकर सड़कों पर भरे पानी को साफ करने का नाटक कर रहा है। हालांकि यह सिर्फ मजाक है, लेकिन इसके इस रचनात्मक अंदाज ने लोगों को बहुत प्रभावित किया है। पानी भरी गलियों में स्पाइडर-मैन बना ये शख्स ऐसे घूम रहा है, जैसे वाकई शहर को बचाने आया हो।
सोशल मीडिया-
अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में इस स्पाइडर-मैन ने कैप्शन लिखा है, बहुत पानी खाली करना है अभी। यह सादा सा संदेश लोगों को बहुत भा गया है। सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वीडियो पर खूब प्रतिक्रिया दी है।
एक यूजर ने टिप्पणी की है, मिशन इंपॉसिबल तो दूसरे ने लिखा है, स्पाइडी पूरी मुंबई अभी तुम्हारे भरोसे है, हमें बचाओ। तीसरे यूजर की टिप्पणी थी, स्पाइडरमैन सफरिंग इन द रेन। लोग इस अनोखे अंदाज को देखकर हंसी मजाक भी कर रहे हैं और साथ ही मुंबई के हालात को लेकर अपनी परेशानी भी जता रहे हैं।
अमिताभ बच्चन का घर भी नहीं बचा बारिश से-
इस भारी बारिश का असर सिर्फ आम लोगों पर ही नहीं, बल्कि बॉलीवूड के महानायक अमिताभ बच्चन के प्रतिष्ठित जुहू बंगले प्रतीक्षा पर भी पड़ा है। एक वीडियो में दिखाया गया है, कि उनके घर के बाहर भी टखने तक पानी भरा हुआ है। यह देखकर पता चलता है, कि इस बार की बारिश कितनी भयंकर रही है।
ये भी पढ़ें- Viral Video: ड्यूटी पर जा रहे सैनिक की टोल कर्मियों ने की बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल होने पर..
मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट-
लगातार पांचवें दिन भारी बारिश के बाद भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बुधवार को मुंबई थाने पालघर रायगढ़ और रत्नागिरी जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इस अलर्ट में तेज से बहुत तेज बारिश की संभावना के साथ ही गरज चमक और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की चेतावनी दी गई है।
जानमाल की हानि भी हुई-
महाराष्ट्र आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 15 अगस्त से 19 अगस्त के बीच बारिश और बाढ़ से संबंधित घटनाओं में 21 लोगों की जान चली गई है। यह आंकड़े इस बात का सबूत हैं, कि इस बार की बारिश कितनी विनाशकारी रही है।
ये भी पढ़ें- Viral Video: बीच हवा में लगी प्लेन के इंजन में आग, ऐसे बची 300 से ज़्यादा लोगों की जान