Viral Video: कभी सोचा है, कि बिना शेफ के भी परफेक्ट फ्राइड राइस बन सकता है? इंडोनेशिया से आई एक अनोखी मशीन ने ये साबित कर दिखाया है! सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो ने लोगों को हैरान कर दिया है। मशीन बिल्कुल एक प्रोफेशनल शेफ की तरह फ्राइड राइस को हवा में उछालती है, जैसे किसी जादू शो का हिस्सा हो।
यह मशीन खासतौर पर फ्राइड राइस को “परफेक्ट टॉस” देने के लिए डिजाइन की गई है। आम तौर पर ये काम शेफ के मजबूत हाथ और प्रैक्टिस से होता है, लेकिन अब टेक्नोलॉजी ने ये जिम्मेदारी अपने सिर ले ली है। मशीन बड़े तालमेल से राइस को ऊपर उछालती और फिर वॉक में पकड़ लेती है, जिससे खाना बराबर पकता है और देखने वालों के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है।
वीडियो बना सोशल मीडिया सेंसेशन-
वायरल वीडियो में एक स्ट्रीट फूड वेंडर को दिखाया गया है, जो बड़े आराम से खड़ा है। उसके हाथ में एक स्पैचुला जरूर है, लेकिन काम कर रही है, उसकी नई असिस्टेंट ये मशीन! मशीन लगातार राइस को हवा में फेंकती है और फिर वापस वॉक में गिराती है। देखने वालों के लिए ये नजारा किसी मूवी सीन से कम नहीं।
रास्ते से गुजरते लोग रुककर इस टेक्नोलॉजी को देखते रह गए। आखिर रोज़-रोज़ कौन ऐसा स्टॉल देखता है, जहां मशीन सच में आपका खाना फ्लिप कर रही हो और मजे की बात यह है, कि मशीन की हर मूवमेंट इतनी स्मूद है, कि लगे जैसे किसी एक्सपर्ट शेफ ने उसे ट्रेन किया हो। वेंडर बस खड़ा है और मशीन अपना कमाल दिखा रही है, ना थकान, ना गलती, बस परफेक्ट कुकिंग और ढेर सारा एंटरटेनमेंट।
लोगों के रिएक्शन-
वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोगों ने अपनी क्रिएटिविटी का भी तड़का लगा दिया। किसी ने लिखा, ये तो Harry Potter की किचन लग रही है! तो वहीं किसी ने मजाक में कहा, “इसमें गुस्सा नहीं है भाई, असली स्वाद तो गुस्से में बने खाने में आता है! एक और यूजर ने लिखा, Have a rice day, जबकि किसी ने कहा, “Technology is taking over!” इन मजेदार रिएक्शन्स के बीच एक बात साफ दिखी, लोग इस इनोवेशन को देखकर ना सिर्फ एंटरटेन हुए बल्कि क्रिएटिविटी की तारीफ भी कर रहे हैं। वीडियो पर हजारों व्यूज़ और शेयर आ चुके हैं और ये अभी भी इंटरनेट पर तेजी से फैल रहा है।
ये भी पढ़ें- Viral Video: मुंबई-दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस का First Class सफ़र हुआ वायरल, देखें वीडियो
टेक्नोलॉजी से मिला स्वाद और मज़ा दोनों-
ये वीडियो इस बात का एक शानदार उदाहरण है, कि टेक्नोलॉजी सिर्फ आसान ज़िंदगी के लिए नहीं, बल्कि मजेदार भी हो सकती है। खाना बनाना अब सिर्फ स्वाद का खेल नहीं, बल्कि एंटरटेनमेंट का हिस्सा भी बन गया है। इंडोनेशिया के इस वायरल इन्वेंशन ने दिखा दिया है, कि जब क्रिएटिविटी और टेक्नोलॉजी साथ आते हैं, तो रिजल्ट कुछ ऐसा होता है, जो लोगों के चेहरे पर मुस्कान ले आए। कौन जानता है, आने वाले वक्त में शायद हर फूड स्टॉल पर ऐसी स्मार्ट शेफ मशीन काम करती दिखे, जो ना थके, ना झगड़े, बस परफेक्ट फ्राइड राइस बनाए और साथ में लोगों का दिल भी जीत ले।
ये भी पढ़ें- Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हुआ फायर गरबा, देखें वायरल वीडियो