Viral Video
    Photo Source - Google

    Viral Video: बेंगलुरु की सड़कों पर एक ऐसा वाकया हुआ, जिसने पूरे सोशल मीडिया को भावुक कर दिया है। एक Uber कैब में बैठी युवती के साथ जो कुछ हुआ, वो सिर्फ एक कहानी नहीं, बल्कि इंसानियत की एक मिसाल है। Instagram पर कंटेंट क्रिएटर योगिता राठौर ने जब अपना अनुभव शेयर किया, तो लाखों लोगों ने इसे देखा और दिल से सराहा। इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया, कि छोटी-छोटी बातें कितना बड़ा असर डाल सकती हैं।

    योगिता ने अपने वीडियो में बताया, कि यह उनकी जिंदगी का सबसे प्यारा अनुभव था। एक लंबी और थकाऊ शूट के बाद वो सुबह दो बजे की फ्लाईट पकड़ने के लिए एयरपोर्ट जा रही थीं। दिनभर की भागदौड़ में उन्हें खाना खाने का मौका ही नहीं मिला था। भूख और थकान से परेशान योगिता कैब में बैठकर अपनी एक दोस्त से फोन पर बात कर रही थीं।

    फोन पर बात और ड्राइवर का दिल पसीज गया-

    फोन पर बातचीत के दौरान योगिता ने अपनी दोस्त को बताया, कि उन्होंने पूरे दिन कुछ नहीं खाया है और अब पता नहीं कब खाना मिलेगा। लंबे सफर से पहले खाली पेट रहने की सोच से ही वो परेशान हो गईं और भावुक हो गईं। लेकिन उन्हें नहीं पता था, कि कैब के आगे बैठा एक अनजान शख्स उनकी यह बात सुन रहा है और उसका दिल भी पिघल गया है।

    अचानक रुकी कैब और एक अनोखा तोहफा-

    योगिता ने बताया, कि अचानक बीच रास्ते में कैब रुक गई। पहले तो उन्हें लगा, कि शायद ड्राइवर को कोई काम होगा या पेट्रोल भरवाना होगा। उन्होंने कहा, कि कोई जल्दी नहीं है, आराम से करें। लेकिन जब ड्राइवर वापस लौटा, तो उसके हाथ में एक सैंडविच था।

    वीडियो में ड्राइवर को बेहद नरम और प्यारे लहजे में कहते हुए सुना जा सकता है, “मैंने आपको अपनी फ्रैंड से बात करते हुए सुना, कि आप बहुत भूखी हैं। मुझे बुरा लगा। अगर मेरी बहन होती और उसे भूख लगी होती, तो मुझे भी उतना ही बुरा लगता।” उन्होंने आगे बताया, कि जब उन्होंने सुना, कि योगिता शाकाहारी खाना चाहती हैं, तो वो खासतौर पर कुछ ढूंढने निकल पड़े।

    यह सुनकर योगिता की आंखों में आंसू आ गए। उन्होंने ड्राइवर भाई से कहा, कि वो इस काइंडनेस को कभी नहीं भूलेंगी। एक अनजान शख्स की यह छोटी सी मदद उनके दिल को छू गई।

    वायरल हुआ वीडियो, दिल जीत लिया इंटरनेट का-

    योगिता ने अपने इंस्टाग्राम रील में इस पूरे अनुभव को शेयर करते हुए एक खूबसूरत मैसेज दिया। उन्होंने कहा, कि हमें एक-दूसरे के प्रति ज्यादा दयालु होना चाहिए, क्योंकि हमें नहीं पता, कि कोई किस मुश्किल से गुजर रहा है। एक छोटा सा इशारा, एक छोटी सी मदद किसी का पूरा दिन बदल सकती है। योगिता ने अपने पोस्ट को “pookie bhaiya” कैप्शन दिया और दिल के इमोजी लगाए।

    ये भी पढ़ें- Viral Video: अंदर से कैसे होते हैं एयरपोर्ट के स्लीपिंग पॉड्स, देखें वीडियो हो रहा वायरल

    लोगों ने दिल खोलकर की तारीफ-

    कमेंट्स सेक्शन में लोगों ने जमकर तारीफ की। एक यूज़र ने लिखा, “यह बहुत स्वीट है। ऐसे लोग आज की दुनिया में रेयर हैं।” एक और शख्स ने कहा, “किंडनेस वाकई सबसे अनएक्पैक्टिड जगहों से आती है। इस ड्राइवर को सल्यूट।” एक कमेंट में किसी ने लिखा, “नॉर्मली, तो मैं स्ट्रेंजर से खाना नहीं लेती, लेकिन यह गेस्चर इतना जैनुअन था, कि मन भर आया।” कुछ लोगों ने योगिता को भी सराहा, कि उन्होंने इस कहानी को शेयर किया और सबको यह याद दिलाया, कि अच्छे लोग अभी भी मौजूद हैं।

    ये भी पढ़ें- Viral Video: थार पर स्टंट पड़ा भारी, छत से गिरे युवक, ट्रक ड्राइवर की सूझबूझ से बची जान