Jio Motive
    Photo Source - Twitter

    Jio Motive: हाल ही में जियो ने एक डिवाइस लॉन्च किया है। इस डिवाइस को कार में लगाने से आपकी कर चोरी होने से बचती है। उस डिवाइस का नाम जियो मोटिव रखा गया है। इस डिवाइस को आप रिलायंस डिजिटल ई-कॉमर्स साइट, अमेजॉन, पर jio.com और सिलेक्टेड रिटेल आउटलेट स्टोर से खरीद सकते हैं। इस डिवाइस को कार में लगाने से यूजर्स व्हीकल सिक्योरिटी को बढ़ा पाएंगे। ज्योमोटिव को खरीदने पर 1 साल का मुक्त सब्सक्रिप्शन में मिलता है।

    एक्स्ट्रा डिस्काउंट ऑफर-

    जबकि 1 साल बाद आपको इसके लिए 599 सालाना सब्सक्रिप्शन लेना होगा। जिओ के नए कार ट्रैक्टर को एक्स्ट्रा डिस्काउंट ऑफर पर दिया जा रहा है। यह ऑफर सीमित समय के लिए है, जिओ एडवांस पर 1 साल की वारंटी भी मिलती है। जियो मोटिव डिवाइस को कनेक्ट करना काफी आसान है। इसे आप अपने किर के ओबीसी पोर्ट से कनेक्ट कर पाएंगे।

    स्टैंडर्ड सर्विस-

    यह एक स्टैंडर्ड सर्विस है जो कि ज्यादातर व्हीकल की स्टीयरिंग व्हील के नीचे लगाया जाता है। जिसे जिओ डिवाइस में 4G जीपीएस ट्रैकिंग की सुविधा मिलती है। यह कार की लाइव लोकेशन को दिखाती है। जिससे कार के ओनर को उसके व्हीकल की लोकेशन को ट्रैक किया जा सके। जब कार घर से बाहर निकलेगी साथ ही अगर कर वापस अपनी लोकेशन पर आएगी, ओनर को अलर्ट मिलेगा।

    ये भी पढ़ें- Delhi Metro Station पर मिलेगा डिजिटल लॉकर, जानें कैसे करेंगे इस्तेमाल

    डायग्नोसिस ट्रबल कोड अलर्ट-

    इस डिवाइस की मदद से आप अपने व्हीकल के हेल्थ को भी ट्रैक कर सकते हैं। यूजर्स एक डेडीकेटेड एप के डायग्नोसिस ट्रबल कोड अलर्ट की जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसके साथ ही ड्राइविंग बिहेवियर और सड़क के परफॉर्मेंस की जानकारी हासिल कर पाएंगे। अगर कार चोरी हो जाती है तो आपको एक अलर्ट मिलेगा। इसमें बेहतर कनेक्टिविटी के लिए बिल्ट इन वाई-फाई की सुविधा भी दी गई है। इस डिवाइस को खास तौर पर जिओ के सिम से भी कनेक्ट किया जा सकता है।

    ये भी पढ़ें- WhatsApp पर किसी के ऑनलाइन आने पर मिलेगा नोटिफिकेशन, जानें कैसे