Flipkart UPI: हाल ही में Flipkart और एक्सिस बैंक ने साझेदारी की है। जिसके बाद उसने अपनी नई पेशकश Flipkart UPI के साथ डिजिटल भुगतान क्षेत्र में अपना कदम रखा है। ई-कॉमर्स प्लेटफार्म की यह नई सर्विस पेटीएम पेमेंट्स बैंक के भारतीय रिजर्व बैंक की जांच के बाद आई है, जो की अन्य फिंच खिलाड़ियों के लिए अवसर दे रहा है। Flipkart UPI के साथ यूजर्स अब फ्लिपकार्ट ऐप के अंदर ही ऑनलाइन भुगतान कर पाएंगे। इसके अलावा भी यूपीआई आईडी, फोन नंबर या QR Code का भी इस्तेमाल करके किसी भी स्थानीय विक्रेताओं और परिवार को पैसे भेज सकते हैं। इसके अलावा बिल भुगतान की सुविधा भी इस पर आपको मिलेगी।
ऐसे बनाएं अपना अकाउंट-
इसके लिए आपको सबसे पहले प्ले स्टोर एप पर जाना होगा और फ्लिपकार्ट के नए वेरिएंट को डाउनलोड करना होगा। उसके बाद एप के अंदर फ्लिपकार्ट यूपीआई बटन दिखेगा, उस पर टाइप करें, उसके बाद अपने बैंक खाता जोड़ें विकल्प चुने, फिर वह बैंक चुने जिसे आप फ्लिपकार्ट यूपीआई से लिंक करना चाहते हैं, सत्यापन प्रक्रिया पूरी करें। एक बार प्रक्रिया पूरी होने के बाद यूजर्स बिना किसी रोक टोक के भुगतान करने के लिए फ्लिपकार्ट यूपीआई का इस्तेमाल शुरू कर सकते हैं।
एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ही उपलब्ध-
शुरुआत में यूपीआई सेवा विशेष रूप से एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ही उपलब्ध होगी। ई-कॉमर्स प्लेटफार्म द्वारा फ्लिपकार्ट यूपीआई के लॉन्च को डिजिटल भुगतान क्षेत्र में अपने उपस्थिति का विस्तार करने के लिए एक कदम के रूप में देखा जाता है। जो की अमेजॉन को कॉम्पटीशन देते हैं, जो पहले से ही अपने भुगतान वर्टिकल अमेजॉन पे का संचालन करता है। फ्लिपकार्ट के यूपीआई लॉन्च का समय भी भारत में बढ़ते डिजिटलीकरण के बीच हुआ है। जिसमें ज्यादा यूजर्स अपनी सुविधा और सुरक्षा के लिए ऑनलाइन लेनदेन को अपना रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Google Play Store से जल्द हो सकते हैं डिलिट, यहां पाएं पूरी जानकारी
एक्सिस बैंक के अध्यक्ष-
Flipkart के साझेदारी पर विचार करते हुए एक्सिस बैंक के अध्यक्ष और प्रमुख ने कहा कि फ्लिपकार्ट के साथ हमारी पार्टनरशिप भारत के सबसे सफल ब्रांडेड क्रेडिट कार्डों में से एक को लॉन्च करने से लेकर अब Flipkart UPI को लॉन्च करने तक एक लंबा सफर तय कर चुकी है। यूपीआई सेवा ग्राहक अब @fkaxis हैंडल से यूपीआई पंजीकरण कर सकते हैं।
पेमेंट ऑप्शन-
वहीं इस समय यूपीआई एक पसंदीदा पेमेंट ऑप्शन के रूप में उभरा है। फ्लिपकार्ट यूपीआई के लॉन्च होने से सुविधा लागत समाधान प्रदान करेगा, जो की निर्बाध भुगतान विकल्पों तक पहुंच को आसान करेगा। कंपनी का कहना है कि यूपीआई के पेशकश ऑन बोर्डिंग को सक्षम बनाएगा और यूजर्स को फ्लिपकार्ट मार्केट प्लेस के अंदर और बाहर ऑनलाइन या ऑफलाइन मर्चेंट लेनदेन के लिए सुविधा का आसानी से लाभ उठाने की अनुमति देता है।
ये भी पढ़ें- PAN Card Update: कैसे करें पैन कार्ड में फोटो, साइन चेंज, यहां जानें