WhatsApp
    Photo Source - Google

    WhatsApp Channel: हाल ही में WhatsApp ने भारत और डेढ़ सौ से ज्यादा देशों में WhatsApp Channel को लांच कर दिया है। एक फेसबुक पोस्ट में श्री जुकामबर्ग ने कहा आज हम वैश्विक स्तर पर व्हाट्सएप चैनल शुरू कर रहे हैं और हजारों नए चैनल जोड़ रहे हैं, जिन्हें लोग व्हाट्सएप में फॉलो कर सकते हैं, आप चैनल का नया अपडेट WhatsApp चैनल एक तरफ प्रसारण उपकरण है और व्हाट्सएप के अंदर ही आपके लिए महत्वपूर्ण लोगों और संगठनों से अपडेट प्राप्त करने का एक निजी तरीका प्रदान करता है। अगर आप भी अपना व्हाट्सएप चैनल बनाना चाहते हैं तो उसका तरीका क्या है आइए जानते हैं-

    WhatsApp Channel-

    सबसे पहले अपने फोन में व्हाट्सएप खोलें और अपडेट पर टैप करें, फिर प्लस पर क्लिक करें और न्यू चैनल पर क्लिक करें, गेट स्टार्टेड पर क्लिक करें, इसके बाद एप्लीकेशन स्क्रीन पर कुछ मैसेज देगा, आखिर में अपने चैनल को एक नाम दें और आपका काम हो जाएगा। चैनल बनाएं पर क्लिक करें और यह चालू हो जाएगा, WhatsApp यूजर्स को चैनल को कस्टमाइज करने का भी तरीका दे रहा है, आप आइकन जोड़कर ऐसा कर सकते हैं। WhatsApp ने इस फीचर को रोल आउट करना शुरू कर दिया है, लेकिन यह अभी सभी के लिए उपलब्ध नहीं है।

    व्हाट्सएप चैनल लॉन्च-

    मेटा के मुताबिक, WhatsApp Channel अपडेट नाम से एक नए टैब में पाए जाते हैं, जिसमें आपके द्वारा अनुसरण किया जाने वाले चैनलों की एक लिस्ट भी होगी। भारतीय अभिनेत्री कैटरीना कैफ, अभिनेता अक्षय कुमार, दिलजीत दोसांझ और विजय देवरकोंडा ने अपने व्हाट्सएप चैनल लॉन्च किए हैं। WhatsApp में पहले से ही एक चैनल फीचर है, जो यूजर्स को एक लिंक के जरिए इससे जुड़ने में सुविधा देता है, इसे करने का तरीका कुछ इस तरह है-

    सबसे पहले चैनल आइकन पर क्लिक करके चैनल खोले, अपने चैनल पर क्लिक करें और फिर अपने चैनल के नाम पर क्लिक करें, फिर लिंक कॉपी करें पर क्लिक करें।

    इस WhatsApp Channel की खासियत यह है कि यूजर्स को उनके देश के आधार पर पेश किए जाते हैं, वह ऐसे चैनल भी देख सकते हैं जो फॉलोअर्स की संख्या के आधार पर नए सबसे सक्रिय और लोकप्रिय है। यूजर्स इमोजी का इस्तेमाल करके इन चैनलों पर प्रतिक्रियाएं दे सकते हैं, यह प्रतिक्रिया कैसे दी जाएगी यह अभी साफ नहीं है।

    ये भी पढ़ें- Paytm ने लॉन्च किया Card Sound Box, कैसे करेगा काम, जानें यहां

    यह फीचर जल्दी ही लोगों के लिए उपलब्ध होगी, वह 30 दिनों तक अपने अपडेट में बदलाव कर सकेंगे, इसके बाद WhatsApp खुद से अपने सर्वर से संदेश को हटा देगा। जब भी यूजर किसी अपडेट को चैट या ग्रुप में मैसेज करते हैं, तो इसमें चैनल पर वापस एक लिंक शामिल होगा, जिससे लोग ज्यादा जानकारी प्राप्त कर पाएंगे।

    WhatsApp यूजर्स को किसी भी नए लोगों के साथ अपना फोन नंबर साझा किए बिना चैनल को इस्तोमाल करने की परमिशन देता है, जो आपके संपर्क में नहीं है।

    ये भी पढ़ें- Apple ने लॉन्च की iPhone 15 Series, जानें कीमत और फीचर