Google Photos New Tools: क्या आपने कभी सोचा है, कि आपकी पुरानी तस्वीरें अचानक हिलने-डुलने लगें और जिंदा हो जाएं? Google ने यह सपना हकीकत बना दिया है। कंपनी ने Google Photos में दो नए AI टूल्स लॉन्च किए हैं, जो आपकी साधारण तस्वीरों को एक्साइटिंग वीडियो में बदल देते हैं। यह फीचर्स अभी अमेरिका में Android और iOS यूजर्स के लिए शुरू हुए हैं और जल्द ही दुनियाभर में उपलब्ध होंगे। इन नए टूल्स का मकसद यह है, कि आप अपनी यादों को शेयर करने और दोबारा जीने का तरीका और भी मजे़दार बन जाए। अब आपको वीडियो बनाने के लिए किसी महंगे सॉफ्टवेयर की जरूरत नहीं है, बस एक फोटो काफी है।
छह सेकंड में जादू-
Google का पहला टूल Photo to Video बेहद कमाल का है। यह आपकी किसी भी स्टिल फोटो को छह सेकंड के वीडियो में बदल देता है। यह फीचर Veo 2 टेक्नोलॉजी से चलता है, जो Gemini और YouTube में भी इस्तेमाल होती है। इसका मतलब यह है, कि जो तकनीक बड़े प्लेटफॉर्म्स पर काम कर रही है वही अब आपके फोन में आ गई है। इस्तेमाल करना बिल्कुल आसान है। आपको बस अपनी फोटो सेलेक्ट करनी है और फिर दो ऑप्शन मिलते हैं – “Subtle movements” यानी हल्की हरकत या “I’m feeling lucky” यानी रैंडम इफेक्ट। AI अपने आप समझ जाता है, कि फोटो में क्या है और उसी हिसाब से मोशन ऐड करता है।
मान लो अगर आपकी कोई सेल्फी है, तो बाल हल्के हिल सकते हैं या आंखें झपक सकती हैं। अगर कोई नेचर फोटो है तो पत्ते हिल सकते हैं या पानी की लहरें दिख सकती हैं। बचपन की फोटो हो तो AI उसमें भी प्यारी सी हरकत ऐड कर देता है।
फोटो बनेगी कार्टून और आर्ट-
दूसरा टूल Remix है, जो आपकी फोटो को बिल्कुल अलग स्टाइल में बदल देता है। यह फीचर कई तरह के आर्ट स्टाइल ऑफर करता है, जैसे एनीमे, कॉमिक्स, स्केच और 3D एनिमेशन। आप अपनी नॉर्मल फोटो को एनीमे कैरेक्टर जैसा बना सकते हैं या कॉमिक बुक के हीरो जैसा।
प्रोसेस बहुत फास्ट है। आप स्टाइल सेलेक्ट करते हैं और AI तुरंत आपकी फोटो को ट्रांसफॉर्म कर देता है। यह फीचर उन लोगों के लिए परफेक्ट है, जो विजुअल एक्सपेरिमेंट्स पसंद करते हैं और अपनी फोटो को यूनीक लुक देना चाहते हैं।
नया Create टैब बनेगा वन-स्टॉप शॉप-
इन सभी टूल्स को आसान बनाने के लिए Google Photos में एक नया Create टैब जोड़ा जा रहा है। यह एक तरह का क्रिएटिव हब होगा, जहां आपको सभी एडिटिंग टूल्स एक जगह मिल जाएंगे। इसमें Photo to Video, Remix के अलावा कॉलाज बनाने और हाइलाइट वीडियो बनाने के टूल्स भी होंगे। Google का मकसद यह है, कि यूजर्स को पूरे सूट ऑफ एडिटिंग टूल्स के बारे में पता चले और वे इन्हें एक्सप्लोर करें। Create टैब अगस्त में अमेरिका में रोल आउट होने वाला है।
सेफ्टी और ट्रांसपैरेंसी पर फोकस-
AI से बनी कंटेंट को लेकर लोगों में कंसर्न होते हैं, कि कहीं फेक न्यूज या मिसलीडिंग कंटेंट न बने। इसको ध्यान में रखते हुए Google ने सेफ्टी मेजर्स अपनाए हैं। Photo to Video और Remix से बनने वाली सभी कंटेंट में SynthID डिजिटल वॉटरमार्क लगाया जाता है। यह वॉटरमार्क इनविजिबल होता है यानी दिखता नहीं है। लेकिन टेक्निकल रूप से पहचाना जा सकता है, कि यह AI से बनी है। कुछ केसेस में विजिबल वॉटरमार्क भी लगाया जाता है। Google ने बताया है. कि उन्होंने रेड टीमिंग और इवैल्यूएशन किया है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके, कि इन फीचर्स का गलत इस्तेमाल न हो।
ये भी पढे़ं- बिना इंटरनेट कैसे देखें यूट्यूब की वीडियो, जानिए सही और कानूनी तरीके
भारतीय यूजर्स को कब मिलेगा फायदा-
फिलहाल यह फीचर्स सिर्फ अमेरिका में उपलब्ध हैं। लेकिन Google ने कहा है, कि बाद में ग्लोबल रोल आउट होगा। भारतीय यूजर्स को शायद कुछ महीनों का इंतजार करना पड़े। हालांकि Google आमतौर पर अपने फीचर्स जल्दी ही इंडिया में लाती है। क्योंकि यहां उसका बहुत बड़ा यूजर बेस है।
ये भी पढे़ं- Samsung Galaxy Z Fold 6 पर मिल रही 43,000 रुपए की छूट, जानिए कैसे उठाएं डील फायदा