AAP
    Photo Source - Twitter

    AAP: आम आदमी पार्टी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद यह आरोप लगा रही है कि आम आदमी पार्टी को BJP तोड़ना चाहती है। इस समय बीजेपी विपक्ष के नेताओं को लगातार पार्टी में शामिल करती जा रही है। वहीं कुछ समय पहले ही पंजाब में आम आदमी पार्टी एकलौती सांसद बीजेपी मे शामिल हो गई। वहीं अब ऐसा कहा जा रहा है कि अरविंद केजरिवाल के जाने के बाद से लगातार बीजेपी AAP के बांकी नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल होने के लिए दबाव डाल रही है। आज यानी मंगलवार 2 अप्रैल को AAP पार्टी की अतिशी ने कहा कि उन्हें बीजेपी में शामिल होने का ऑफर मिला है।

    अतिशी ने कहा-

    अतिशी ने बीजेपी पर यह भी आरोप लगाए हैं कि BJP लगातार AAP के नेताओं पर उनकी पार्टी में शामिल होने के लिए दबाव डाल रही है। अतिशी ने BJP पर आरोप लगाया है कि वह उन्हें धमकी दे रही है या तो बीजेपी में शामिल हो जाओ या फिर जेल जाओ। मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के ज़रिए अतिशी ने कहा कि "मेरे एक करीबी व्यक्ति के माध्यम से यह बाताया गया कि BJP मुझे अपनी पार्टी में शामिल होने का ऑफर दे रही है। इसके साथ ही उन्होंने मुझे कहा है कि या तो में BJP में शामिल होकर अपना पॉलिटिकल करियर बचा लूं या फिर ईडी के द्वारा मुझे एक महीने में गिरफ्तार कर लिया जाएगा।"

    आम आदमी पार्टी के चार और नेता गिरफ्तार

    इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी आने वाले लोकसभा चुनावों से पहले AAP को पूरी तरह से तोड़ना चाहती है। उन्होंने आगे कहा कि इन दो महीनों में बीजेपी ईडी के द्वारा आम आदमी पार्टी के चार और नेताओं को गिरफ्तार करेगी। जिनमें अतीशी खुद, राघव चड्डा, सौरभ भारद्वाज और दुर्गेस पाठक शामिल हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी को लगता था कि वह AAP के चार लीडर को जेल में डाल देगी तो आम आदमी पार्टी टूट जाएगी, लेकिन रविवार को रामलीला मैदान में हुई रैली के बाद वह डर गए हैं।

    ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: क्या BJP कर पाएगी 400 पार? या 272 सीटें भी हैं मुश्किल, जानें ग्राउंड रिपोर्ट

    हम हार नहीं मानेंगे-

    अब वह बाकी बचे चार बड़े नेताओं को भी जेल में डाल देगी। इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी को जवाब देते हुए कहा कि हम डरने वाले नहीं है जब तक AAP के एक-एक कार्यकर्ता के में सांस रहेगी तब तक हम लड़ेंगे, हम हार नहीं मानेंगे। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी ने मुझे मेरे करिबी के माध्यम से यह बताया है कि अगर में बीजेपी में शामिल नही हुई तो कुछ दिनों बाद मेरे घर और मेरे रिश्तेदारों करिबीयों के गर पर रेड होगी। उसके बाद समन भेजा जाएगा और कुछ समय बाद गिरफ्तार किया जाएगा।

    ये भी पढ़ें- Indian Railway: भारत में हैं कितने रेलवे स्टेश? और कब हुई इसकी शुरुआत, जानें सब