Haryana BJP: हाल ही में खबर सामने आ रही है कि भाजपा ने हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग को पत्र लिखा है। जिसमें 1 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख को स्थगित करने की मांग की गई है। पार्टी का कहना है कि उस दिन मतदान करने से मतदान प्रतिशत कम हो सकता है। बीजेपी ने यह अनुरोध किया है कि विधानसभा चुनाव की तारीख को स्थगित कर दिया जाए। वहीं भाजपा के इस अनुरोध पर कांग्रेस ने निशान साधते हुए कहा है कि भगवा पार्टी ने अपनी हार को स्वीकार कर लिया है। हरियाणा बीजेपी प्रमुख मोहनलाल ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है, जिसमें यह अनुरोध किया गया है कि 1 अक्टूबर से पहले और बाद के सप्ताह में लोग छुट्टी पर चले जाते हैं और इससे मतदान प्रतिशत पर असर पड़ सकता है।
Haryana BJP ने क्या दिया तर्क?
उन्होंने चुनाव आयोग से 1 अक्टूबर से पहले और बाद की छुट्टियों की संख्या को देखते हुए, नई तारीख तय करने के लिए कहा है। वहीं भाजपा के राज्य चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्य वरिंदर गर्ग का कहना है कि हमने तर्क दिया है, कि 1 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव की तारीख से पहले वीकेंड की छुट्टी है और उसके बाद भी छुट्टियां हैं। इन छुट्टियों की वजह से मतदान प्रतिशत पर असर पड़ सकता है।
छुट्टियो का समय-
क्योंकि लोग लंबे समय तक छुट्टी पर जा सकते हैं और उसके बाद भी छुट्टियां आती है। उन्होंने कहा है कि शनिवार 28 सितंबर को कई लोगों छुट्टी पर हैं। जबकि रविवार को भी छुट्टी है, 1 अक्टूबर को राज्य में चुनाव की छुट्टी है, जिसके बाद 2 अक्टूबर को गांधी जयंती है और 3 अक्टूबर को महाराजा अग्रसेन जयंती की वजह से भी छुट्टी है।
निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल-
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने पुष्टि की है, कि चुनाव आयोग को शुक्रवार को ईमेल के जरिए बड़ौली का एक लैटर मिला है। उन्होंने पीटीआई को बताया कि हमें राज्य भाजपा से पत्र मिला है और हमने इसे चुनाव आयोग को भी भेज दिया है। चुनाव आयोग ने 16 अगस्त को घोषणा की थी, कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव 1 अक्टूबर को किया जाएगा।
हरियाणा बीजेपी ने चुनाव आयोग को चुनाव टालने के लिए पत्र लिखा है, जो यह दर्शाता है कि बीजेपी चुनाव से किस कदर घबराई हुई है। अपनी हार सामने देख सत्ताधारी पार्टी द्वारा बचकाने तर्क दिये जा रहे हैं। क्योंकि उसके पास न कोई मुद्दा है, न जनता को बताने लायक कोई काम या उपलब्धि और न ही… pic.twitter.com/f5D83iOehp
— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) August 24, 2024
ये भी पढ़ें- Best Street Foods of Delhi: दिल्ली के फेमस स्ट्रीट फूड नहीं खाया तो स्वर्ग..
सत्ता छीनने की कोशिश-
जिसके नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे भाजपा लगातार तीसरी बार सत्ता में आने की उम्मीद कर रही है। वहीं कांग्रेस सत्ता रूडी पार्टी से सत्ता छीनने की कोशिश कर रही है। इस बार हरियाणा में विधानसभा चुनाव 90 सीटों पर है, जिसका कार्यकाल 3 नवंबर को खत्म हो रहा है। अब देखना यह है कि क्या चुनाव आयोग इस तारिख को बदलेगा या नहीं। अगर तारिख को बदला जाएगा, तो नई तारिख क्या होगी।
ये भी पढ़ें- राहुल गांधी ने क्यों कहा, “कार्यकर्ताओं के सम्मान की कीमत पर नहीं होगा गठबंधन”..