Ballabhgarh-Palwal Metro: सोमवार को हरियाणा सरकार ने घोषणा करते हुए कहा, कि बल्लमगढ़ से मेट्रो को जल्द ही पलवल तक बढ़ाया जाएगा। एडवाइजरी में कहा गया, की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट यानी डीपीआर पर काम शुरू किया जा चुका है और अगले 6 महीने के अंदर इसके तैयार होने की उम्मीद है। एडवाइजरी में आगे कहा गया, की रिपोर्ट में मेट्रो रूट का विवरण होगा। रिपोर्ट में आई गर्डर और खंभों की संख्या समेत कई अन्य चीज़ भी शामिल की जाएगी। रिपोर्ट से पता चलता है, कि पलवल मेट्रो को कुंडली, मानेसर, पलवल एक्सप्रेसवे और हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर से जोड़ने की उम्मीद है।
बनाए जाएंगे 10 मेट्रो स्टेशन (Ballabhgarh-Palwal Metro)-
स्थानीय लोगों की बहुत सालों से जाारी कड़ी मांगों के बाद सरकार ने यह अहम फैसला लिया है। इस परियोजना की कुल लंबाई 24 किलोमीटर होने की उम्मीद है। जिसमें 10 मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे। बल्लभगढ़ के बाद पहला स्टेशन सेक्टर 58/59 होगा, उसके बाद सीकरी, पृथला, सॉफ्टा, बाघोला और परवल जैसे स्टेशन शामिल होंगे। मेट्रो विस्तार से क्षेत्र में औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।
180 करोड़ रुपए का निवेश-
वहीं एलिवेटेड निर्माण की कुल लागत 4,320 करोड़ रुपए तक बताई जा रही है। जिसमें प्रति किलोमीटर 180 करोड़ रुपए का निवेश होगा। जल्द ही इस परियोजना से संबंधित रिपोर्ट तैयार होने की उम्मीद है। बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक मूलचंद शर्मा का कहना है, कि अगले साल निर्माण कार्य की भी शुरुआत होने की उम्मीद है। इससे पहले अगस्त 2022 में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एक भाषण के दौरान मेट्रो के विस्तार की घोषणा की थी।
ये भी पढ़ें- RBI ने क्यों लगाई 5 रुपए के इन सिक्कों पर रोक? यहां जानें कारण
क्षेत्र का दौरा-
जिसके बाद अधिकारियों ने इस पर काम शुरू कर दिया है और निरीक्षण के लिए पलवल और बल्लभगढ़ के पास के क्षेत्र का दौरा भी किया जा रहा है। अधिकारियों ने मेट्रो के विस्तार में आने वाली बाधाओं के बारे में रिपोर्ट तैयार की और उससे निपटने की रणनीति पर भी चर्चा की है। इस परियोजना से बल्लभगढ़ में रोजाना सफर करने वाले हजारों दैनिक यात्रियों को राहत मिलेने की संभावना है। यात्री सार्वजनिक परिवहन पर निर्भर हैं और समय बचाने के लिए मेट्रो की मांग कर रहे हैं। इस मेट्रो के विस्तार से लोगों को आवाजाही में काफी आसानी होगी और लोगों का सफर आसान हो जाएगा।
ये भी पढ़ें- AAP और BJP में छिड़ा पोस्टर वॉर, पुष्पा स्टाइल में कर रहे एक दूसरे पर हमाला