Mathura Train Accident: मंगलवार-बुधवार की रात उत्तर प्रदेश के मथुरा रेलवे स्टेशन पर एक अजीब हादसा हुआ। EMU ट्रेन पटरी से उतरकर सीधे प्लेटफार्म पर चढ़ गई। इसकी तस्वीर आने के बाद हर कोई हैरान हो रहा है। आखिर ऐसा कैसे हो सकता है। गनीमत यह रही कि किसी की जान नहीं गई, क्योंकि सभी यात्री ट्रेन से पहले ही उतर चुके थे, कहा जा रहा है कि यह ट्रेन शकूर बस्ती से आ रही थी।
रेलगाड़ियां प्रभावित-
मथुरा रेलवे स्टेशन के डायरेक्टर का कहना है कि सभी यात्री हादसे से पहले ही ट्रेन से उतर चुके थे। इसीलिए किसी भी यात्रा को नुकसान नहीं हुआ उन्होंने आगे कहा कि यह ट्रेन रात 10:49 बजे पर आई थी और अचानक से ही प्लेटफार्म पर चढ़ गई। हम इसकी जांच कर रहे हैं कि आखिर यह हादसा कैसे हुआ हादसा के बाद ट्रैक पर आने वाली कुछ रेलगाड़ियां प्रभावित हुई है।
ये भी पढ़ें- Moradabad में पाकिस्तानी लड़की को पुलिस स्टेशन ले गया शख्स, फिर…
प्लेटफार्म चढ़ने के बाद ट्रेन रुक गई-
सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि प्लेटफार्म खत्म होने की जगह पर जहां ट्रैक खत्म होता है, वहां से ट्रेन ही प्लेटफार्म पर चढ़ गई। गनीमत रही की ट्रेन का कोच प्लेटफार्म चढ़ने के बाद ट्रेन रुक गई। हालांकि ट्रेन के प्लेटफार्म पर चढ़ने की वजह से इंजन वाले कोच के पहिए और बाकी पार्ट्स बुरी तरह से टूट गए हैं और प्लेटफार्म भी क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रेन को प्लेटफार्म से हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। ट्रेन को हटाए जाने के बाद ही ट्रैक और प्लेटफार्म की रिपेयरिंग का काम शुरू कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें- Ayodhya Ram Mandir: इस दिन होगा राम मंदिर का प्रतिष्ठान समारोह