Kumbh Mela Helicopter Service: प्रयागराज के महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। अब लंबी पैदल दूरी तय किए बिना हेलीकॉप्टर से सीधे त्रिवेणी संगम पहुंचकर पवित्र स्नान किया जा सकता है। उत्तर प्रदेश इको-टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड और फ्लाई ओला ने मिलकर यह अनूठी सेवा शुरू की है।
Kumbh Mela Helicopter Service यात्रा का विवरण और सुविधाएं-
इंडिया टूडे की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रद्धालुओं को प्रयागराज एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर बोट क्लब के पास स्थित हेलीपैड तक ले जाएगा। वहां से नाव द्वारा उन्हें सीधे संगम तक पहुंचाया जाएगा, जहां वे पवित्र स्नान कर सकेंगे। स्नान के बाद उसी नाव से हेलीपैड तक वापस आएंगे, और फिर हेलीकॉप्टर से एयरपोर्ट लौट जाएंगे।
Kumbh Mela Helicopter Service किराया और पैकेज-
इस पूरे पैकेज की कीमत प्रति व्यक्ति 35,000 रुपये रखी गई है। यह सेवा विशेष रूप से बुजुर्गों और दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए वरदान साबित हो रही है, जो लंबी दूरी तक चल नहीं सकते। जो लोग पूरा पैकेज नहीं ले सकते, उनके लिए 1,200 रुपये में जॉय राइड का विकल्प भी उपलब्ध है।
यात्रियों के अनुभव-
आज तक से बात करते हुए एक बुजुर्ग दंपति ने बताया कि उनके लिए लंबी दूरी तय करना मुश्किल था, इसलिए उनके बच्चों ने हेलीकॉप्टर की बुकिंग कराई। अन्य श्रद्धालुओं का कहना था कि अगर कोई खर्च कर सकता है, तो अब बिना पैदल चले कुंभ में स्नान संभव है।
कंपनी का दृष्टिकोण-
फ्लाई ओला ग्रुप के सीईओ आर.एस. सहगल ने बताया कि हेलीकॉप्टर सेवाएं लगातार चल रही हैं। उन्होंने कहा, "बिना होटल बुकिंग के श्रद्धालु 4-5 घंटों में अपनी यात्रा पूरी कर सकते हैं। एक बार बुकिंग होने के बाद, एयरपोर्ट से संगम स्नान और वापसी तक की पूरी यात्रा की जिम्मेदारी हमारी है।"
ये भी पढ़ें- Mahakumbh Mela Fire: शंकराचार्य मार्ग पर भीषण आग से मचा हड़कंप, जानें पूरा मामला
महाकुंभ 2025 की विशेषताएं-
13 जनवरी से शुरू हुआ 45 दिवसीय महाकुंभ 2025, जो 144 वर्षों में एक बार आयोजित होता है, 26 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान लगभग 45 करोड़ श्रद्धालुओं के त्रिवेणी संगम पहुंचने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल से बांग्ला तक! क्यों बदलना चाहती हैं ममता दीदी अपने राज्य का नाम?