JEE Main 2026 Session 1: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने एक बार फिर JEE Main 2026 Session 1 के परीक्षा शेड्यूल में बदलाव किया है। इस बार बदलाव छोटा जरूर है, लेकिन लाखों छात्रों के लिए यह बेहद अहम है। पहले यह परीक्षा 23 जनवरी से 30 जनवरी 2026 तक आयोजित होनी थी, लेकिन अब NTA की नई अधिसूचना के अनुसार परीक्षा 29 जनवरी को ही समाप्त हो जाएगी। यानी परीक्षा विंडो को एक दिन छोटा कर दिया गया है।
इस बदलाव के साथ ही पश्चिम बंगाल के छात्रों के लिए एक खास फैसला लिया गया है, जिसने वहां के अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी है। दरअसल, राज्य में 23 जनवरी को सरस्वती पूजा मनाई जाती है, जिसे देखते हुए कई छात्रों और अभिभावकों ने परीक्षा टालने की मांग की थी।
सरस्वती पूजा के कारण बदली परीक्षा तिथि-
NTA ने साफ किया है, कि पश्चिम बंगाल में 23 जनवरी को जिन छात्रों की परीक्षा निर्धारित थी, उनकी परीक्षा उस दिन नहीं होगी। एजेंसी ने कहा कि राज्य से कई रिप्रेज़ेंटेशन मिलने के बाद यह निर्णय लिया गया। अब इन सभी एलिजिबल केंडिडेट्स को Session 1 के पहले से घोषित एग्ज़ाम डेट्स में से किसी एक दिन नई परीक्षा तिथि दी जाएगी।
आधिकारिक बयान में NTA ने यह भी स्पष्ट किया, कि छात्रों को घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि उनकी परीक्षा उसी सेशन के भीतर आयोजित की जाएगी और सिलेबस या पैटर्न में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह फैसला छात्रों की धार्मिक भावनाओं और प्रैक्टिकल डिफिकल्टीज़ को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
एग्जाम सिटी स्लिप जारी, एडमिट कार्ड का इंतजार-
NTA पहले ही JEE Main 2026 की एग्ज़ाम-सिटी इंटीमेश़न स्लीप जारी कर चुकी है। उम्मीदवार अपने एपलिकेशन नम्बर और पासवर्ड या डेट ऑफ बर्थ के जरिए लॉगिन कर यह स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं। इससे छात्रों को यह पता चल जाएगा, कि उनकी परीक्षा किस शहर में होगी, जिससे वे पहले से ट्रैवल और स्टे की प्लानिंग कर सकें।
अब सभी की नजरें एडमिट कार्ड पर टिकी हैं। सूचना बुलेटिन के अनुसार, JEE Main 2026 Session 1 का एडमिट कार्ड परीक्षा से तीन से चार दिन पहले जारी किया जाएगा। ऐसे में उम्मीद की जा रही है, कि हॉल टिकट करीब 17 जनवरी तक आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हो सकता है।
एडमिट कार्ड में क्या-क्या होगा जरूरी-
JEE Main 2026 का एडमिट कार्ड सिर्फ एक एंट्री पास नहीं है, बल्कि इसमें छात्र से जुड़ी कई अहम जानकारियां होती हैं। इसमें कैंडिडेट का नाम, जेंडर, डेट ऑफ बर्थ , पिता का नाम, एप्लिकेशन और रोल नम्बर, फोटोग्राफ और सिग्नेचर, चुना गया पेपर, एग्ज़ाम सेंट का पूरा पता, सिटी कोड, एग्ज़ाम डेट और शिफ्ट, कैटिगरी या PwD स्टेटस जैसी जानकारी शामिल होंगी। अगर किसी छात्र को स्क्राइब की जरूरत है, तो उसकी जानकारी भी इसी में दर्ज होगी।
परीक्षा वाले दिन छात्रों को एडमिट कार्ड की फोटो-कॉपी के बिना एंट्री नहीं मिलेगी, इसलिए समय रहते इसे डाउनलोड करना बेहद जरूरी है।
ये भी पढ़ें- Delhi-NCR के स्कूलों में कल से खत्म हो रही हैं छुट्टियां, या कड़ाके की ठंड में फिर बढ़ेगा विंटर वेकेशन?
छात्रों के लिए जरूरी सलाह-
NTA ने छात्रों को सलाह दी है, कि वे jeemain.nta.nic.in वेबसाइट को रैगुलर चैक करते रहें, जिससे किसी भी नए अपडेट या बदलाव की जानकारी तुरंत मिल सके। exam शैड्यूल में हुए इस बदलाव से साफ है, कि एजेंसी छात्रों की समस्याओं को सिरियसली ले रही है, लेकिन साथ ही कैंडिडेट्स की जिम्मेदारी भी बनती है, कि वह ऑफिशियन नोटिस पर नजर रखें और किसी अफवाह पर भरोसा न करें।
ये भी पढ़ें- RBI Recruitment 2026: रिजर्व बैंक में ऑफिस अटेंडेंट बनने का मौका, आज करें आवेदन और जानें एग्जाम पैटर्न



