Air Force: हमारे देश के बहुत से युवाओं का सपना होता है सेना में भर्ती होना, लेकिन कई स्टूडेंट्स को पता ही नहीं होता कि वह सेना में भर्ती कैसे हो। ऐसे में हम आपकी मदद के लिए आज आपको बताएंगे कि 12वीं के बाद आप एयरफोर्स में नौकरी कैसे पा सकते हैं। इसके लिए कितनी एज होनी चाहिए और कैसे इसका सिलेक्शन होता है आइए जानते हैं।
नेशनल डिफेंस एकेडमी परीक्षा-
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्टूडेंट सीधे 12वीं के बाद एयर फोर्स जॉइन कर सकते हैं, इसके लिए उन्हें एनडीए यानी नेशनल डिफेंस एकेडमी परीक्षा में शामिल होना होगा। इस परीक्षा का आयोजन UPSC की ओर से हर साल किया जाता है।
स्टूडेंट्स की एज-
केमिस्ट्री, मैथ्स, फिजिक्स के साथ 12वीं पास करने वाले छात्र इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं, वहीं स्टूडेंट्स की एज 16 साल से लेकर 19 साल के बीच होनी चाहिए, एनडीए परीक्षा का फॉर्म हर साल निकाला जाता है। निर्धारित योग्यता रखने वाले सभी स्टूडेंट्स नोटिफिकेशन जारी होने के बाद UPSC की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
लिखित परीक्षा और एसएसबी इंटरव्यू-
एनडीए UPSC परीक्षा के अंतर्गत उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और एसएसबी इंटरव्यू के माध्यम से किया जाता है। परीक्षा क्लियर करने वाले सभी छात्रों को एसएसबी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है।
मैथ्स और जनरल एबिलिटी का टेस्ट-
लिखित परीक्षा में दो पेपर लिए जाते हैं, जिसमें मैथ्स और जनरल एबिलिटी का टेस्ट किया जाता है। मैथ सेक्शन में 300 और जनरल एबिलिटी टेस्ट में 600 अंक के प्रश्न पूछे जाते हैं, जनरल एबिलिटी टेस्ट में केमिस्ट्री, फिजिक्स, जनरल साइंस, हिस्ट्री, करंट इवेंट्स और ज्योग्राफी से प्रश्न पूछे जाते हैं।
ये भी पढ़ें- SSC CPO Exam-2: फाइनल आंसर की हुई जारी, इस तरह करें चेक
कंप्यूटराइज्ड पायलट सुरक्षा सिस्टम-
एसएसबी के इंटरव्यू की प्रक्रिया दो चरणों में 5 दिन तक आयोजित की जाती है, जिसमें कई राउंड के टेस्ट होते हैं। पूरा इंटरव्यू प्रोसेस 900 अंकों का होता है, इसके साथ ही सभी उम्मीदवारों को एयर फोर्स जॉइन करने के लिए कंप्यूटराइज्ड पायलट सुरक्षा सिस्टम भी पास करना होता है।
ये भी पढ़ें- 10th Pass Govt. Job: 10वीं के बाद केंद्रीय मंत्रालय कैसे पा सकते है नौकरी