Zoya Begum Khan
    Photo Source - X

    Zoya Begum Khan: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गुरुवार को एक बड़ी कामयाबी हासिल की। पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रही दिल्ली की 'लेडी डॉन' जोया बेगम खान को गिरफ्तार कर लिया। जोया कुख्यात गैंगस्टर हाशिम बाबा की तीसरी पत्नी है, जिसे करीब एक करोड़ रुपये की कीमत की 270 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा गया।

    Zoya Begum Khan गिरफ्तारी की कहानी-

    स्पेशल सेल के एसीपी संजय दत्त और इंस्पेक्टर संदीप दबास की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके से जोया को ड्रग्स सप्लाई करते हुए रंगे हाथों पकड़ा। पुलिस लंबे समय से जोया की गतिविधियों पर नजर रख रही थी, लेकिन सबूतों की कमी के चलते वह पकड़ से दूर थी।

    Zoya Begum Khan अपराध की विरासत-

    जोया की कहानी अपराध की दुनिया में एक महत्वपूर्ण मोड़ है। हाशिम बाबा से शादी से पहले भी उसकी एक शादी हो चुकी थी। 2017 में हाशिम बाबा से शादी के बाद, उसने धीरे-धीरे गैंग के कामकाज को समझा। पिछले साल जब हाशिम बाबा को साउथ दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में जिम मालिक नादिर शाह की हत्या के मामले में तिहाड़ जेल भेजा गया, तब जोया ने पूरे गैंग का कंट्रोल संभाल लिया।

    शाही ठाठ और अपराधिक गतिविधियां-

    डाउड इब्राहिम की बहन हसीना पारकर की तरह, जोया ने भी अपराध की दुनिया में अपनी पहचान बनाई। हाई-प्रोफाइल पार्टियों में शिरकत करने और महंगे ब्रांड्स का शौक रखने वाली जोया सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव थी। वह नियमित रूप से तिहाड़ जेल में हाशिम बाबा से मिलने जाती थी, जहां उसे गैंग के ऑपरेशन्स और कोडेड लैंग्वेज की ट्रेनिंग दी गई।

    अपराधिक नेटवर्क का विस्तार-

    जांच में पता चला है कि जोया मुजफ्फरनगर से ड्रग्स मंगवाकर दिल्ली में सप्लाई करती थी। स्पेशल सेल को शक है कि उसने नादिर शाह हत्याकांड में शूटरों को शरण भी दी थी। जोया का परिवार भी अपराध से जुड़ा रहा है। उसकी मां को 2024 में सेक्स ट्रैफिकिंग के मामले में जेल हुई थी, जो अभी हाल ही में जमानत पर बाहर आई हैं। उसके पिता का भी ड्रग्स सप्लाई नेटवर्क से कनेक्शन था।

    गैंगस्टर कनेक्शन्स-

    जोया उत्तर-पूर्वी दिल्ली के उस्मानपुर में अपना अड्डा जमाए हुए थी, जहां हमेशा 4-5 हथियारबंद गुर्गे उसकी सुरक्षा में तैनात रहते थे। सूत्रों के मुताबिक उसके कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से भी संबंध थे। 2021 में जेल में रहते हुए हाशिम बाबा और बिश्नोई के बीच संपर्क बना, और दोनों अवैध फोन लाइनों और वीडियो कॉल के जरिए क्रिमिनल एक्टिविटीज को अंजाम देते रहे।

    ये भी पढ़ें- बाराबंकी में आसमान से गिरा विशाल पक्षी, पहचान जान वन विभाग के उड़े होश

    इस गिरफ्तारी के साथ दिल्ली पुलिस ने न सिर्फ एक बड़े ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ किया है, बल्कि एक ऐसी महिला अपराधी को भी काबू किया है जो अपराध की दुनिया में अपनी पहचान बनाने में कामयाब रही। पुलिस अब जोया से जुड़े अन्य मामलों की भी जांच कर रही है।

    ये भी पढ़ें- Delhi-Mumbai Expressway के लिए 2 साल और करना होगा इंतज़ार, जानिए क्यों टला प्रोजेक्ट