Maruti Suzuki Invicto: दिसंबर 2024 में टोयोटा इनोवा हाई क्रॉस की बैच इंजीनियर मारुति सुजुकी इनविक्टो पर 2.65 लाख रुपए तक की छूट मिल रही है। यह छूट स्क्रैप अमाउंट और मारुति सुजुकी स्मार्ट फाइनेंस ऑफर्स में है। मारुति सुजुकी इनविक्टो की बात की जाए, तो इसमें एक इंटेलिजेंस इलेक्ट्रिक हाइब्रिड सिस्टम है, जिसमें 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन है, जो CVT से जुड़ा हुआ है। वहीं कल सिस्टम पावर को 184hp पर रेट किया गया है। इंजन पावर की बात की जाए, तो इंजन पावर 150hp और मोटर पावर 112hp है। इंजन188nmऔर मोटर 206nm का टार्क जनरेट करता है। इसमें चार ड्राइव मोड EV, नॉर्मल, इको और पावर है।
दो वेरिएंट में मौजूद (Maruti Suzuki Invicto)-
वहीं वेरिएंट की बात की जाए, तो इनविक्टो दो वेरिएंट अल्फा प्लस और ज़ेटा प्लस में मौजूद है। जिसमें इनविक्टो स्ट्रांग हाइब्रिड ज़ेटा प्लस 7 सीटर की कीमत 25.21 लाख रुपए, इनविक्टो स्ट्रांग हाइब्रिड अल्फा प्लस 7 सीटर की कीमत 28.92 लाख और इनविक्टो स्ट्रांग हाइब्रिड ज़ेटा प्लस 8 सीटर की कीमत 25.26 लाख रुपए रखी गई है। टॉप अल्फा प्लस वेरिएंट पर खरीदारों को 1.15 लाख रुपए तक का स्क्रैपेज बोनस और 1.50 लाख रुपए का स्पेशल MSSF ऑफर मिलेगा, जो कुल मिलाकर 2.65 लाख रुपए का होगा।
ऑफर-
जे़टा प्लस वेरिएंट पर 1.65 लाख रुपए तक के ऑफर हैं, जिनमें 1.15 लाख रुपए स्क्रैपेज बोनस और 50,000 रुपए का स्पेशल MSSF ऑफर शामिल है। इनविक्टो के प्रोफाइल की बात की जाए, तो यह इनोवा हाई क्रॉस के जैसी ही है, वहीं अंतर की बात की जाए, तो उसमें ग्रिल, एलॉय व्हील और फ्रंट बंपर शामिल है। इनविक्टो की ग्रिल में डुअल क्रोम स्लैट्स है। इस एमपीवी में एलईडी, डीआरएलएस के साथ ट्विन एलईडी हैडलैंप्स, नए डिजाइन किए गए 17 इंच के प्रीज़न कट एलॉय व्हील्स और एलईडी टेललैंप्स शामिल है। केबिन के अंदर शैंपेन गोल्ड एक्सेंट और सॉफ्ट टच लैदरेट के साथ एक ब्लैक लेआउट दिया गया है।
ये भी पढ़ें- Jeep Compass और Meridian पर मिल रहा ज़बरदस्त डिस्काउंट, 4.95 लाख रुपए…
फीचर्स-
वहीं इसमें 10.1 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, मेमोरी फंक्शन के साथ आठ-तरफा पावर ड्राइवर सीट, वेंटीलेटिड फ्रंट सीटें और पैनोरमिक सनरूफ के साथ कई फीचर्स शामिल हैं। इनविक्टो में सुजुकी कनेक्ट टेकनीक के साथ 50 से ज्यादा कनेक्टिंग फीचर है। इसमें एलेक्सा कनेक्टिविटी का इस्तेमाल करके 30 से ज्यादा फीचर को ऑपरेट किया जा सकता है। सुरक्षा सुविधाओं की बात की जाएं, तो इनविक्टो में 6 एयरबैग, फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक, हिल हॉल्ड एसिस्ट के साथ स्टेबिलिटी कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और ISOFix चाइल्ड सीट एंकरेज मौजूद है।
ये भी पढ़ें- Mahindra ने नए लोगो के साथ लॉन्च की अपनी नई XEV9e और BE 6s, जबरदस्त फीचर्स के साथ जानें कीमत