Dangerous Animals: दोस्तों हमें मूवीस और सीरीज में तरह-तरह के डेंजरस मॉन्स्टर एनिमल्स दिखाए जाते हैं, लेकिन क्या यह एनिमल्स रियलिटी में भी एक्ज़िस्ट करते हैं। तो जी हां बिल्कुल करते हैं और आज की इस वीडियो में आपको कुछ पॉपुलर मूवीस में फीचर होने वाले फेमस एनिमल्स की रियल लाइफ वर्जन बताने जा रहा हैं, तो वीडियो पूरी देखना।
नंबर- 1 क्रेकन (Dangerous Animals)-
नंबर फाइव Kraken दोस्तों यह एनिमल फेमस मूवी पायरेट्स ऑफ द् कैरेबियन में दिखाया गया था और कई कॉमिक्स एंड मूवीस में इसे फीचर किया जा चुका है। वेल मूवीज़ में क्रेकन को बहुत ही बड़ा और खतरनाक दिखाया गया है। वह भी शार्प टीथ के साथ। असल में ड्रैगन जैसा यह एनिमल असल ज़िंदगी में भी एग्ज़िस्ट करता है और यह रियल लाइफ में भी उतना ही बड़ा है, जितना इसे मूवीज़ में दिखाया गया है। स्क्विड की सबसे बड़ी स्पीसीज़ जाइंट स्क्विड बिल्कुल Kraken के जैसी नज़र आती है।
लेकिन इसके दांत नहीं होते हैं और यह मूवीज़ के क्रेकन के मुकाबले काफी सरीफ भी होते हैं। दोस्तों स्क्वीड और ऑकटोपस दोनो अलग-अलग जीव हैं। स्क्वीड्स की स्पीसीज़ का साइस टाइम के साथ-साथ बढ़ते रहता है। वेल जाइं ट्स्क्वीड की लंबाई 39 से 43 फीट तक होती है। यह साइज़ फ्री हिस्टॉरिक डेंजरेस एनिमल मुसासॉरिस जितना है। दोस्तों हमारे अर्थ का ऑशियन सिर्फ 5 परसेंट ही एक्प्लोर हुआ है। इसलिए ऐसा मामान जाता है कि समुद्र की गहराई में और भी ज्यादा बड़े और डेंजरेस जाइंट एनिमल्स रहते हैं।
नंबर 4 किंग-कॉन्ग (Dangerous Animals)-
दोस्तों किंग कॉन्ग बहुत ही फेमस फिक्शनल क्रिएचर है, जिस पर बहुत सी मूवीस बनाई जा चुकी है। उन्हीं मूवीज में से एक में एक जाइंट एप दिखाया गया है। जो इस दुनिया में स्कल आइलैंड में रहना पसंद करता है। वेल प्रीहिस्टोर्क एनिमल Gigantopithecus को किंग कॉन्ग से कंपेयर किया जा सकता है। क्योंकि इसका साइज़ 9 से 10 फीट का हुआ करता था। Gigantopithecus एक शरीफ एनिमल हुआ करते थे और अब तक की प्राइमेट्स की सबसे बड़ी नस्ल है। वैसे प्राइमेट ग्रुप ऑफ एनिमल्स को कहते हैं। जिसमें हम ह्युमन्स भी शामिल हैं।
Gigantopithecus मॉर्डन डे चाइना, इंडिया और वियतनाम के अलग-अलग इलाकों में रह करते थे। जहां किंग-कॉन्ग को बड़े-बड़े एनिमल्स से लड़ते हुए मूवीज़ में दिखाया गया है। वहीं Gigantopithecus हर्बी वॉरेस हुआ करते थे। यह इस दुनिया से आज से एक लाख साल पहले एक्सटेंड हो गए थे और इनकी एक्सटेंशन भी बहुत बड़ी मिस्ट्री है। क्योंकि यह अभी तक अननोन है। कुछ लोगों का मानना है Gigantopithecus आज भी ज़िंदा हैं और बहुत सी जगहों पर देखे भी गए हैं, जो अब बिग फुट के नाम से जाने जाते हैं।
नंबर 3 Megalodon (Dangerous Animals)-
दोस्तों इस एनिमल को आपने द् मैग मूवी ज़रुर देखा होगा। इस मूवी में Megalodon नाम के एक बहुत ही खतरनाक मॉन्सटर शार्क को दिखाया गया है। वेल यह शार्क रियल प्रीडिस्टोरिक एनिमल है, जो आजकल के पैसिफिक और अटलांटिक ऑशियन में राज किया करती थीं। जितना इस सार्क को मूवीज़ में डेंजरेस दिखाया गया है यह रियल लाइफ में भी उतनी ही डेंजरेस हैं, जो वेल्स का शिकार किया करती थीं। इनका साइज़ 52 से 60 फीट का हुआ करता था, जो समुद्र में मिले इनके टीथ से पता चला है।
आम तौर पर समंदर में रहने वाले जानवरों के बॉन्स पानी में आसानी से डिसॉल्व हो जाते हैं और इसी वजह से इसके फॉसिल रिकॉर्ड्स बहुत ही कम मिले हैं। कई एस्टिमेट्स का साइज़ तो 100 फीट तक होता है। जो लार्जेस्ट सी क्रिएचर ब्लू वेल के जितना है, जो आज भी ज़िंदा है और यह साइज़ मूवी वाली Megalodon से भी बहुत ज़्यादा बड़ा है। दोस्तो Megalodon शार्क आज से 2.6 मिलियन साल पहले एक्सटेंड हो गई थीं। इनका एक्सटेंड हो जाना बी एक बहुत बड़ी मिस्ट्री है, जो आज तक पता नहीं चली।
नंबर 2 Godzilla-
दोस्तों गॉडज़िला जैपनिज़ फिक्शनल मॉन्सटर है, जिस पर 38 मूवीज़ बनाई जा चुकी हैं। इन्हीं मूवीज़ में से एक में जॉइंट रेप्टाइल दिखाया गया है, जो न्यूक्लियर बॉम्ब की टेस्टिंग के दौरान जाग जाता है और म्यूटन एट भी हो जाता है, वह भी एटॉमििक पावर्स के साथ। बरहाल बिल्कुल गॉडज़िला जोसी दिखने वाली मैरीन एक्वाना एग्जिस्ट करती है, जो सिर्फ और सिर्फ एक्वाडेर की गैला पागोस आइलैंड में पाई जाती है, दोस्तों यह गोडज़िला जैसी दिखने वाली रैप्टाइल ग्रुप ऑफ लिजार्ड एक्वाना को बिलॉन्ग करती है और अपने ग्रुप की वन एंड ओनली स्पीशीज़ है, जो पानी में तैर सकती है।
वेल फेमस साइंटिस्ट चार्ल्स डार्विन यह ऑजर्व किया, कि जिन आइलैंड में यह रहती है, वह चारों तरफ से पानी से घिरे हुए हैं। इसलिए इस लिज़ार्ड ने अपने अंदर तैरने की एबिलिटी को अडॉप्ट कर लिया। चार्ल्स डार्विन की इसी ऑजर्वेशन ने हिस्ट्री का सबसे फेमस थियोरी ऑफ इवोल्यूशन में भी काफी मदद की। वेल मैरीन इक्वाना का साइज़ गॉडज़िला जितना तो नहीं होता और इनकी डाइट भी हर्बी वॉरस जितनी होती है, जो ज्यादातर एल्गी के उपर डिपेंड होती है। दोस्तों गॉडज़िला जहां अपने मुह से अटॉमिक हीट बीम निकालता है, वहीं ये रेप्टाइल छींकते वक्त अपने नाक से नमक निकालती हैं।
ये भी पढ़ें- गहरे समुद्र के जीव क्यों होते हैं अजीब और डरावने? गहराई में जाते ही बदल जाते हैं..
नंबर वन ड्रेगन-
दोस्तों ड्रेगन्स को आपने किसी मूवी और सीरीज में जरूर देखा होगा। असल में ड्रैगेस मिथल जिकल क्रिएचर हैं, जो बहुत से एसेंट कल्चर का हिस्सा रहे है। आज से 4500 बीसी से हिस्ट्री के पन्नों में इनका अपीयरेंस होना शुरू हो गया। कहीं पर ये ड्रैगनस चार पैरों वाले बड़े स्नेक की तरह दिखाई देते हैं, तो कहीं पर विंग्स के साथ मुंह से आग निकालते हुए फन से मिथल "क्रिएचर इतना डायवर्स है, कि किसी भी सिंगल एनिमल से कंपेयर नहीं किया जा सकता। लेकिन आपके ख्याल में कभी ना कभी यह बात जरूर आई होगी, ये ड्रेगंस डायनासोर्स की तरह क्यों दिखाई देते हैं। जी हां ड्रेगंस का कांसेप्ट डायनासोर से ही आया है। क्योंकि पुराने ज़माने में भी लोगों की डायनासोर्स के फॉसिल मिला करते थे। लेकिन उस समय टेक्नोलॉजी एडवांस नहीं थी, इसलिए अलग - अलग स्पीशीज का पता लगाना नामुमकिन था।
ये भी पढ़ें- धरती पर वापस आने वाले हैं ये विलुप्त हो चुके जानवर, साइंटिस्ट कर रहे तैयारी
जिनमें से कुछ फॉसिल्स के पैर ना होने की वजह से हमें चाइनीज ड्रैगन्स दिखाई देते हैं। एंड वहीं पर विंग्स वाले ड्रैगन्स कांसेप्ट थेरो पाँट्स मतलब चार पैर वाले डायनासोर से आया है। वेल आज भी बहुत सी ऐसी लिजार्ड्स हैं, जो देखने में ड्रेगंस की तरह लगती हैं। जैसे कि बीयड्रेड ड्रैगन इसकी नेक के नीचे यूनिक तरह के स्पाइक्स बिल्कुल ड्रैगन जैसा लुक देते हैं। फलाइंग ड्रैगन लिजार्ड, जो अपना ज्यादातर टाईम एक पेड़ से दूसरे पेड़ "पर जम्प लगाने में स्पेंड करती हैं, वो भी विंग्स वाले ड्रैगन्स की तरह दिखाई देती है। रेड आइट क्रोकोडाइलस किंग, जो दुलिया की पॉपलर पैड लिजर्ड में से एक है। इनकी आइस के पास का रेड कलर बिल्कुल ड्रैगन जैसा लुक देता है। मुझे उम्मीद है आपको इस लेख से जरूर कुछ नाया जानने की मिला होगा।