Samsung Bespoke AI Refrigerator
    Photo Source - Twitter

    Samsung Bespoke AI Refrigerator: अपनी AI टेक्नोलॉजी की लाइनअप को बढ़ाते हुए, भारत में सैमसंग ने नई डबल डोर रेफ्रिजरेटर सीरीज पेश की है। यह बेस्पोक एआई डबल डोर रेफ्रिजरेटर सीरीज स्मार्ट थिंग्स एनर्जी मोड और स्मार्ट होम केयर सुविधाओं से लैस है। इसके साथ ही कन्वर्टिबल 5 इन 1 ट्विन कूलिंग प्लस तकनीक भी शामिल है। 396 लीटर की स्टोरेज क्षमता वाले रेफ्रिजरेटर मॉडल की कीमत 64,990 रुपए से शुरू होती है। सैमसंग का एआई बेस्ड डबल डोर रेफ्रिजरेटर ग्लास और स्टील फिनिशिंग के साथ बहुत से रंगों में उपलब्ध है। जिसमें एलिगेंट इनॉक्स, रिफाइंड इनॉक्स, ब्लैक ग्लास आदि कलर शामिल है।

    तीन मॉडल उपलब्ध (Samsung Bespoke AI Refrigerator)-

    इसके अलावा यह फ्रीज 3 स्टोरेज क्षमताओं 465L, 419L और 396L में उपलब्ध है। सभी मॉडल में एआई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जैसे की स्मार्ट थिंक एआई एनर्जी मोड, जो की बिजली का इस्तेमाल अनुकूलित करता है और ऊर्जा की खपत को 10% तक काम करता है। वहीं इसमें स्मार्ट थिंग होम केयर फीचर है, जो की बार-बार होने वाली समस्याओं का पता लगाने और समस्या को सुलझाने के लिए एडवाइस भी देता है। इसके साथ ही यह डिवाइस के पहले के संचालन और वर्तमान संचालन की तुलना भी करता है।

    फाइव इन वन फीचर-

    इसके साथ ही इसमें फाइव इन वन फीचर, पांच कवर्ड मोड और कन्वर्टिबल मोड दिए गए हैं, जो की सभी स्टोरेज की जरूरत को पूरा करते हैं। ट्विन कॉलिंग प्लस के साथ फ्रिज में ऑपरेटर और फैन हैं, जो की रेफ्रिजरेटर और फ्रीजर में टेम्परेचर को मैनेज करते हैं। एक्टिव फ्रेश फिल्टर प्लस, फ्रिज के अंदर की हवा को साफ और स्वच्छ बनाती है। साथ ही खाने की चीज़ों को खराब होने के जोखिम को भी कम करती है। यह 99.99% बैक्टीरिया को हटा देता है, ऐसे में जब उपयोगकर्ता फ्रीज को तेजी से ठंडा करना चाहते हैं, तो वह रेफ्रिजरेटर की पावर को भी बढ़ा सकते हैं।

    लगातार ठंडा करने की सुविधा-

    यह पानी जैसे पेय पदार्थों को जल्दी से ठंडा करने और खाने को फ्रीज़ करने में इस्तेमाल हो सकता है। डिजिटल इनवर्टर कंप्रेशर लगातार ठंडा करने की सुविधा देता है और यह 20 साल की वारंटी के साथ आता है। यह रेगुलर रेफ्रिजरेटर से थोड़ा अलग है, एआई डबल डोर रेफ्रिजरेटर में स्मार्ट लाइटिंग की भी सुविधा दी गई है, जो की धीरे-धीरे लाइट को चालू या बंद करता है।

    ये भी पढ़ें- फ्री में Youtube Video करना चाहते हैं फोन में डाउनलोड, यहां जानें 5 आसान तरीके

    स्मार्ट थिंग्स-

    इसके अलावा ग्राहक स्मार्ट थिंग्स के साथ लाइट की चमक को कंट्रोल कर सकते हैं, हल्की या तेज़ रोशनी के साथ। इसकी दिलचस्प बात यह है कि रेफ्रिजरेटर दिन के समय के मुताबिक लाइट को भी कंट्रोल करता है। यह रात होने पर खुद से नाइट लाइट मोड में स्विच हो जाता है। सैमसंग के इस बेसिक एआई रेफ्रिजरेटर की कीमत की बात की जाए, तो 396 लीटर वेरिएंट की कीमत 64,990 रुपए रखी गई है, वही 419 मॉडल की कीमत 59,990, वही 465 लीटर मॉडल की कीमत 72,990 रखी गई है।

    ये भी पढ़ें- Instagram Account हमेशा के लिए कैसे करें डिलीट, यहां जानें प्रोसेस