Hanuman
    Photo Source - Twitter

    Hanuman OTT: भारत में सुपर हीरो फिल्म हनुमान ने काफी सफलता प्राप्त की। अपने अनुमानित बजट 40 करोड रुपए के मुकाबले इसने 200 करोड रुपए की कमाई की। फिल्म जल्द ही अपने ओटीपी प्लेटफार्म डेब्यू के लिए पूरी तरह से तैयार है। यह फिल्म 12 जनवरी को सिनेमाघर में रिलीज हुई थी। फिल्म हनुमान 16 मार्च को जिओ सिनेमा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। यानी अगर आप थियेटर्स में जाकर इस मनमोहक कहानी को नहीं देख पाए हैं तो अब आप घर बैठे ही अपने मोबाइल फोन पर ही जियो सिनेमा की मदद से देख सकते हैं। इस फिल्म ने अपनी मनमोहक कहानी और प्रभावशाली दृश्य प्रभावों के लिए मशहूर दर्शकों के बीच प्रत्याशा जगाई है।

    भारत का इतिहास-

    निर्देशक प्रशांत वर्मा का हनुमान को महज पौराणिक कथा कहने से इनकार करना और उसके बजाय इसे भारत का इतिहास कहना फिल्म की कहानी में गहराई को जोड़ता है। इसके अलावा यह फिल्म मनोरंजन से भी आगे बढ़कर प्रत्येक टिकट बिक्री के पांच रुपए का योगदान अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए देती है। यह अनोखा परोपकारी दृष्टिकोण सिनेमा अनुभव और सामाजिक पहलू के बीच संबंध को बढ़ावा देता है।

    सांस्कृतिक आंदोलन का हिस्सा-

    जिससे दर्शकों को एक बड़े सांस्कृतिक आंदोलन का हिस्सा बनने का मौका मिलता है। हनुमान का प्रभाव सिर्फ इसकी कहानी तक की सीमित नहीं है। बल्कि सभी क्षेत्रों में फैला हुआ है। तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में पूरे दिन में कुल डेढ़ सौ निर्धारित होने के साथ ही फिल्म की सफलता भारतीय दर्शकों के बीच पौराणिक कथाओं की स्वाभाविक अपील को रेखांकित करती है।

    ये भी पढ़ें- Ban The Naxal Story: क्यों हो रही सोशल मीडिया पर फिल्म को बैन करने की मांग

    काल्पनिक गांव के आसपास केंद्रित-

    फिल्म की कहानी अनजान नगरी के काल्पनिक गांव के आसपास केंद्रित है। फिल्म का नायक हनुमंत भगवान हनुमान की शक्ति से संपन्न है। जिसका इस्तेमाल वह अपने लोगों का विरोध करने के लिए करता है। तेलुगू अभिनेता तेजा सज्जा ने हनुमंथु के किरदार में बेहतरीन काम किया है। फिल्म का निर्देशन प्रशांत वर्मा ने किया और इसमें अमृता अय्यर, वरलक्ष्मी सारठ कुमार ने भी अभिनय किया है।

    ये भी पढ़ें- Oppenheimer OTT पर कब और कहां देख पाएंगे? जानें यहां

    फिल्म हनुमान 16 मार्च को जिओ सिनेमा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। यानी अगर आप थियेटर्स में जाकर इस मनमोहक कहानी को नहीं देख पाए हैं तो अब आप घर बैठे ही अपने मोबाइल फोन पर ही जियो सिनेमा की मदद से देख सकते हैं।