Maha Shivratri Upay
    Photo Source - Google

    Maha Shivratri Upay: हिंदू धर्म में भगवान शिव को देवों के देव महादेव कहा जाता है और महाशिवरात्री को शिव जी के भक्तों द्वारा बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। आज यानी 8 मार्च 2024 को यह महा शिवरात्री का पर्व है। आज हम आपको महा शिवरात्री पर किए जाने वाले अचूक उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं। ये उपाय अचूक तो है ही साथ ही बहुत चमत्कारी भी है। भगवीन सिव के हर भक्त को इस उपाय के बारे में पता होना बहुत ज़रुरी है। अगर आप भी महादेव के भक्त हैं तो ये लेख और उपाय आप ही के लिए हैं।

    विधी-

    सुबह जल्दी यानि सूर्य उदय से पहले उठें, घर की साफ-सफाई करें, इसके बाद स्नान आदि करें। फिर साफ-सुथरे वस्त्र धारण करें। सूर्य देव को जल अर्पित करें, फिर मंदिर जाकर या अगर घर में ही शिवलिंग है तो घर में ही पूरे विधी-विधान, फूल-फल, बेलपत्र, जल, कच्चे दूध-दही से अभिषेक करें। नीचे शिवरात्री से जुड़े कुछ उपाय दिए गए हैं। जो आपकी किसी बड़ी इच्छा को पूरा कर सकते हैं। ऐसा कहा जाता है कि यह उपाय आपकी इच्छा सीधे भगवान शिव तक पहुंचा देते हैं।

    उपाय-

    कहा जाता है कि महादेव भक्तों से जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं लेकिन यह तो आप सभी जानते हैं कि महा शिवरात्री के दिन भक्तों कि भारी भीड़ होती है। ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि भगवान तक आपनी इच्छा पहुंच जाए और आपकी मनोकामना पुरी हो जाए तो आप यह चमत्कारी और अचूक उपाय ज़रुर करें। ज्योतिष के मुताबिक इस उपाय के लिए आपको 108 चावल के दाने अपने बाएं हाथ में लेने हैं।

    अब अपनी अनामिका उंगली और अंगूठे की मदद से एक-एक करके चावल लें और एक चावल लेकर ओम नम: शिवाय का जाप करें, अपना नाम बोलें फिर अपनी इच्छा बोलें और एक कटौरे में उस चावल को रख दें। सभी 108 चावलों के साथ आपको यही करना है।

    ये भी पढ़ें- Maha Shivratri 2024: पूजा विधी, शुभ मुहुर्त, अनुष्ठान, सब जानें यहां

    अब आप जब मदिंर शिवलिंग की पूजा करने जाएं तो उन चावलों को शिवलिंग पर अर्पित कर दें, जल चढ़ाएं, दूध से अभिषेक करें बेल पत्र, फल और फूल चढ़ाएं। आपकी मनोकामना भगवान शिव तक पहुंच जाएगी। कुछ दिनों में आपकी ये इच्छा ज़रुर पूरी हो जाएगी। आप चाहें तो शिवरात्री से एक दिन पहले भी इन चावलों को मंत्रित कर सकते हैं और अगले दिन शिवलिंग की पूजा कर सकते हैं।

    आपको यह बात ध्यान रखना बेहद ज़रुरी है कि आप जिन चावलों के दानों का इस्तेमाल करें, वह टूटे नहीं होने चाहिए। साथ ही यह तो आप भी जानते ही होंगे कि शिवलिंग पर कभी भी टूट् या फटे बेलपत्र के पत्ते नहीं चढ़ाने चाहिए। बेल पत्र हमेशा ही तीन पत्तों वाले और ताज़े होने चाहिए।

    ये भी पढ़ें- Spritual Mantra: ये 6 आध्यात्मिक मंत्र बदल देंगे आपका जीवन, सफलता..