Viral Video
    Symbolic Photo Source - Google

    Viral Video: आंध्र प्रदेश के अनंतपुर रेलवे स्टेशन पर एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। एक Swiggy डिलीवरी पार्टनर खाना डिलीवर करने के बाद चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में बुरी तरह गिर गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और डिलीवरी वर्कर्स की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठा रहा है।

    सिर्फ 1-2 मिनट के लिए रुकी थी ट्रेन-

    Instagram यूजर बिजय आनंद ने इस घटना को देखा और अपने अकाउंट पर शेयर किया। उन्होंने बताया, कि प्रशांति एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 18464) स्टेशन पर केवल 1-2 मिनट के लिए रुकी थी। जिस यात्री ने खाना ऑर्डर किया था, वो फर्स्ट AC में सफर कर रहा था, जहां कई दरवाजे हैं। जब तक डिलीवरी बॉय खाना पहुंचा पाया, ट्रेन चलने लगी थी।

    बिजय आनंद ने अपनी पोस्ट में लिखा, कि कोई भी डिलीवरी किसी इंसान की जान से ज्यादा कीमती नहीं है। यह पोस्ट 8 जनवरी 2026 को शेयर की गई थी और अब तक 13 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

    बाइक और दूसरे ऑर्डर्स की टेंशन में लिया बड़ा रिस्क-

    डिलीवरी पार्टनर की बाइक और फूड बैग स्टेशन के बाहर थी। साथ ही उसके पास दूसरे ऑर्डर्स भी पेंडिंग थे। जल्दबाजी में उसने चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश की और बुरी तरह गिर गया। यह वीडियो गिग इकोनॉमी में काम करने वाले वर्कर्स के सामने आने वाले खतरों को साफ तौर पर दिखाता है।

    सोशल मीडिया पर भड़के लोग-

    वायरल वीडियो को देखकर लोगों ने नाराजगी जताई है। एक यूजर ने कमेंट किया, कि यह गंभीर सुरक्षा मुद्दा है और कस्टमर्स को साफ तौर पर बताया जाना चाहिए, कि वह अपना खाना ट्रेन के दरवाजे या प्लेटफॉर्म से खुद लें। एक दूसरे यूजर ने लिखा, कि यह बहुत डिस्टर्बिंग है और उम्मीद है, कि वह ठीक होगा। एक तीसरे यूजर ने कहा, कि इस व्यक्ति को हुए नुकसान के लिए मुआवजा दिया जाना चाहिए।

    ये भी पढ़ें- Viral Video: गाजियाबाद के ढाबे पर रोटी में थूकता मिला रसोइया, ग्राहक ने पकड़ा रंगे हाथों

    डिलीवरी पार्टनर्स पर बढ़ता दबाव-

    यह घटना इस बात को उजागर करती है, कि डिलीवरी पार्टनर्स को टाइट डेडलाइन पूरी करने के लिए कितना दबाव झेलना पड़ता है। समय पर डिलीवर करने की मजबूरी में वे अपनी जान को खतरे में डाल देते हैं। क्या आपको लगता है, कि food delivery apps को अपने पार्टनर्स की सुरक्षा के लिए सख्त नियम बनाने चाहिए?

    ये भी पढ़ें- Viral Video: Blinkit डिलीवरी बॉय ने झूठ बोलकर रोका ज़हर का ऑर्डर, बचाई एक जान

    By sumit

    मेरा नाम सुमित है और मैं एक प्रोफेशनल राइटर और जर्नलिस्ट हूँ, जिसे लिखने का पाँच साल से ज़्यादा का अनुभव है। मैं टेक्नोलॉजी और लाइफस्टाइल टॉपिक के साथ-साथ रिसर्च पर आधारित ताज़ा खबरें भी कवर करता हूँ। मेरा मकसद पढ़ने वालों को सही और सटीक जानकारी देना है।