Delhi-NCR Weather: अगर आप दिल्ली-NCR में रहते हैं और सोच रहे हैं, कि इस हफ्ते मौसम कैसा रहेगा, तो IMD ने साफ कर दिया है, कि राष्ट्रीय राजधानी में अगले सात दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं है। हालांकि यह राहत भरी खबर लग सकती है, लेकिन असली सवाल यह है, कि क्या धूप निकलेगी या कोहरे की चादर में ही लिपटी रहेगी दिल्ली? मौसम विभाग के अनुसार, दिन के समय आसमान क्लियर रहेगा और धूप निकलेगी, लेकिन सुबह और रात के घंटों में घने कोहरे का सामना करना पड़ेगा। रविवार की सुबह जब दिल्ली-NCR घने कोहरे में लिपटी हुई थी, तो लोगों के मन में यही सवाल था, कि आखिर कब तक यह स्थिति रहेगी।
दिन में धूप, रात-सुबह कोहरा यही रहेगा पैटर्न-
IMD की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली समेत पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में अगले हफ्ते एक खास पैटर्न देखने को मिलेगा। सुबह 6 से 9 बजे तक घना कोहरा रहेगा, जो विजिबिलिटी को 50 मीटर से भी कम कर देगा। इसके बाद धीरे-धीरे जैसे ही सूरज ऊपर चढ़ेगा, कोहरा छंटना शुरू होगा और दोपहर तक आसमान साफ हो जाएगा। दिन के समय अच्छी धूप निकलेगी और तापमान भी थोड़ा बढ़ेगा। लेकिन शाम होते-होते फिर से कोहरे की हल्की परत दिखने लगेगी और रात तक घना कोहरा छा जाएगा। यह साइकिल 7 जनवरी तक जारी रहने की उम्मीद है।
पहाड़ों में बर्फबारी का इंतजार-
जहां मैदानी इलाकों में बारिश की कोई उम्मीद नहीं है, वहीं पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी के आसार हैं। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर, लाहौल और स्पीति जिलों में 6 जनवरी को हल्की बर्फबारी होने का अनुमान है। यह खबर टूरिस्ट्स के लिए खुशी की बात है, जो शिमला, मनाली और अन्य हिल स्टेशन्स पर स्नोफॉल का मजा लेने की प्लानिंग कर रहे हैं। हालांकि दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद और फरीदाबाद जैसे NCR के शहरों में पूरे हफ्ते ड्राई वेदर ही रहेगा। इसका मतलब है, कि न तो बारिश होगी और न ही ठंडी हवाओं के साथ कोई प्रीसिपिटेशन देखने को मिलेगी।
कोल्ड वेव के बीच निकलेगी धूप, लेकिन ठंड रहेगी कायम-
मौसम विभाग ने बताया, कि 4 से 7 जनवरी के बीच दिल्ली में कोल्ड वेव कंडीशन्स रहेंगी। इसका मतलब यह है, कि भले ही दिन में धूप निकले, लेकिन तापमान कम रहेगा और ठंडी हवाएं चलती रहेंगी। मिनिमम टेम्प्रेचर 4-7 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है, जबकि मैक्सिमम टेम्प्रेचर 18-20 डिग्री तक जा सकता है। धूप निकलने के बावजूद सुबह और शाम की ठंड काफी तेज महसूस होगी। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी यही स्थिति रहेगी।
ये भी पढ़ें- ट्रैफिक रुल तोड़ने पर Helmet करेगा आपकी शिकायत, कमाल का इनोवेशन हुआ वायरल
बाकी राज्यों का हाल कहां होगी बारिश?
अगर आप दिल्ली के बाहर अन्य राज्यों में रहते हैं, तो भी बारिश की ज्यादा उम्मीद नहीं है। उत्तराखंड, बिहार, पश्चिम मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी ड्राई वेदर का पूर्वानुमान है। हालांकि उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में 3-4 जनवरी को कोल्ड डे कंडीशन्स रहेंगी। ओडिशा में 6 जनवरी तक घने कोहरे की स्थिति बनी रहेगी, लेकिन वहां भी बारिश नहीं होगी। पूरे नॉर्थ इंडिया में अगले एक हफ्ते तक विंटर सीजन का यही पैटर्न जारी रहेगा, सुबह कोहरा, दिन में धूप, और बारिश से दूर। अगर आपकी कोई आउटडोर प्लानिंग है, तो बेहतर है, कि दोपहर का समय चुनें जब मौसम क्लियर रहेगा।
ये भी पढ़ें- CM Fadnavis का साफ ऐलान, महाराष्ट्र में सिर्फ मराठी Compulsory है, किसी और भाषा…



