Raigarh Woman Constable Attack: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से एक हृदय विदारक और शर्मनाक मामला सामने आया है, जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। 27 दिसंबर को तमनार ब्लॉक में कोयला खनन परियोजना के खिलाफ चल रहे, विरोध प्रदर्शन के दौरान एक महिला कांस्टेबल के साथ जो कुछ हुआ, वह किसी भी सभ्य समाज के लिए शर्म की बात है। ड्यूटी पर तैनात इस महिला सिपाही पर भीड़ ने हमला किया और उसके कपड़े फाड़ दिए।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है, कि महिला कांस्टेबल जमीन पर पड़ी हुई हाथ जोड़कर गिड़गिड़ा रही है और बार-बार रहम की भीख मांग रही है। वह रो-रोकर कह रही है, “मत फाड़ो भाई, मैं कुछ नहीं करूंगी। मैंने किसी को मारा नहीं।” लेकिन दो आरोपी उसके कपड़े खींचते रहे और एक व्यक्ति तो इस घिनौने कृत्य को वीडियो बनाकर रिकॉर्ड भी करता रहा।
दो आरोपी गिरफ्तार और लोगों की तलाश जारी-
पुलिस ने इस मामले में अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बिलासपुर रेंज के इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस संजीव शुक्ला ने बताया, कि डिजिटल एविडेंस और गिरफ्तार आरोपियों के बयान के आधार पर अन्य लोगों की पहचान की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़, हत्या का प्रयास, लूट और अन्य गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
यह घटना तब हुई, जब 14 गांवों के निवासी जिंदल पावर लिमिटेड को आवंटित गारे पेल्मा सेक्टर-I कोयला ब्लॉक के लिए हुई पब्लिक हियरिंग को रद्द करने की मांग कर रहे थे। स्थानीय लोगों का कहना है, कि खनन से उनकी आजीविका खत्म हो जाएगी और पूरा समुदाय विस्थापित हो जाएगा।
राजनीतिक प्रतिक्रिया और जनता का गुस्सा-
ऑल इंडिया महिला कांग्रेस ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “यह वीडियो बेहद परेशान करने वाला है। अगर महिला पुलिस अधिकारी ही सुरक्षित नहीं हैं, तो आम नागरिकों के लिए क्या उम्मीद है?” राज्य कांग्रेस के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने इसे शर्मनाक बताते हुए कहा, कि सरकार को आत्मचिंतन करना चाहिए, कि जनता में पुलिस और प्रशासन के खिलाफ गुस्सा क्यों बढ़ रहा है।
ये भी पढ़ें- मिनटों में तय होगा पंखा रोड का सफर! जनकपुरी के पास बनेगा नया फ्लाईओवर, जानिए डिटेल
हिंसक प्रदर्शन में हुआ भारी नुकसान-
प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बस, जीप और एंबुलेंस समेत कई सरकारी वाहनों को आग के हवाले कर दिया। जिंदल पावर के कोल हैंडलिंग प्लांट में भी तोड़फोड़ की गई। इस घटना के एक दिन बाद रायगढ़ प्रशासन ने परियोजना के लिए हुई, पब्लिक हियरिंग को रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- ₹1.44 करोड़ के सोने की लूट का खुलासा, गया का SHO ही निकला मास्टरमाइंड



