Abhishek Walia
    Photo Source - Google

    Abhishek Walia: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक स्टैंड-अप कॉमेडी क्लिप जमकर वायरल हो रही है। कॉमेडियन अभिषेक वालिया का यह शो कुछ इस तरह पलट गया, कि उनकी हंसी ही गले में अटक गई। दरअसल, जब वालिया ने RSS और नरेंद्र मोदी सरकार पर व्यंग्य करने की कोशिश की, तो व्यूअर्स ने उन्हें खुलकर चुनौती दे दी। यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे लेकर अपनी-अपनी राय दे रहे हैं।

    गोरखपुर पर व्यंग्य-

    शो के दौरान अभिषेक वालिया ऑडियंस से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने एक युवक से पूछा, कि वह कहां से है। जब उस शख्स ने जवाब दिया “गोरखपुर,” तो वालिया ने मजाक उड़ाते हुए उसकी गर्लफ्रेंड से कहा, कि गोरखपुर “असुरक्षित” है और सवाल किया, कि क्या वह वहां बसने के लिए तैयार है। लेकिन यहां से ही खेल पलटना शुरू हो गया। वह महिला असम के गुवाहाटी से थी और जब वालिया ने उससे पूछा, कि क्या वह BJP को सपोर्ट करती है, तो उसने साफ शब्दों में कहा, कि उसके पिता BJP समर्थक हैं और असम में BJP सरकार आने के बाद काफी विकास हुआ है। उसके इस जवाब पर पूरे हॉल में तालियां गूंज उठीं।

    IIT स्टूडेंट पर तंज और नेहरू वाला कार्ड-

    इसके बाद एक और दिलचस्प वाकया हुआ। वालिया ने एक IIT छात्र को BJP समर्थक होने पर “नमकहराम” कहते हुए यह दावा किया, कि IIT तो जवाहरलाल नेहरू ने बनाए थे। लेकिन तभी एक महिला दर्शक ने बीच में टोकते हुए कहा, कि ये संस्थान नेहरू की निजी जेब से नहीं बने थे। यह जवाब सुनकर कॉमेडियन के पास कहने को कुछ नहीं बचा।

    कॉमेडियन जेल में जा रहे हैं?

    क्लिप में आगे वालिया ने कहा, कि आजकल कॉमेडियन्स को जेल भेजा जा रहा है। इस पर एक दर्शक ने तुरंत कहा, कि “उन्हें जेल जाना चाहिए था।” जब अभिषेक ने कॉमेडियन समय रैना का जिक्र किया, तो किसी ने कहा, कि समय रैना को जेल नहीं जाना चाहिए, लेकिन कुणाल कामरा को जरूर जाना चाहिए। यह सुनकर हॉल में फिर से तालियां बजने लगीं।

    ये भी पढ़ें- “ना तुम्हारे पापा से डरता हूँ, ना…, Janhvi पर वीडियो के आरोपों पर भड़के Dhruv Rathee, बताया पूरा सच

    RSS पर व्यंग्य और फुल पैंट वाला कमेंट-

    शो के अंत में वालिया ने एक दर्शक से पूछा, कि क्या वह RSS कार्यकर्ता है और व्यंग्य में कहा, कि वह फुल पैंट कैसे पहन रहा है। यह टिप्पणी भी उनके खिलाफ जा सकती है, क्योंकि सोशल मीडिया पर लोग इसे RSS के प्रति अनुचित टिप्पणी मान रहे हैं।

    ये भी पढ़ें- Vijay-Rashmika Wedding: उदयपुर के शाही पैलेस में सात लेंगे फेरे! सामने आई शादी की तारीख

    By sumit

    मेरा नाम सुमित है और मैं एक प्रोफेशनल राइटर और जर्नलिस्ट हूँ, जिसे लिखने का पाँच साल से ज़्यादा का अनुभव है। मैं टेक्नोलॉजी और लाइफस्टाइल टॉपिक के साथ-साथ रिसर्च पर आधारित ताज़ा खबरें भी कवर करता हूँ। मेरा मकसद पढ़ने वालों को सही और सटीक जानकारी देना है।