Gmail Username Change
    Photo Source - Google

    Gmail Username Change: अगर आपने भी दस साल पहले कोई अजीब सा Gmail ID बना लिया था और अब उससे शर्मिंदगी महसूस होती है, तो अब आपके लिए खुशखबरी है। Google अपने यूजर्स की सबसे ज्यादा मांगी जाने वाली सुविधा पर काम कर रहा है, जिसमें यूजर्स अपना Gmail address बदल पाएंगे। जी हां, अब आप अपने पुराने अजीब से नामों से छुटकारा पा सकते हैं और कुछ प्रोफेशनल या अपनी पसंद का नया यूज़रनेम चुन सकते हैं।

    हालांकि Google ने अभी तक इस फीचर को ऑफिशियली कन्फर्म नहीं किया है, लेकिन कई रिपोर्ट्स में गूगल सपोर्ट पेज में कुछ बदलावों का जिक्र किया गया है। यहां यूजर्स को ‘change Gmail address’ सैक्शन नजर आ रहा है।

    क्या होगा जब आप Gmail ID बदलेंगे-

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, Gmail ID या यूज़रनेम बदलने का मतलब है, कि आपने जो अकाउंट दस साल पहले बनाया था, उसे एक नए और अपडेटीड यूज़रनेम के साथ एडिट कर सकेंगे। सबसे अच्छी बात यह है, कि Google ने एश्योर किया है, कि Gmail ID बदलने से आपका पुराना यूज़रनेम बंद नहीं होगा और न ही आपका कोई डाटा लॉस होगा। यह यूजर्स के लिए एक बड़ी राहत की बात है, क्योंकि कई लोगों को डर था, कि ID बदलने से उनके पुराने ईमेल्स या कॉन्टेक्ट्स खो जाएंगे।

    दरअसल, कंपनी यूजर्स को पुराने और नए दोनों यूज़र नेम इस्तेमाल करने की सुविधा देने वाली है। इसका मतलब है, कि अगर कोई आपके पुराने ईमेल एड्रेस पर मेल भेजेगा, तो वह भी आपके सेम इनबॉक्स में आएगा, जहां नए एड्रेस की मेल्स आती हैं। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है, कि Gmail न केवल आपको पुराने ID को कन्ट्यू करने देगा, बल्कि आप उस यूज़रनेम से अपने अकाउंट में login भी कर सकेंगे। यानी आपके पास दो ईमेल होंगे, लेकिन एक ही इनबॉक्स और अकाउंट रहेगा।

    क्या होंगी लिमिट और रुल-

    यह फीचर बेहद यूज़फूल होगा, लेकिन Google इसमें कुछ लिमिट्स और रुल्स भी लगाने वाला है। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने 12 महीने का टाइम पीरियड रखा है, यानी एक बार यूज़रनेम बदलने के बाद अगली बार बदलने के लिए आपको 12 महीने का इंतज़ार करना होगा।

    इसके अलावा, यूजर्स को सिर्फ तीन बार अपना Gmail address बदलने की परमिशन मिलेगी। यानी अगर आपने तीन बार अपना email ID को बदल लिया, तो उसके बाद आप फिर से नहीं बदल सकेंगे। एक और इंटरस्टिंग रुल यह है, कि आप अपने पुराने एड्रेस को दोबारा अपना नया यूज़रनेम नहीं बना सकते। मतलब अगर आपने “abc123@gmail.com” को “xyz456@gmail.com” में बदला, तो बाद में आप वापस “abc123@gmail.com” नहीं चूस कर सकते।

    ये भी पढ़ें- जानिए क्या है Bharat Taxi? ड्राइवरों की, ड्राइवरों के लिए, ड्राइवरों द्वारा चलने वाली नई राइडिंग सर्विस

    कब मिलेगी ये सुविधा-

    अब सबसे बड़ा सवाल यह है, कि यह फीचर कब लॉन्च होगा। Google का प्लान फेसिज़ रिलिज़ का है, यानी यह फीचर धीरे-धीरे अलग-अलग देश में आएगा। शुरुआत में कंपनी कुछ चुने हुए देश पर फोकस करेगी और धीरे-धीरे इसे सभी के लिए रोल-आउट करेगी। यह बदलाव Google के माई अकाउंट सेक्शन से दिखाई देगा। जहां से यूजर्स अपना यूज़र नेम एडिट कर सकेंगे।

    ये भी पढ़ें- ChatGPT में लॉन्च हुआ ऐप डायरेक्टरी, अब एक ही चैट में कर पाएंगे थर्ड-पार्टी ऐप्स का इस्तेमाल