Jemie Lever
    Photo Source - Google

    Jemie Lever: कॉमेडियन और मिमिक्री आर्टिस्ट Jamie Lever अपने हंसाने के अंदाज और सेलिब्रिटी इम्प्रेशन्स के लिए जानी जाती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके स्केच और वीडियो काफी पॉपुलर होते हैं। लेकिन हाल ही में एक वीडियो ने उन्हें ऑनलाइन विवाद के केंद्र में ला खड़ा कर दिया। Bigg Boss 19 की कंटेस्टेंट और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर तान्या मित्तल की मिमिक्री करते हुए Jamie का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद उन पर बॉडी शेमिंग के आरोप लगाे गए। इस बैकलैश के बाद Jamie ने एक इमोशनल नोट शेयर करते हुए, सोशल मीडिया से ब्रेक लेने का ऐलान किया है।

    Jamie का इमोशनल पोस्ट-

    गुरुवार को Jamie Lever ने इंस्टाग्राम पर एक दिल छू लेने वाला मैसेज शेयर किया। अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए, उन्होंने लिखा, कि जो लोग उन्हें सच में जानते हैं, वे समझते हैं, कि वो अपने काम से कितना प्यार करती हैं और उसे कितनी ईमानदारी से पूरा करती हैं। उन्होंने अपने फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, कि भगवान ने उन्हें लोगों को खुशी देने का तोहफा दिया है और सालों से मिले प्यार के लिए वो हमेशा आभारी रहेंगी।

    Jamie ने यह भी स्वीकार किया, कि इस सफर में उन्होंने सीखा है, कि हर कोई आपके साथ नहीं होगा या आपके साथ नहीं हंसेगा। हाल की घटनाओं ने उन्हें महसूस कराया, कि उन्होंने अपना एक छोटा सा हिस्सा खो दिया है। उन्होंने कहा, कि ये बात गुस्से से नहीं बल्कि आत्मचिंतन से आ रही है। अपनी पोस्ट के आखिर में Jamie ने बताया, कि उनका एंटरटेन करने का जुनून अभी भी वैसा ही है, लेकिन उन्हें रुकने और खुद को रीसेट करने की जरूरत महसूस हो रही है। उन्होंने लिखा, कि वो कुछ समय के लिए आराम कर रही हैं और अगले साल वापस आएंगी।

    क्या है पूरा मामला-

    यह पूरा मामला तब शुरू हुआ, जब Jamie ने एक वीडियो शेयर किया। जिसमें उन्होंने Bigg Boss 19 में तान्या मित्तल के इमोशनल मोमेंट्स को रीक्रिएट किया। वीडियो में Jamie ने तान्या के एक्सप्रेशंस की नकल की और बीच-बीच में शो में रोती हुई तान्या के दृश्य दिखाए। जबकि कुछ दर्शकों ने इसे सैटायर की तरह लिया, वहीं कई लोगों को लगा, कि यह हद पार कर गया है।

    सोशल मीडिया यूजर्स ने कॉमेडियन की आलोचना करते हुए, उन पर तान्या की बॉडी और भावनात्मक कमजोरी का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया। एक यूजर ने तान्या के समर्थन में लिखा, कि वो Jamie से बेहतर हैं। दूसरे ने कहा, कि इतनी फेमस होने के बावजूद किसी की बॉडी शेमिंग करना दुखद है और यह कैसे फनी है। एक तीसरे यूजर ने कहा, कि किसी के शरीर और एक्सप्रेशंस का मजाक बनाना बंद करें।

    ये भी पढ़ें- कॉमेडी क्वीन Bharti Singh हैं कितने करोड़ की मालकिन? जानिए हर्ष और भारती की नेटवर्थ

    Jamie का करियर-

    Jamie Lever लेजेंडरी कॉमेडियन Johnny Lever की बेटी हैं और उन्होंने एंटरटेनमेंट जगत में अपनी अलग पहचान बनाई है। अपनी शार्प मिमिक्री, कैरेक्टर स्केच और स्टैंड-अप परफॉर्मेंस के जरिए उन्होंने खुद को साबित किया है। वो नियमित रूप से अपना काम ऑनलाइन शेयर करती हैं और सालों में उन्होंने एक वफादार फैन बेस तैयार किया है।

    ये भी पढ़ें- Bharti Singh ने दिया दूसरे बच्चे को जन्म, लाफ्टर शेफ्स की शूटिंग से पहले अचानक लेबर पेन..

    By sumit

    मेरा नाम सुमित है और मैं एक प्रोफेशनल राइटर और जर्नलिस्ट हूँ, जिसे लिखने का पाँच साल से ज़्यादा का अनुभव है। मैं टेक्नोलॉजी और लाइफस्टाइल टॉपिक के साथ-साथ रिसर्च पर आधारित ताज़ा खबरें भी कवर करता हूँ। मेरा मकसद पढ़ने वालों को सही और सटीक जानकारी देना है।