Viral Video
    Photo Source - Google

    Viral Video: बेंगलुरु के कोडिगेहल्ली इलाके से एक ऐसी शर्मनाक घटना सामने आई है, जो हमारे समाज में महिलाओं की सुरक्षा और पड़ोसियों के बीच बढ़ती हिंसा पर सवाल खड़े करती है। एक महिला को दिन दहाड़े उसके पड़ोसी और उसके पूरे परिवार ने मिलकर इतनी बेरहमी से पीटा, कि देखने वाले भी सदमे में आ गए। यह घटना सिर्फ एक छोटे से विवाद से शुरू हुई थी, लेकिन जिस तरह से यह हिंसा में बदल गई, वह किसी भी सभ्य समाज के लिए शर्म की बात है।

    CCTV में कैद हुई बर्बरता-

    घटना की भयावहता तब सामने आई, जब CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो में साफ दिख रहा है, कि कैसे एक व्यक्ति पूरी ताकत से दौड़ता हुआ महिला की तरफ आता है और उसके बाल पकड़कर उसे घसीटने लगता है। फिर उसे जमीन पर गिराकर लातों से मारना शुरू कर देता है। इतना ही नहीं, एक महिला हाथ में रॉड लेकर पीड़िता को मारने की कोशिश करती दिखाई दे रही है। यह दृश्य इतना डिस्टर्बिंग है. कि किसी भी संवेदनशील व्यक्ति का दिल दहल जाए।

    कल्पना कीजिए, दिन के एक बजे, जब चारों तरफ लोग अपने रोजमर्रा के कामों में व्यस्त हों, उस समय एक महिला को इस तरह से निर्दयता से पीटा जाना कितना भयानक अनुभव रहा होगा। यह सिर्फ शारीरिक हिंसा नहीं थी, बल्कि एक महिला की गरिमा पर सीधा हमला था। पूरा परिवार मिलकर एक अकेली महिला पर टूट पड़ा, यह सोचकर ही रूह कांप जाती है।

    चित्रकला बनीं हिंसा का शिकार-

    पीड़िता की पहचान चित्रकला के रूप में हुई है। कोडिगेहल्ली पुलिस स्टेशन में दर्ज FIR के अनुसार, मुख्य आरोपी पवन कुमार अपने घर के बगल में एक बिल्डिंग का कंस्ट्रक्शन करवा रहा था। 14 नवंबर को दोपहर करीब एक बजे जब कंस्ट्रक्शन वर्कर्स चित्रकला के कंपाउंड वॉल में ड्रिलिंग कर रहे थे, तो उन्होंने इस पर आपत्ति जताई। यह उनका पूरा हक था, क्योंकि यह उनकी प्रोपर्टी थी और बिना अनुमति के किसी को भी दूसरे की दीवार में छेद करने का अधिकार नहीं है।

    लेकिन चित्रकला को शायद यह अंदाजा नहीं था कि एक जायज सवाल पूछना उनके लिए इतना महंगा पड़ेगा। India Today की रिपोर्ट के मुताबिक, जैसे ही उन्होंने वर्कर्स से इस बारे में बात की, पवन कुमार ने उनसे कन्फ्रंटेशन किया और फिर, जो हुआ वह किसी भी सिलिलाइज़्ड सुसाइट में नहीं होना चाहिए था।

    ये भी पढ़ें- Viral Video: शादी में डांसर किया बद्तमीज़ी का विरोध, तो मारा थप्पड़, घसीटा और लाठी..

    पूरे परिवार ने मिलकर किया हमला-

    FIR में दर्ज विवरण के अनुसार, यह हिंसा तेजी से बढ़ती गई और पवन के पूरे परिवार ने इसमें हिस्सा लिया। उसकी मां पद्मावती, पत्नी भाग्य, पिता राजेंद्र और एक अन्य महिला मोनिका ने मिलकर चित्रकला को पीटा और गालियां दीं। यह एक ऑर्गेनाइज़ड अटैक की तरह था, जहां पूरे परिवार ने मिलकर एक अकेली महिला को निशाना बनाया।

    सबसे चौंकाने वाली बात यह है, कि राजेंद्र ने तो चित्रकला को तेजाब से जलाने की धमकी तक दे डाली। भारत में एसिड अटैक एक गंभीर अपराध है और ऐसी धमकी देना भी कानूनन जुर्म है। इससे पता चलता है, कि आरोपियों में कानून का कोई डर नहीं था।

    ये भी पढ़ें- Viral Video: राजस्थानी ड्रेन में निकली महिला, तो रुस के लोगों ने बना दिया सेलिब्रिटी, लेने लगे..