Sara Arjun: बॉलीवुड में एक नया नाम चर्चा में है और वो है सारा अरजुन। रणवीर सिंह की आगामी फिल्म ‘धुरंधर’ का ट्रेलर आज 18 नवंबर को रिलीज़ हुआ और इसने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। फिल्म में अर्जुन रामपाल, आर माधवन, संजय दत्त और अक्षय खन्ना जैसे दिग्गज कलाकार नज़र आएंगे, लेकिन इन सबके बीच दर्शकों का ध्यान फिल्म की लीडिंग लेडी सारा अरजुन पर भी गया है। आखिर कौन है ये युवा अभिनेत्री, जो इतने बड़े स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर कर रही है? आइए जानते हैं सारा अरजुन की प्रेरक यात्रा के बारे में।
बचपन से ही शुरू हुआ सफर-
सारा अरजुन का जन्म 2005 में हुआ था और वो भारतीय अभिनेता राज अरजुन की बेटी हैं। राज अरजुन को आप 2017 की सुपरहिट फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ में खलनायक फारूख मलिक के रोल से जानते होंगे। फिल्मी परिवार से होने के बावजूद, सारा ने अपनी मेहनत और टैलेंट से अपनी अलग पहचान बनाई है।
सारा का कैमरे के सामने सफर बेहद दिलचस्प रहा है। महज 18 महीने की उम्र में उन्होंने एक टीवी कमर्शियल में अपना पहला कदम रखा था। इसके बाद तो जैसे उनकी किस्मत खुल गई और वो चाइल्ड एक्ट्रेस के रूप में 100 से ज्यादा ऐड्स में नज़र आईं। उनकी क्यूट अदाओं और नेचुरल एक्टिंग ने ब्रांड्स को भी मोहित कर लिया था।
साउथ इंडस्ट्री में बनाई पहचान-
सारा को असली पहचान मिली जब वो महज 6 साल की थीं। ‘देवा थिरुमगल’ नामक तमिल फिल्म में उन्होंने निला का किरदार निभाया और तमिल सुपरस्टार विक्रम के साथ काम किया, जो फिल्म में उनके पिता की भूमिका में थे। इस फिल्म ने सारा को एक सीरियस एक्ट्रेस के रूप में स्थापित कर दिया। साउथ इंडस्ट्री ने उन्हें खुले दिल से अपनाया और उन्होंने हिंदी, तमिल और तेलुगु तीनों भाषाओं की फिल्मों में काम किया।
बॉलीवुड में उनका पहला कदम 2013 में ‘एक थी डायन’ से हुआ। इसके बाद उन्होंने ‘सैवम’, ‘सांड की आंख’ और हाल ही में ‘पोन्नियिन सेल्वन’ सीरीज़ जैसी चर्चित फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया। हर फिल्म के साथ सारा ने ये साबित किया कि वो सिर्फ एक स्टार किड नहीं बल्कि एक मेहनती और प्रतिभाशाली कलाकार हैं।
‘धुरंधर’ में मिली बड़ी ब्रेक-
‘धुरंधर’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में सारा ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, “इस मैडनेस का हिस्सा बनना मेरे लिए एक आशीर्वाद है। ये देश के कुछ सबसे वर्सेटाइल एक्टर्स हैं और मैं पूरी जिंदगी से इस पल का सपना देखती रही हूं। अब जब ये हो रहा है तो मैं अपने पेरेंट्स से कहती हूं कि मुझे चिकोटी काटो, शायद मैं सपना देख रही हूं। मैं सभी का धन्यवाद करना चाहती हूं जिन्होंने मुझे ये मौका दिया। सबने मेरे साथ बहुत अच्छा व्यवहार किया है।” उनकी ये बातें उनकी सादगी और ज़मीन से जुड़े होने का सबूत हैं।
फिल्म की प्रोड्यूसर ज्योति देशपांडे ने सारा की तारीफ करते हुए कहा, कि “वो फिल्म में जबरदस्त पंच पैक करती हैं और अपनी जगह मजबूती से बनाती हैं। वो खुद इस फिल्म की धुरंधरों में से एक हैं।” ये बात साबित करती है, कि सारा ने अपने सीनियर को-स्टार्स के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम किया है।
1,300 ऑडिशन्स में चुनी गईं सारा-
जब बात सारा के सिलेक्शन की आई तो डायरेक्टर आदित्य धर ने एक दिलचस्प जानकारी दी। उन्होंने बताया कि “मुकेश ने लगभग 1,300 ऑडिशन्स लिए और सारा वो एक थीं जिसे हमने चुना। वो शानदार थीं और बस बेस्ट थीं। वो एक रॉकस्टार बनने वाली हैं।” ये आंकड़े बताते हैं कि सारा को ये रोल आसानी से नहीं मिला बल्कि उन्होंने हज़ारों लोगों के बीच से अपनी जगह बनाई है।
ये भी पढ़ें- Deepika Padukone ने स्पिरिट और कल्कि 2 से बाहर होने के बाद कहा, 500-600 की फिल्में नहीं अब मुझे..
असली घटनाओं पर आधारित है ‘धुरंधर’-
‘धुरंधर’ की खास बात ये है कि ये फिल्म रियल लाइफ इंसिडेंट्स से इंस्पायर्ड है। फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है और दर्शकों को इसका बेसब्री से इंतज़ार है। रणवीर सिंह, अर्जुन रामपाल, आर माधवन, संजय दत्त और अक्षय खन्ना जैसे पावरहाउस परफॉर्मर्स के साथ सारा अरजुन का ये कोलैबोरेशन निश्चित रूप से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाला है।
ये भी पढ़ें- Bison Movie OTT रिलीज: कब और कहां देखें धृव विक्रम और अनुपमा परमेश्वरन की स्पोर्ट्स ड्रामा



