Bison Kaalamaadan Movie
    Photo Source - Google

    Bison Kaalamaadan Movie: थिएटर में धूम मचाने के बाद अब धृव विक्रम और अनुपमा परमेश्वरन की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘Bison Kaalamaadan’ OTT प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने के लिए तैयार है। मारी सेल्वराज द्वारा निर्देशित यह फिल्म 17 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब एक महीने से ज्यादा समय बाद यह डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होने जा रही है।

    कब और कहां देखें Bison Kaalamaadan-

    फिल्म के प्रोड्यूसर्स में से एक, अप्लॉज एंटरटेनमेंट ने सोशल मीडिया पर घोषणा की है, कि ‘Bison Kaalamaadan’ 21 नवंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। खास बात यह है, कि फिल्म को सभी साउथ इंडियन भाषाओं के साथ-साथ हिंदी में भी देखा जा सकेगा। यानी तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी पांचों भाषाओं में यह फिल्म उपलब्ध होगी।

    धृव विक्रम का एक पोस्टर शेयर करते हुए प्रोड्यूसर्स ने लिखा, “कबड्डी शायद आपके लिए सिर्फ एक खेल हो, लेकिन किट्टन के लिए कबड्डी ही उसकी पूरी ज़िंदगी है। बाइसन को 21 नवंबर से नेटफ्लिक्स पर देखिए, तमिल, हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में उपलब्ध।”

    अभी भी चल रही है थिएटर्स में-

    दिलचस्प बात यह है, कि फिल्म अभी भी कुछ सिनेमाघरों में चल रही है और इसके बावजूद इसे डिजिटल रिलीज मिल रहा है। आमतौर पर फिल्में थिएटर्स से पूरी तरह हटने के बाद ही OTT पर आती हैं, लेकिन बाइसन के मामले में प्रोड्यूसर्स ने अलग रणनीति अपनाई है। इससे उन दर्शकों को भी फिल्म देखने का मौका मिलेगा, जो थिएटर नहीं जा पाए थे।

    क्या है Bison Kaalamaadan की कहानी-

    Bison Kaalamaadan एक स्पोर्ट्स एक्शन ड्रामा है, जिसे मारी सेल्वराज ने लिखा और निर्देशित किया है। फिल्म को अप्लॉज एंटरटेनमेंट और नीलम स्टूडियोज़ ने संयुक्त रूप से प्रोड्यूस किया है। समीर नायर, दीपक सेगल, पा रंजीथ और अदिति आनंद इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं।

    फिल्म की कास्ट काफी इंप्रेसिव है। धृव विक्रम और अनुपमा परमेश्वरन के अलावा इसमें पासुपति, अमीर, लाल, राजीशा विजयन और अझगम पेरुमल जैसे दिग्गज कलाकार भी नजर आते हैं। हर किरदार ने अपने अभिनय से कहानी को जीवंत बना दिया है।

    असली कबड्डी चैंपियन की प्रेरक कहानी-

    Bison Kaalamaadan की कहानी वास्तविक जीवन के कबड्डी खिलाड़ी और अर्जुन पुरस्कार विजेता मनाथी गणेशन के जीवन पर आधारित है। मनाथी को उनके प्राइम समय में ‘बुलॉक’ कहा जाता था, जो उनकी ताकत और खेल कौशल का परिचायक था।

    फिल्म में धृव विक्रम किट्टन वेलुस्वामी का किरदार निभाते हैं, जो तमिलनाडु के एक सामाजिक रूप से उपेक्षित जाति से ताल्लुक रखते हैं। किट्टन का सपना है, कि वह एशियन गेम्स में भारत की तरफ से कबड्डी में हिस्सा लें। लेकिन उनके रास्ते में कई बाधाएं हैं – जातिगत भेदभाव, हिंसक झगड़े और परिवार का विरोध। पासुपति उनके सुरक्षात्मक पिता वेलुस्वामी का किरदार निभाते हैं, जबकि अनुपमा उनकी प्रेमिका रानी के रूप में नजर आती हैं।

    ये भी पढ़ें- अंकिता लोखंडे से राम कपूर तक! अनप्रोफेशनल बिहेवियर के चलते बैन या ड्रॉप हुए ये टीवी एक्टर्स

    दर्शकों और क्रिटिक्स ने दिया भरपूर प्यार-

    फिल्म को रिलीज़ होने के बाद ज्यादातर पॉजिटिव रिव्यूज मिले हैं। Critics ने कहानी, निर्देशन और अभिनय की तारीफ की है। बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने शानदार प्रदर्शन किया है और अपने पूरे थिएटरिकल रन में वर्ल्डवाइड ₹70 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है।

    फिल्म सिर्फ एक स्पोर्ट्स ड्रामा नहीं है, बल्कि यह सामाजिक भेदभाव, जातिगत असमानता और एक युवा के सपनों की संघर्ष गाथा है। अब जब यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर आने वाली है, तो उत्तर भारत के दर्शकों को भी इस शानदार कहानी को देखने का मौका मिलेगा।

    ये भी पढ़ें- धर्मेंद्र, सनी देओल या बॉबी देओल कौन है सबसे अमीर? जानिए नेटवर्थ की पूरी डिटेल