Viral Video
    Photo Source - Google

    Viral Video: जब पूरा देश त्योहारों की रौनक में डूबा हुआ है और लाखों लोग अपने घर जाने के लिए ट्रेनों में सफर कर रहे हैं, तब एक वीडियो ने भारतीय रेल यात्रा की असली तस्वीर सामने ला दी है। दिवाली के मौके पर यात्रियों की भीड़ के बीच, एक शख्स ने ट्रेन के टॉयलेट को ही अपना अस्थायी ‘बेडरूम’ बना लिया और यह नजारा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।

    सोशल मीडिया पर छाया वायरल वीडियो-

    इंस्टाग्राम यूजर विशाल शर्मा ने यह वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक शख्स को ट्रेन के टॉयलेट के अंदर बैठे हुए दिखाया गया है। उसने अपना सामान बड़ी सफाई से अपने आसपास रख लिया है और वह काफी शांत नजर आ रहा है। यह छोटा सा वीडियो अब तक लाखों बार देखा जा चुका है और त्योहारी सीजन में यात्रा की चुनौतियों को लेकर ऑनलाइन बहस का विषय बन गया है।

    वीडियो में शर्मा की आवाज सुनाई देती है, “देखिए इस शख्स को जिसने इस टॉयलेट को अपने लिए बेडरूम बना लिया है। आप सभी को हैप्पी दिवाली। आप सब जानते हैं, कि इन दिनों ट्रेनों में कितनी भीड़ होती है और देखिए इस आदमी को।” यह वीडियो न सिर्फ मनोरंजक है, बल्कि यह उस कठिन हकीकत को भी दर्शाता है, जिसका सामना हर साल त्योहारों के दौरान यात्री करते हैं।

    त्योहारी रश में यात्रा की चुनौतियां-

    दिवाली, छठ पूजा और अन्य बड़े त्योहारों के दौरान लाखों लोग अपने घर और परिवार से मिलने के लिए रेलवे पर निर्भर रहते हैं। इस समय ट्रेनों में भीड़ इतनी बढ़ जाती है कि बैठने की जगह तो दूर, खड़े होने की भी जगह मिलना मुश्किल हो जाता है। प्लेटफॉर्म से लेकर कोच के अंदर तक, हर जगह यात्रियों का हुजूम दिखाई देता है।

    शर्मा के वीडियो ने इस रिएलिटी को बखूबी कैप्चर किया है। यह दिखाता है, कि यात्री अपने सफर को थोड़ा आरामदायक बनाने के लिए किस हद तक जा सकते हैं। वीडियो में दिख रहा शख्स बिल्कुल शांत नजर आता है, शायद उसे इस तरह की परिस्थितियों की आदत हो चुकी है। यह उन लाखों यात्रियों की कहानी है, जो त्योहारों की भीड़ में हर साल ऐसे हालात का सामना करते हैं।

    ये भी पढ़ें- Viral Video: बेटियों को जगाने के लिए मां ने बुलाया बैंड बाजा, देखें वायरल वीडियो

    सोशल मीडिया पर बंटी राय-

    इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तूफान मचा दिया है और यूजर्स की प्रतिक्रियाएं काफी मिली-जुली रही हैं। कुछ लोगों ने इस शख्स के जुगाड़ पर हंसी-मजाक किया, जबकि कई अन्य यूजर्स ने चिंता जताई, कि यात्रियों को ऐसी परिस्थितियों का सामना क्यों करना पड़ता है। कुछ लोगों ने इसे भारतीय रेलवे सिस्टम की खामियों से जोड़ा, जबकि अन्य ने यात्रियों के धैर्य और समर्पण की तारीफ की।

    इससे पहले भी शर्मा ने त्योहारों के दौरान बिहार जाने वाली ट्रेनों में भीड़ का एक और वीडियो शेयर किया था, जिसमें यात्री हर उपलब्ध जगह में खुद को फिट करने की कोशिश करते दिख रहे थे, यहां तक कि कुछ लोग दरवाजों पर लटके हुए भी नजर आए।

    ये भी पढ़ें- Viral Video: सऊदी अरब में फंसे यूपी के युवक की दर्दभरी गुहार वायरल, रोते हुए..