Vividh The Kurta Guy
    Photo Source - Google

    Vividh The Kurta Guy: सोशल मीडिया की भीड़ में कुछ चेहरे ऐसे होते हैं, जो भीड़ से अलग दिखते हैं। विविध उर्फ़ The Kurta Guy उन्हीं में से एक हैं। भले ही वो कहते हैं, कि उन्हें पोज़ करना नहीं आता, लेकिन उनकी सादगी, ह्यूमर और रिलेटेबल स्टोरीटेलिंग ने उन्हें आज लाखों लोगों के दिलों तक पहुंचा दिया है। खुद को वो मज़ाक में “Chief Dosa Inspector at the Dosa Authority of India” कहते हैं और उनके फॉलोअर्स इस टाइटल को पूरी गंभीरता से मानते भी हैं!

    100 से ज़्यादा कुर्ते और हर महीने नए स्टाइल-

    फ्री प्रेस जनरल के मुताबिक, जब उनसे पूछा गया, कि उनके पास कितने कुर्ते हैं, विविध हँसते हुए कहते हैं, “100 के बाद गिनती ही भूल गया। अब तो हर महीने 2-3 कुर्ते सिलवा लेता हूँ।” उनका ‘Kurta Look’ आज उनकी पहचान बन चुका है। Instagram पर लोग उन्हें ‘The Kurta Guy’ के नाम से जानते हैं, लेकिन उनके वीडियो सिर्फ फैशन तक सीमित नहीं, उनमें कहानी है, व्यंग्य है और ढेर सारा देसी ह्यूमर भी

    परिवार के लिए यह नॉर्मल नहीं-

    शुरुआत में विविध का कंटेंट क्रिएशन उनके परिवार और दोस्तों के लिए एक अजीब-सा फैसला था। “किसी को समझ नहीं आता था, कि ब्रांड्स किसी को वीडियो बनाने के पैसे क्यों देते हैं,” वो मुस्कुराते हुए बताते हैं। लेकिन जब इस ‘पैशन’ से पैसे आने लगे, तो धीरे-धीरे सबको समझ आया, कि डिजिटल दुनिया में भी मेहनत का फल मिलता है।

    Instagram Ban के बाद भी नहीं रुके कदम-

    2022 में जब उनका अकाउंट 1.22 लाख फॉलोअर्स के साथ बैन हो गया, तो एक झटके में सब कुछ खत्म हो गया। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। “Instagram मेरी कैनवस थी, तो मुझे दोबारा ब्रश उठाना ही था,” वो कहते हैं। उन्होंने फिर से शुरू किया और आज उनके फॉलोअर्स पहले से कहीं ज़्यादा जुड़े हुए हैं।

    क्रिएटर लाइफ के उतार-चढ़ाव-

    वो मानते हैं, कि कंटेंट क्रिएशन की सबसे बड़ी खूबसूरती है, क्रिएटिव फ्रीडम “हर दिन कुछ नया सोचने और लोगों से सीधा कनेक्ट होने का मौका।” लेकिन इसका कठिन पहलू है अनप्रेडिक्टेबिलिटी “कभी-कभी मेहनत के बाद भी रिजल्ट नहीं मिलता, पर मज़ा तब है, जब आप फिर भी करते रहें।”

    ये भी पढ़ें- Pankaj Dheer के निधन के बाद बेटे निकितिन का लेटिंग गो पोस्ट क्यों हुआ वायरल

    नए क्रिएटर्स के लिए उनका मंत्र-

    विविध का संदेश साफ है, “Consistency रखो, परफेक्शन का इंतज़ार मत करो और सबसे ज़रूरी अपनी ऑडियंस से जुड़ो।” उनके मुताबिक, कम्युनिटी सिर्फ ‘नंबर्स’ नहीं, बल्कि आइडियाज और इंस्पिरेशन का सबसे बड़ा सोर्स होती है।

    विविध के लिए कंटेंट बनाना सिर्फ पेशा नहीं, एक एहसास है, एक कहानी कहने का ज़रिया। उनकी ज़िंदगी में जैसे कुर्ते हैं, वैसे ही हर वीडियो में रंग, टेक्सचर और थोड़ी-सी मस्ती है और शायद यही वजह है कि The Kurta Guy आज सोशल मीडिया पर सिर्फ हंसी नहीं, एक पहचान भी बन चुका है।

    ये भी पढ़ें- स्मृति ईरानी के शो में नज़र आएंगे Bill Gates? स्पेशल गेस्ट के तौर पर…