Aishwarya Rai
    Photo Source - Google

    Aishwarya Rai: बॉलीवुड की मशहूर जोड़ी ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन इन दिनों एक गंभीर मुसीबत से जूझ रहे हैं। दोनों सितारों को जब पता चला, कि इंटरनेट पर उनके नाम और चेहरे का गलत इस्तेमाल करके फर्जी वीडियो बनाए जा रहे हैं, तो उन्होंने कानूनी रास्ता अपनाने का फैसला किया। यह सिर्फ उनकी इज्जत का सवाल नहीं है, बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की बढ़ती ताकत से जुड़ा एक बड़ा खतरा है, जो किसी भी सेलिब्रिटी या आम इंसान को नुकसान पहुंचा सकता है।

    दिल्ली हाई कोर्ट में दायर की गई याचिका-

    ऐश्वर्या और अभिषेक ने दिल्ली हाई कोर्ट में YouTube और उसकी पैरेंट कंपनी Google के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। उनका आरोप है, कि इन प्लेटफॉर्म्स पर उनके Deepfake वीडियो यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बनाए गए फर्जी वीडियो लगातार वायरल हो रहे हैं। इससे पहले कोर्ट ने एक अंतरिम आदेश जारी करके ऐश्वर्या के नाम, तस्वीरों और पहचान के गलत इस्तेमाल पर रोक लगा दी थी। अब यह दंपत्ति लगभग 450,000 डॉलर यानी करीब 4 करोड़ रुपये का हर्जाना मांग रहा है और साथ ही एक स्थायी आदेश की मांग कर रहा है, जिससे YouTube पर ऐसी कोई भी कंटेट न आए जो उनकी आवाज, चेहरे या नाम का AI के जरिए गलत इस्तेमाल करे।

    रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, 6 सितंबर को दाखिल की गई इस याचिका में यह भी कहा गया है, कि ऐसे मैन्युप्लेट वीडियो सिर्फ गलत जानकारी फैलाने तक सीमित नहीं हैं, बल्कि इनका इस्तेमाल AI models को ट्रैन करने के लिए भी किया जा सकता है, जिससे भविष्य में और भी ज्यादा फेक कंटेंट बनाया जा सकता है।

    कैसे बनाए जा रहे हैं ये फर्जी वीडियो-

    1,500 पन्नों की इस याचिका में कई शॉकिंग एग्ज़ांपल दिए गए हैं, जो बताते हैं, कि किस तरह से टेक्नोलॉजी का दुरुपयोग हो रहा है। एक वीडियो में अभिषेक बच्चन को डिजिटल अल्टर करके किसी एक्ट्रेस को kiss करते हुए दिखाया गया है। दूसरे वीडियो में ऐश्वर्या को उनके पुराने को-स्टार सलमान खान के साथ रोमांटिक में दिखाया गया है, जबकि अभिषेक को गुस्से में दिखाया गया है। इनमें से एक वीडियो जिसमें ऐश्वर्या और सलमान को स्विमिंग पूल में दिखाया गया है, उसे 4.1 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

    याचिका में एक YouTube channel “AI Bollywood Ishq” का भी जिक्र किया गया है, जिस पर 259 से ज्यादा AI- जनरेटिड वीडियो हैं, जो बॉलीवुड की तथाकथित “love stories” के नाम पर बनाए गए हैं। इस चैनल को अब तक 16.5 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं, जो इस समस्या की गंभीरता को दर्शाता है।

    सिर्फ वीडियो ही नहीं, Merchandise भी हो रहा फेक-

    यह मामला सिर्फ ऑनलाइल वीडियो तक सीमित नहीं है। ऐश्वर्या और अभिषेक ने अपनी याचिका में उन सेलर्स को भी निशाना बनाया है, जो उनकी तस्वीरों का इस्तेमाल करके अनऑथ्राइज़्ड प्रोडक्ट बेच रहे हैं। Posters, mugs, stickers और fake autographed फोटोग्राफ्स जैसे सामान बिना परमिशन के बनाए और बेचे जा रहे हैं, जो उनके पर्सनेलिटी और पब्लिसिटी राइट्स का साफ उल्लंघन है।

    इस तरह का व्यापार न सिर्फ सितारों की इमेज को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि लोगों को भी धोखा देता है, जो यह सोचकर ये चीजें खरीदते हैं, कि ये जिनियस हैं।

    AI की दुनिया में बढ़ता खतरा-

    यह केस सिर्फ दो बॉलीवुड सितारों की परेशानी नहीं है, बल्कि यह एक बड़ी चेतावनी है, कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की तकनीक का किस तरह से गलत फायदा उठाया जा रहा है। Deepfake टेक्नोलॉजी इतनी एड्वांस हो चुकी है, कि असली और नकली में फर्क कर पाना मुश्किल हो जाता है। एक बार जब ऐसे वीडियो ऑनलाइन आ जाते हैं और लाखों लोग उन्हें देख लेते हैं, तो उन्हें पूरी तरह से हटा पाना लगभग नामुमकिन हो जाता है।

    ऐश्वर्या और अभिषेक की याचिका में यह भी कहा गया है, कि ऐसे कंटेंट को AI ट्रेनिंग के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है, जिससे भविष्य में और भी रियलिस्टिक फेक वीडियोज़ बनाना आसान हो जाएगा।

    ये भी पढ़ें- द ग्रेट इंडियन कपिल शो में बवाल, बाबूराव की नकल करने पर किकू शर्दा को 25 करोड़ का झटका

    कोर्ट का फैसला और आगे की सुनवाई-

    दिल्ली हाई कोर्ट ने Google की लीगल टीम को निर्देश दिया है, कि वह इन आरोपों पर लिखित जवाब दे। इस मामले की अगली सुनवाई 15 जनवरी 2026 को होनी है। फिलहाल, कोर्ट का अंतरिम आदेश लागू है, जो ऐश्वर्या राय बच्चन के राइट्स की रक्षा कर रहा है और उनकी आइडेंटिटी के AI या डिजिटल मैन्युप्लेशन के जरिए एक्सप्लोइटेशन को रोक रहा है।

    ये भी पढ़ें- जानिए कौन है Trisha Thosar? 4 साल की बच्ची जिसे राष्ट्रपति से मिला नेशनल फिल्म अवॉर्ड