Zoho: भारतीय सॉफ्टवेयर कंपनी Zoho Corporation को लेकर हाल ही में सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें सामने आईं। कुछ यूज़र्स ने डेटा सिक्योरिटी, प्रोडक्ट डेवलपमेंट और कंपनी के ऑपरेशंस को लेकर सवाल उठाए। इसी बीच कंपनी के संस्थापक और पूर्व CEO श्रीधर वेम्बू ने एक ट्वीट के ज़रिए इन सभी सवालों का जवाब दिया। वेम्बू ने कहा, कि “बहुत सारी गलत जानकारियां फैलाई जा रही हैं, जिन्हें हमें सुधारना ज़रूरी है।”
प्रोडक्ट्स पूरी तरह भारत में बनते हैं-
अंग्रज़ी समाचार वेबसाइट इंडिया टूडे के मुताबिक, वेम्बू ने स्पष्ट किया, कि Zoho के सारे प्रोडक्ट्स भारत में ही डेवलप होते हैं और कंपनी का ग्लोबल हेडक्वार्टर चेन्नई में स्थित है। उन्होंने बताया, कि Zoho अपनी ग्लोबल इनकम पर भारत में ही टैक्स भरती है। यह कंपनी भारत से चलने वाला एक असली ग्लोबल ब्रांड है, जिसकी मौजूदगी 80 से अधिक देशों में है। खासतौर पर अमेरिका Zoho का एक बड़ा मार्केट है, लेकिन इसकी जड़ें भारत में ही मजबूत हैं।
There are questions about where Zoho is developed and where the data is hosted and who hosts it. There is a lot of false information we want to correct.
1. All the products are developed in India. Our global headquarters is in Chennai and we pay taxes in India on our global…
— Sridhar Vembu (@svembu) September 30, 2025
भारतीय डेटा भारत में ही सुरक्षित-
डेटा सिक्योरिटी को लेकर फैली अफवाहों पर वेम्बू ने कहा, कि भारतीय कस्टमर्स का डेटा भारत के मुंबई, दिल्ली और चेन्नई स्थित डेटा सेंटर्स में सुरक्षित रखा जाता है। जल्द ही ओडिशा में भी एक नया डेटा सेंटर शुरू किया जाएगा। दुनिया भर में Zoho के 18 से ज़्यादा डेटा सेंटर्स हैं और हर देश का डेटा उसकी अपनी जुरिस्डिक्शन में स्टोर होता है। वेम्बू ने साफ कहा, कि “हम हर देश का डेटा उसके अपने देश में ही होस्ट करने के लिए पूरी तरह कमिटेड हैं।”
अपना खुद का टेक्नोलॉजी इन्फ्रास्ट्रक्चर-
वेम्बू ने यह भी बताया, कि Zoho अपने सारे सर्विसेज खुद के हार्डवेयर और ओपन-सोर्स टेक्नोलॉजी जैसे Linux OS और Postgres डेटाबेस पर चलाती है। उन्होंने स्पष्ट किया, कि Zoho के प्रोडक्ट्स AWS, Azure या GCloud पर होस्टेड नहीं हैं। उन्होंने विशेष रूप से Arattai ऐप का जिक्र किया और कहा, कि यह किसी भी एक्सटर्नल क्लाउड पर होस्ट नहीं है। हालांकि, रीजनल ट्रैफिक ऑप्टिमाइजेशन के लिए कंपनी कुछ जगह AWS या Azure जैसी सर्विसेज का इस्तेमाल करती है।
Arattai ऐप रहेगा बिल्कुल फ्री-
Zoho का मैसेजिंग प्लेटफॉर्म Arattai App भी चर्चा में रहा। इसके प्राइसिंग मॉडल को लेकर सवाल उठे, जिन पर वेम्बू ने कहा, कि यह ऐप फ्री रहेगा। उन्होंने बताया, कि कंपनी लगातार रिसर्च और डेवलपमेंट में निवेश करती है, ताकि सर्विसेज चलाने के लिए कम से कम कंप्यूट, बैंडविड्थ और स्टोरेज का इस्तेमाल हो। इसका फायदा यूज़र्स को लंबे समय तक बिना किसी चार्ज के मिलता रहेगा।
टेक्निकल डिटेल्स पर सफाई-
कुछ यूज़र्स ने सवाल उठाया, कि Zoho के डेवलपर अकाउंट्स में US का एड्रेस क्यों दिखता है। इस पर वेम्बू ने बताया, कि जब Apple App Store और Google Play Store पर Zoho का डेवलपर अकाउंट रजिस्टर किया गया था, तब यह काम US में बैठे एक कर्मचारी ने टेस्टिंग के लिए किया था। उस समय से अब तक एड्रेस अपडेट नहीं किया गया, लेकिन कंपनी का हेडक्वार्टर हमेशा भारत ही रहा है।
ये भी पढ़ें- Noise Cancel होगा अब Double Power से! Sony ने लॉन्च किए WH-1000XM6 हेडफोन
“Made in India, Made for the World”
अपने ट्वीट को खत्म करते हुए श्रीधर वेम्बू ने कहा, “हम गर्व से कहते हैं, कि हम Made in India हैं और Made for the World हैं।”
ये भी पढ़ें- जानिए क्या है भारत का Arattai मैसेंजर? WhatsApp Alternative, जो बना सबकी पसंद