Jio Celebration Plan: भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो इस महीने अपनी 9वीं वर्षगांठ मना रही है। इस खुशी के मौके पर कंपनी ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है, 50 करोड़ यूजर्स का आंकड़ा पार करना। इस दोहरी खुशी को मनाने के लिए जियो ने अपने ग्राहकों के लिए कई शानदार ऑफर्स की घोषणा की है।
जियो ने सीमित समय के लिए 349 रुपये का ‘सेलिब्रेशन प्लान’ पेश किया है। यह प्लान सिर्फ इस महीने के लिए उपलब्ध है और इसमें जियो ने अपने यूजर्स को ढेर सारे फायदे दिए हैं। यह ऑफर जियो के ‘थैंक यू कैंपेन’ का हिस्सा है, जो 50 करोड़ यूजर्स के मुकाम को छूने की खुशी में लॉन्च किया गया है।
349 रुपये के प्लान में क्या-क्या मिल रहा है-
जियो के इस खास प्लान में यूजर्स को बहुत सारे फायदे मिल रहे हैं। सबसे बड़ी बात यह है, कि इसमें अनलिमिटेड 5G डेटा मिल रहा है, जिसका मतलब है, कि आप जितना चाहें उतना इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग भी शामिल है।
इस प्लान का सबसे दिलचस्प हिस्सा है, इसमें मिलने वाले OTT सब्स्क्रिप्शन। यूजर्स को जियो हॉटस्टार, जियो सावन और जोमैटो गोल्ड का सब्स्क्रिप्शन मिलेगा। इसके अलावा डिजिटल गोल्ड रिवार्ड्स भी मिलेंगे, जो आजकल की डिजिटल दुनिया में बहुत काम आते हैं। कंपनी ने बताया है, कि यह ऑफर पूरे महीने भर चलेगा, तो जो लोग जियो के प्लान लेने की सोच रहे हैं, उनके लिए यह एक बेहतरीन मौका है।
अकाश अंबानी ने क्या कहा जियो के नए मुकाम पर-
रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड के चेयरमैन अकाश अंबानी ने इस उपलब्धि पर अपनी खुशी जताई है। उन्होंने कहा, कि यह मुकाम इस बात को दर्शाता है, कि जियो लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी का कितना अहम हिस्सा बन गया है।
अकाश अंबानी ने कहा, “एक ही देश में इतना बड़ा स्केल हासिल करना इस बात का प्रतिबिंब है, कि जियो रोजाना की जिंदगी का कितना गहरा हिस्सा बन गया है। मैं हर एक जियो यूजर का व्यक्तिगत रूप से शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिन्होंने इस मुकाम को संभव बनाया है।” उन्होंने आगे जोड़ा, “करोड़ों भारतीयों के हाथों में बेहतरीन टेक्नोलॉजी पहुंचाना, इसे सुलभ, अर्थपूर्ण और बदलाव लाने वाला बनाना हमारा लक्ष्य है।”
जियो की वर्षगांठ के तमाम ऑफर्स-
जियो ने इस साल अपनी वर्षगांठ को लेकर कई तरह के ऑफर्स निकाले हैं। 5 से 7 सितंबर के वीकेंड में 5G यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा फ्री मिला, वहीं 4G यूजर्स को 39 रुपये के ऐड-ऑन के जरिए अनलिमिटेड डेटा मिला।
सबसे बड़ा ऑफर 5 सितंबर से 5 अक्टूबर तक चलने वाला 349 रुपये का सेलिब्रेशन प्लान है। इसमें अनलिमिटेड 5G डेटा के साथ-साथ 2 प्रतिशत एक्स्ट्रा जियो गोल्ड भी मिल रहा है। सबसे दिलचस्प बात यह है, कि इसमें 3000 रुपये के OTT वाउचर्स मिल रहे हैं, जिसमें जियो हॉटस्टार, जियो सावन, जोमैटो वगैरह शामिल हैं।
इसके अलावा दो महीने का जियो होम ट्रायल भी इसमें शामिल है। जो यूजर्स साल भर 349 रुपये का रिचार्ज करेंगे, उन्हें 13वां महीना बिल्कुल फ्री मिलेगा।
जियो का योगदान-
जियो ने भारत के डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास में एक प्रमुख भूमिका निभाई है। कंपनी ने फ्री वॉइस कॉल्स, वीडियो स्ट्रीमिंग और डिजिटल पेमेंट सर्विसेज देकर एक नया मापदंड स्थापित किया है। जियो ने आधार, UPI, जन धन और डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर जैसी पहलों को सपोर्ट करने में अहम किरदार निभाया है। कंपनी ने न सिर्फ सस्ते दामों में इंटरनेट उपलब्ध कराया, बल्कि डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने में भी अपना योगदान दिया है।
ये भी पढ़ें- अब ऑनलाइन फूड मंगाना होगा महंगा? Zomato के बद Swiggy ने भी इतनी बढ़ाई प्लेफॉर्म फीस
जियो होम का खास प्लान-
जियो ने अपनी सहायक कंपनी के जरिए 1200 रुपये का जियो होम एनिवर्सरी प्लान भी लॉन्च किया है। इस प्लान में यूजर्स को 2 महीने की वैलिडिटी के साथ 1000 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल्स मिलेंगे। साथ ही 30 एमबीपीएस डेटा, 12 OTT ऐप्स, अमेज़न प्राइम और लाइट जियो गोल्ड भी इसमें शामिल है।
ये भी पढ़ें- Samsung Galaxy S25 FE लॉन्च, पतला, हल्का और पावरफुल, जानें कीमत और सभी फीचर्स की डिटेल