Viral Video
    Photo Source - Instagram Video

    Viral Video: सोमवार की सुबह बिहार के रक्सौल रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी। समस्तीपुर जाने वाली ट्रेन में चढ़ने से पहले यात्रियों को पता चला, कि एक डिब्बे में एक कुत्ता जंजीर से बंधा हुआ है। सबसे अजीब बात यह थी, कि उसका मालिक कहीं दिखाई नहीं दे रहा था। इस घटना ने न सिर्फ यात्रियों को परेशान कर दिया, बल्कि ट्रेन की समय-सारिणी भी बिगड़ गई।

    कुत्ते की वजह से मची अफरा-तफरी-

    जब यात्री ट्रेन के उस कोच में चढ़ने लगे जहां कुत्ता बंधा था, तो वह डर गया और जोर-जोर से भौंकने लगा। कई बार तो उसने यात्रियों पर झपटने की भी कोशिश की। यह देखकर लोगों में डर का माहौल बन गया। छोटे बच्चे रोने लगे और बुजुर्ग यात्री घबरा गए। पूरे डिब्बे में अफरा-तफरी का माहौल हो गया था। रेलवे कर्मचारियों ने तुरंत स्थिति को संभालने की कोशिश की। उन्होंने कुत्ते के मालिक को ढूंढने के लिए पूरी ट्रेन में एनाउंसमेंट भी की, लेकिन कोई भी सामने नहीं आया। घंटों तक इंतजार के बाद भी जब किसी ने उस कुत्ते की जिम्मेदारी नहीं ली, तो रेलवे प्रशासन को मजबूरन पूरा डिब्बा खाली करवाना पड़ा।

    80 मिनट की देरी से चली ट्रेन-

    इस पूरी घटना की वजह से ट्रेन लगभग 80 मिनट तक रुकी रही। यात्रियों को दूसरे कोच में शिफ्ट करना पड़ा और कुत्ते को उसी सीट से बंधा रहने दिया गया। आखिरकार डेढ़ घंटे की देरी के बाद सुबह ट्रेन को रवाना किया जा सका। यह देरी सिर्फ इस ट्रेन के यात्रियों के लिए ही नहीं, बल्कि आगे की सभी ट्रेनों के लिए भी परेशानी का कारण बनी।

    सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बीच उठे सवाल-

    यह घटना उस समय सामने आई है, जब देशभर में आवारा कुत्तों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के हालिया आदेश पर गहरी बहस चल रही है। कोर्ट ने स्पष्ट रूप से कहा है, कि स्ट्रे डॉग्स को शेल्टर में रखा जाए और उन्हें सड़कों पर वापस न छोड़ा जाए। ऐसे में इस घटना ने यात्रियों की सुरक्षा और जानवरों के साथ इंसानों के व्यवहार पर नए सवाल खड़े कर दिए हैं। लोग पूछ रहे हैं, कि आखिर कोई व्यक्ति अपने पालतू जानवर के साथ इतना बेरहम कैसे हो सकता है। क्या यह सिर्फ लापरवाही थी या फिर जानबूझकर किया गया काम था। जानवरों के अधिकारों की बात करने वाले लोग भी इस घटना से परेशान हैं।

    ये भी पढ़ें- Viral Video: स्पाइडर मैन वाइपर लेकर निकला लोगों को बचाने, मुबंई की भारी बारिश में..

    सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो-

    इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है, कि एक सफेद रंग का कुत्ता ट्रेन की सीट से जंजीर से बंधा हुआ है। इंस्टाग्राम पर स्ट्रीटडॉग्सऑफबॉम्बे नाम के पेज ने यह वीडियो शेयर करते हुए तुरंत हेल्प की अपील की है। उन्होंने लिखा है, कि अगर रक्सौल या समस्तीपुर के आसपास कोई एनजीओ या पशु प्रेमी है, तो कृपया तुरंत इस कुत्ते को बचाने पहुंचे। इससे पहले, कि कुछ गलत हो जाए इस मैसेज को फैलाएं और एक जान बचाएं। इस पोस्ट को हजारों लोगों ने शेयर किया है और कई एनिमल लवर्स ने तुरंत एक्शन लेने की बात कही है।

    ये भी पढ़ें- Viral Video: बीच हवा में लगी प्लेन के इंजन में आग, ऐसे बची 300 से ज़्यादा लोगों की जान