UER2: हाल ही में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने Union Road को लेकर कहा है कि इसके विस्तार से दिल्ली में कुंडली सीमा से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट टर्मिनल 3 तक की यात्रा का समय घटकर सिर्फ 20 मिनट रह जाएगा। जबकि वर्तमान में कुंडली से इंदिरा गांधी एयरपोर्ट टर्मिनल 3 तक जाने में 2 घंटे का समय लगता है। नितिन गडकरी का कहना है कि अगले 2 से 3 महीने के अंदर UER 2 को जनता के लिए खोल दिए जाने की उम्मीद है।
UER2 एक नई रिंग रोड-
अंग्रेज़ी समाचार वेबसाइट इंडिया टुडे के मुताबिक, भारतीय समुदाय के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि UER2, IGI के टर्मिनल 3 तक यात्रा के समय को 2 घंटे के बजाय सिर्फ 20 मिनट कर देगा। उन्होंने कहा कि हमने एक और सुरंग सड़क बनाई है, जो हवाई पट्टी (Air Strips) के नीचे आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 तक जाती है। दिल्ली आते समय पानीपत के बाद रिंग रोड पड़ती है, उसके बाद दिल्ली में UER 2 एक नई रिंग रोड बनाई गई है।
20 मिनट में सीधे टर्मिनल 3-
यह अगले दो से तीन महीने में खोल दी जाएगी, इस रोड के बनने के बाद आप 2 घंटे के बजाय सिर्फ 20 मिनट में सीधे टर्मिनल 3 तक पहुंच पाएंगे। उनका कहना है कि शिव मूर्ति जंक्शन पर सड़क के अंदर एक बड़ी सुरंग भी बनाई गई है, जो हवाई पट्टी (Air Strips) के नीचे से टर्मिनल 3 को जोड़ती है। यह देश का पहला अर्बन एलिवेटेड एक्सप्रेसवे होगा जो इसे दिल्ली और गुरुग्राम के बीच यातायात की समस्या को काम करेगा। इस प्रोजेक्ट की कुल लागत 9,000 करोड़ रुपए है। गडकरी ने मई में कहा था, कि एक्सप्रेसवे दिसंबर से ही पहले ही खोल दिया जाएगा।
क्या है इसकी खासियत-
इस एक्सप्रेसवे की खासियत यह है कि यह 29 किलोमीटर लंबा देश का पहला एलिवेटेड आठ लेन एक्सेस कंट्रोल एक्सप्रेसवे है। Dwarka Expressway पर टोल संग्रह का काम पूरी तरह से स्वचालित होगा और पूरा प्रोजेक्ट एक एफिशिएंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम से लैस होगा। इस एक्सप्रेसवे का सड़क नेटवर्क चार स्तरों का है, जिसमें सुरंग, अंडरपास, ग्रेड रोड, एलिवेटेड रोड और फ्लाईओवर के ऊपर एक फ्लाईओवर बनाए जा रहा है।
ये भी पढ़ें- Bihar Caste Census Data: जातिगत सर्वे के बाद छीड़ी सियासी घमासान
कनेक्टिविटी बेहतर-
इससे हरियाणा और पश्चिमी दिल्ली के लोगों की IGI Airport से कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी। यह गुड़गांव सेक्टर 88 के पास दिल्ली-रेवाड़ी रेलवे लाइन और भरथल में UER2 को पार करेगा। एक्सप्रेसवे गुरुग्राम के सेक्टर 113, 99,84, 83 और 88 से होते हुए द्वारका सेक्टर 21 के साथ ग्लोबल सिटी से जुड़ेगा। Dwarka Expressway पर यात्रा करने वाले लोगों को द्वारका से IGI Airport तक की यात्रा करने में सिर्फ 5 मिनट लगेंगे और गुरुग्राम के निवासियों की आवाजाही आसान हो जाएगी।
ये भी पढ़ें- Bihar News: पति के दूसरी शादी करने पर पत्नी ने पुलिस के सामने पिटा