Pakistani Celebrity Accounts Blocked
    Photo Source - Google

    Pakistani Celebrity Accounts Blocked: भारत में कुछ ही घंटों के लिए पाकिस्तानी कलाकारों और क्रिकेटरों के सोशल मीडिया अकाउंट्स को देखने की जो छूट मिली थी, वो अब फिर से हटा ली गई है। मंगलवार यानी 2 जुलाई को अचानक कई भारतीय यूज़र्स को इंस्टाग्राम पर पाकिस्तानी एक्टर और एक्ट्रेसेस जैसे मावरा होकेन, सबा कमर, अहद रज़ा मीर, युमना जै़दी और दानिश तैमूर के अकाउंट्स दिखने लगे थे। इसके साथ ही, यूट्यूब पर शाहिद अफरीदी, शोएब अख्तर और मनोरंजन चैनल्स जैसे हम टीवी, एआरवाई डिजिटल और हर पल जियो के चैनल्स भी फिर से दिखने लगे थे। लेकिन यह राहत ज्यादा देर टिक नहीं पाई।

    Pakistani Celebrity Accounts Blocked सुबह होते ही फिर से लगा डिजिटल ताला-

    गुरुवार सुबह जब लोग दोबारा इन प्रोफाइल्स और चैनल्स को देखने की कोशिश कर रहे थे, तो उन्हें वही पुराना मैसेज मिला, कि, यह अकाउंट भारत में उपलब्ध नहीं है। हमने एक कानूनी अनुरोध के तहत इस कंटेंट को प्रतिबंधित किया है। इसका मतलब साफ था, सरकार ने दोबारा इन सभी सोशल मीडिया हैंडल्स पर जियो-रेस्ट्रिक्शन (geo-restriction) लगा दिया है, जिससे भारत में बैठे लोग इन अकाउंट्स को एक्सेस नहीं कर सकते।

    क्यों हुआ ये बदलाव? सरकार ने दी सफाई-

    सरकारी सूत्रों की मानें तो यह बदलाव एक इमरजेंसी इंटरनल रिव्यू के बाद किया गया है। सरकार ने पिछले कुछ महीनों में पाकिस्तान के लगभग 18,000 से ज्यादा सोशल मीडिया हैंडल्स को भारत में ब्लॉक किया है। इनमें से कई पर भारत विरोधी प्रोपेगैंडा, गलत सूचना फैलाने, और आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने के आरोप लगे हैं। हालांकि मंगलवार को अचानक कई अकाउंट्स दिखने लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई थी।

    डिजिटल बॉर्डर का सवाल-

    भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव अब डिजिटल दुनिया में भी दिखाई देने लगा है। सोशल मीडिया वह प्लेटफॉर्म है जो सीमाओं से परे जुड़ाव बना सकता है, लेकिन जब यह जुड़ाव विवाद, भड़काऊ सामग्री या राष्ट्रविरोधी एजेंडे का ज़रिया बन जाए, तो सरकारें सख्त कदम उठाने को मजबूर होती हैं।

    ये भी पढ़ें- Hera Pheri 3 में फिर लौटे बाबूराव, जानिए कैसे और किसके कहने पर माने परेश रावल

    कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने इस निर्णय पर मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है। कुछ लोगों ने सरकार की सख्ती का समर्थन किया, जबकि कुछ ने सवाल उठाया कि कलाकारों और एंटरटेनमेंट कंटेंट को क्यों टारगेट किया जा रहा है, खासकर जब वे सीधे राजनीति या सुरक्षा से संबंधित नहीं हैं।

    क्या यह स्थायी है?

    फिलहाल ऐसा कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, कि ये प्रतिबंध स्थायी हैं या अस्थायी। लेकिन एक बात साफ है, कि भारत सरकार अब सोशल मीडिया पर पाकिस्तान से जुड़े कंटेंट को लेकर बेहद सतर्क है। इन प्रतिबंधों का असर सिर्फ मनोरंजन तक सीमित नहीं है, बल्कि यह डिजिटल कनेक्टिविटी, क्रॉस-बॉर्डर कल्चर, और सोशल मीडिया की आज़ादी जैसे बड़े सवालों को भी जन्म देता है।

    ये भी पढ़ें- इस बार राजकुमार राव ने कर दी हद पार… ट्रेलर में जो दिखा, वो किसी ने नहीं सोचा था!