Viral Video
    Photo Source - Twitter

    Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर मध्य प्रदेश के पुलिसकर्मी की बहादुरी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें पुलिसकर्मी एक सांप को मुंह से सीपीआर देते हुए दिखाई दे रहा है। लोग पुलिसकर्मी के काम के प्रशंसा कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, सांप में किटनाशक मिली दवाई को पी लिया था। जिसकी वजह से वह बेहोश हो गया, उसे जिंदा रखने के लिए पुलिस वाले ने अपने मुंह से सांस देकर उसे होश में लाया।

    यह वीडियो मध्य प्रदेश के नर्मदा पुरम जिले का बताया जा रहा है। दरअसल सांप एक कॉलोनी की पाइपलाइन में घुस गया था। जिसकी वजह से लोगों ने उसे बाहर निकालने के लिए उसमें कीटनाशक मिला पानी डाल दिया। कीटनाशक मिला हुआ पानी डालने के बाद सांप बाहर आ गया। वह बाहर आने के बाद लोगों को समझ नहीं आ रहा था कि सांप के साथ क्या किया जाए, तो उन्होंने पुलिस को फोन कर दिया।

    सांप के शरीर पर किटनाशक-

    पुलिसकर्मी के साथ एक कांस्टेबल अतुल शर्मा भी आए थे। अतुल शर्मा ने सांप का परीक्षण किया और उसे धोकर अपने मुंह से सांस दी, सीपीआर देने के कुछ देर बाद बेहोश सांप के शरीर में थोड़ी हरकत हुई। सांप के शरीर में हरकत देख वहां मौजूद लोग उत्साह से भर गए। इस दौरान लोगों ने बताया कि सांप के शरीर पर किटनाशक लगा हुआ था और उसको पानी से धोकर ही मुंह से सांस दें।

    ये भी पढ़ें- Viral Video: वध से पहले रावण ने खाया गुटका, लोग बोले आखिरी इच्छा

    कांस्टेबल की तारीफ-

    सांप के शरीर में हरकत आने के बाद वहां मौजूद लोग कांस्टेबल की तारीफ कर रहे हैं। कांस्टेबल अतुल शर्मा का कहना है कि उन्होंने 15 सालों में 500 से ज्यादा सांपों की जान बचाई है, उनका कहना है कि उन्होंने यह डिस्कवरी चैनल से सीखा है, हालांकि इस मामले में विशेषज्ञों का कहना है कि सांप को सांस देकर नहीं बचाया जा सकता।

    ये भी पढ़ें- Viral Video: Metro में शख्स लेकर जा रहा साइकिल, लोग हुए हैरान