JioFrames Smart Glass: रिलायंस जियो ने अपनी 48वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में एक ऐसा प्रोडक्ट लॉन्च किया है, जो आने वाले समय में टेक्नोलॉजी की दुनिया का चेहरा बदल सकता है। कंपनी ने पेश किया JioFrames, जो AI-पावर्ड स्मार्टग्लासेज़ हैं और खासतौर पर भारतीय मार्केट को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किए गए हैं।
कंपनी का दावा है, कि यह प्रोडक्ट यूज़र्स को डिजिटल वर्ल्ड से जोड़ने का तरीका पूरी तरह बदल देगा। अब तक स्मार्टफोन और स्मार्टवॉच के ज़रिए टेक्नोलॉजी का अनुभव मिलता था, लेकिन JioFrames के साथ इंटेलिजेंस आपकी आंखों तक आ जाएगी।
भारतीयों के लिए खासतौर पर तैयार-
जियो ने JioFrames को भारतीय जीवनशैली को ध्यान में रखते हुए बनाया है। लॉन्च के वक्त ही इसमें मल्टी-इंडियन लैंग्वेज सपोर्ट दिया गया है, यानी आप हिंदी, तमिल, बंगाली या अन्य भारतीय भाषाओं में सीधे Jio के मल्टीलिंगुअल AI असिस्टेंट से बात कर सकते हैं। यह पूरी तरह हैंड्स-फ्री एक्सपीरियंस देता है, जिससे यह कामकाजी लोगों, स्टूडेंट्स और क्रिएटिव प्रोफेशनल्स के लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।
जबरदस्त फीचर्स-
JioFrames केवल स्मार्टग्लासेज़ नहीं, बल्कि एक AI-पावर्ड वियरेबल प्लेटफॉर्म है। इसमें दिए गए HD कैमरे से यूज़र फोटो और वीडियो कैप्चर कर सकते हैं, यहां तक कि सीधे Jio AI Cloud पर लाइव स्ट्रीम भी कर सकते हैं। इन ग्लासेज़ में ओपन-ईयर स्पीकर्स दिए गए हैं, जिससे आप गाने सुन सकते हैं, कॉल अटेंड कर सकते हैं या पॉडकास्ट का मज़ा ले सकते हैं, वो भी बिना अपने आसपास की दुनिया से कटे हुए। यानी यूज़र्स वर्चुअल मीटिंग में शामिल हो सकते हैं, कॉल कर सकते हैं और ज़रूरत पड़ने पर कॉन्टेक्स्चुअल इंफॉर्मेशन भी पा सकते हैं, वो भी सिर्फ अपनी आंखों और आवाज़ के ज़रिए।
Meta को सीधी चुनौती-
JioFrames के लॉन्च के साथ ही रिलायंस जियो ने सीधी चुनौती दी है, टेक दिग्गज Meta को। Meta पहले से अपने Ray-Ban Stories और आने वाले AR ग्लासेज़ पर काम कर रहा है, लेकिन जियो का यह कदम खासतौर पर भारत जैसे बड़े और लोकलाइज़्ड मार्केट के लिए अहम है।
जहां Meta ग्लोबल अप्रोच के साथ काम करता है, वहीं JioFrames भारतीय भाषाओं और भारतीय ज़रूरतों पर फोकस करता है। यही वजह है, कि ये स्मार्टग्लासेज़ लोकलाइजेशन और अफोर्डेबिलिटी के दम पर मार्केट में गेमचेंजर साबित हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें- दुकान पर ठीक करने दिया था फोन, पर दुकानदार ने लीक कर दी पर्सनल फोटो और वीडियो..
मार्क ज़ुकरबर्ग की सुपरइंटेलिजेंस वाली सोच-
रिलायंस AGM के दौरान Meta के CEO मार्क ज़ुकरबर्ग ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। उन्होंने अपने विज़न के बारे में बताया, कि कंपनी का लक्ष्य हर इंसान तक पर्सनल सुपरइंटेलिजेंस पहुंचाना है।
ज़ुकरबर्ग ने कहा, हम देख रहे हैं, कि हमारी AI सिस्टम्स खुद को बेहतर बनाना शुरू कर रही हैं। आने वाले समय में सुपरइंटेलिजेंस हमें ऐसी चीज़ें बनाने में मदद करेगी, जिसकी आज हम कल्पना भी नहीं कर सकते। उन्होंने यह भी बताया, कि Meta और Reliance मिलकर ओपन-सोर्स AI मॉडल्स को भारतीय बिज़नेस तक पहुंचाएंगे ताकि वे अपनी ग्रोथ को और तेज़ कर सकें।
ये भी पढ़ें- इस 23 साल के इंजिनियर ने छोड़ी Amazon में 3.36 करोड़ की नौकरी, जानिए क्यों