Reuse Agarbatti: बहुत से घरों पूजा के लिए अगरबत्ती का इस्तेमाल किया जाता है। कुछ लोग पूजा पाठ के दौरान अगरबत्ती जलाना नहीं भूलते तो वहीं कई लोग मच्छरों को भगाने के लिए भी मच्छरमारी अगरबत्ती का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि अगरबत्ती जलाने के बाद लोग अक्सर इसे फेंक देते हैं। लेकिन अगर आप चाहें तो अगरबत्ती की डंडी को रखकर इस्तेमाल करके रोजमर्रा के कई कामों को आसान बना सकते हैं। ज्यादातर लोगों को लगता है की जलने के बाद इसका कोई काम नहीं है लेकिन वास्तव में अगरबत्ती जलाने के बाद भी आप इसकी बची हुई दांडी और राख को कई चीजों में इस्तेमाल कर सकते हैं।
ईयरबड्स-
अगरबत्ती की डंडी से आप इयरबड्स तैयार कर सकते हैं। आमतौर पर लोग कान साफ करने के लिए मार्केट से महंगे इयरबड्स के बॉक्स खरीद लेते हैं। ऐसे में अगर आप चाहे तो अगरबत्ती की डंडियों पर रुई लपेट कर होममेड इयरबड्स बना सकते हैं। इससे आप अगरबत्ती को दोबारा इस्तेमाल कर सकेंगे और आपके इयरबड्स खरीदने के पैसे भी बच जाएंगे।
टूथपिक-
वैसे तो दांतों को साफ करने के लिए बाजार में टूथब्रश होता ही। लेकिन अगरबत्ती की डंडी से टूथपिक बनाकर आप मार्केट बेस्ड प्रोडक्ट अवॉइड कर सकते हैं। इसके लिए आप अगरबत्ती की डंडी को धोकर सुखा लें, फिर चाकू से सभी डंडियों के किनारो को छीलकर नुकीला बना लें। बस आपकी टूथपिक तैयार है, इसे डिब्बे में भरकर रख दें और जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल करें।
खूबसूरत स्टैंड-
अगरबत्ती की डंडियों से आप खूबसूरत स्टैंड भी तैयार कर सकते हैं। इसके लिए दो बड़े आकार के कंगन ले अब कंगन के साइज का एक कार्डबोर्ड काटें, फिर कंगन और कार्डबोर्ड को चिपका दें। उसके बाद अगरबत्तियों की डंडियों को एक-एक करके कंगन के चारों ओर चिपका कर बॉक्स का आकार दें। फिर स्टैंड के बीच में और ऊपर भी कंगन चिपका दें, जिससे डांडिया बिखरेंगी नहीं। बस आपका स्टैंड तैयार है आप इसे मोतियों और कलर से सजाकर शोपीस की तरह इस्तेमाल।
ये भी पढ़ें- Gardening Tips: बिना मिट्टी के घर में उगा सकते हैं धनिया, जानें कैसे
राख का इस्तेमाल-
अगरबत्ती की राख को फेंकने की बजाय आप सफाई में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस राख से कांच की चीज़ें बेहद आसानी से साफ हो जाती हैं। ऐसे में कांच के शोपीस पर राख लगाकर सफाई करें, घर में मौजूद कांच की चीजें बिल्कुल नई और चमकदार दिखेंगी।
ये भी पढ़ें- Green Tea पीने के क्या होते हैं नुकसान, जानें यहां