Auto News: मई के इस महीने में लॉन्च होंगी ये 5 कार, जानें फीचर्स और डिटेल

Auto News: अगर आप भी इस साल के मई महीने यानी इस महीने में कोई गाड़ी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है, क्योंकि इस महीने बहुत ही शानदार गाडियां लांच होने वाली है। इसमें एसयूवी समेत बहुत सी कारें शामिल हैं। आज हम आपको कौन सी कंपनी मई कौन सी गाड़ी को लॉन्च करने वाली और किस तारीख को लॉन्च करने वाली है, इसके बारे में बताने वाले हैं, आईए विस्तार से जानते हैं-

अल्ट्रॉन प्रीमियम हैचबैक (Auto News)-

मई के इस महीने में टाटा की ओर से अल्ट्रॉन को प्रीमियम हैचबैक के तौर पर लाया जा रहा है। अब मई 2024 में अल्ट्रॉन भारत में रिजर्व रेसर वेरिएंट लॉन्च होने वाली है। इसे ट्यून किए गए इंजन के साथ लाया जाएगा। इससे रेसर कार की पावर बढ़ जाएगी और इसके अलावा इसमें डुएल टोन पेंट स्कीम भी दिया जाने वाला है।

मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Auto News)-

वहीं देश की सबसे बड़ी और दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी मई के इस महीने में अपनी स्विफ्ट को लॉन्च करने वाली है। कंपनी स्विफ्ट की फोर्थ जनरेशन को इस महीने लॉन्च करने वाली है। इसके साथ ही इस कार के लिए 1 मई से ही बुकिंग शुरू हो चुकी है। वही मारुति सुजुकी के इस फेसलिफ्ट वेरिएंट को 9 मई 2024 को भारत में लॉन्च किया जाएगा।

टाटा नेक्सन-

इस महीने टाटा नेक्सन की सीएनजी वेरिएंट की एसयूवी लांच होने वाली है। यह गाड़ी इस महीने के आखिर में आ सकती है। कंपनी ने फरवरी में इस गाड़ी को भारत में पेश किया था और अब मई के महीने में इसे लॉन्च किया जाएगा।

Porsch-

Porsch को लग्जरी स्पोर्टी कार के तौर पर पूरी दुनिया में देखा जाता है और अब इसका नया वर्जन भी लॉन्च होने वाला है। भारतीय बाजार में इसके नए वर्जन को लांच किया जाएगा। इसकी कीमत 1.68 करोड रुपए बताई जा रही है, जो मई के महीने में लॉन्च होगी।

Force की Gurkha 5 Seater-

वही Froce की एसयूवी की बात की जाए तो फोर्स मोटर्स एसयूवी और कमर्शियल व्हीकल बनाती है और इस महीने वह Gurkha के 5 सीटर को लॉन्च करने कर सकती है। जिसका पूरा नाम Force Gurkha 5 Seater है।

ये भी पढ़ें- Bajaj Pulser NS400 कल होगी लॉन्च, यहां जानें कीमत और फीचर्स

ध्यान देने वाली बात यह है कि इस महीने बहुत सी कार कंपनियां अपनी गाड़ी लॉन्च करने वाली हैं। अगर ाप भी इस महीने गाड़ी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इन कार में से अपनी पसंद की कार खरीद सकते हैं। ध्यान रहे कि कार खरीदने से पहले इनके फीचर्स के बारे में डिटेल में जान लें। हालांकि की इनके फीचर्स और कीमत की जानकारी तो इनके लॉन्च होने के बाद ही आपको पता चलेगी।

ये भी पढ़ें- AC in Car: क्या कार में एसी चलाने से पड़ता है माइलेज पर असर? यहां जाने