Rakshabandhan 2023: रक्षा बंधन का पवित्र त्यौहार आ चुका है और सबके मन में यह जानने की इच्छा है, कि इस रक्षाबंधन राखी बांधने का शुभ मुहूर्त क्या है? तो आपकी जानकारी के लिए रक्षाबंधन के त्यौहार में शुभ मुहूर्त में ही बहन भाई को राखी बांधती है और ऐसा माना जाता है कि शुभ मुहूर्त में राखी बांधने से भाइयों की उम्र लंबी हो जाती है। भाई बहन का आपसी संबंध भी मजबूत होता है।
पूर्णिमा का शुभ मुहूर्त रात 9:02-
जानकारी के मुताबिक, ज्योतिष एवं विद्युत परिषद द्वारा दिए गए निर्णय के मुताबिक, रक्षाबंधन बुधवार यानी 30 अगस्त 2023 पूर्णिमा का शुभ मुहूर्त रात 9:02 बजे के बाद है। उन्होंने यह भी बताया कि बहनों द्वारा भाइयों को राखी शुभ मुहूर्त में ही बांधनी चाहिए। जबकि भादरा में राखी बिल्कुल नहीं बांधनी चाहिए। 30 अगस्त को पूर्णिमा सुबह10:59 भद्रा काल में ही प्रारंभ हो जाएगी।
परंपरागत देवी देवता का पूजन-
यह भद्राकाल रात 8:58 तक रहेगी। सुबह 10:59 के बाद आप परंपरागत देवी देवता का पूजन, श्रावणी, उपक्रम और पित्र देव का पूजन भद्रा काल में कर सकते हैं। लेकिन राखी बांधने का शुभ मुहूर्त भद्रा काल के बाद ही है।
ये भी पढ़ें- September Rashi: ग्रह बदलेंगे अपनी चाल, इन राशियों की खुलेगी किस्मत
लंबी उम्र की कामना-
हिंदू धर्म में रक्षाबंधन के त्यौहार को बेहद ही खास माना जाता है। जहां बहने अपने भाइयों की लंबी उम्र की कामना के लिए उनकी कलाई पर राखी बांधती है। वहीं भाई भी आजीवन बहनों की रक्षा करने का प्रण लेते हैं। लेकिन रक्षाबंधन में शुभ मुहूर्त में राखी बांधने का बहुत ही विशेष महत्व होता है। इसीलिए शुभ मुहूर्त में ही भाई को राखी बांधना चाहिए।
ये भी पढ़ें- Vastu Tips: लॉन्ग के यह उपाय करेंगे हर बाधा दूर, आज ही अपनाएं