Swati Maliwal: कुछ समय पहले से स्वाति मालीवाल आम आदमी पार्टी की पोल खोलने में लगी हुई हैं। इसी बीच शनिवार को उन्होंने कुछ ऐसा किया जिसे देखने के बाद सभी हैरान रह गए। शनिवार को स्वाति मालीवाल ने एक हैरान कर देने वाला कदम उठाया, आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के घर के बाद प्रदूषण से भरा काला पानी फेंका। इसके साथ ही मालीवाल ने यह दावा भी किया, कि यही प्रदूषण से भरा काला पानी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लोगों के घर में जा रहा है। इसी पानी के ज़रिए लोगों को जल की आपूर्ति की जा रही है।
यमुना नदी में अमोनिया की मात्रा खतरनाक स्तर पर (Swati Maliwal)-
यह घटना ऐसे समय पर सामने आई है, जब यमुना के पानी के दूषित होने का मामला गर्माया हुआ है। दरअसल कुछ दिन पहले ही आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया था, कि यमुना नदी में अमोनिया की मात्रा खतरनाक स्तर पर पहुंचने की वजह से दिल्ली को लोग गंभीर जल संकट से जूझ रहे हैं। जिसका मेन रिज़न हरियाणा से निकलने वाला औद्योगिक कचरा है। इस काले पानी को लेकर स्वाति मालिवाल का कहना है, कि उन्हें सागरपुर द्वारका के लोगों का फोन आया था और उन्हें वहां की खराब स्थिति के बारे में बताया गया।
मुख्यमंत्री को चेतावनी (Swati Maliwal)-
इसके साथ ही आप सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा, कि मैं उन लोगों के घर में गई और मैने वहां देखा की उनके घरों में काला पानी सप्लाई किया जा रहा था। इसके बाद मैंने उस काले पानी को बोतल में भरा और मैं उस पानी को यहां मुख्यमंत्री के आवास पर ले आई हूं। उन्होंने कहा कि वह आज से नहीं बल्कि साल 2015 से सुन रही हैं कि अगले साल सब ठीक होगा।लोकिन उन्हें कोई शर्म नहीं आती है, क्या इसे दिल्ली पी पीएगी। डीसीडब्ल्यू के पूर्व अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को चेतावनी देते हुए, कहा कि वह जो पानी लेकर आई हैं वह तो सिर्फ नमूना है और अगर उन्होंने 15 दिन के अंदर पूरी दिल्ली की जल आपूर्ति का मुद्दा ठीक नहीं किया, तो वह पूरा टैंकर भर कर ले आएंगे।
ये भी पढ़ें- कैसे करें लक्ष्य पर फोकस? आनंद महिंद्रा ने ईगल का वीडियो शेयर कर बताया
राष्ट्रीय राजधानी में आपूर्ति बाधित-
वहीं स्वाति मालीवाल ने इस मुद्दे पर चुटकी लेते हुए कहा, कि मैं यह काला पानी उनके लिए छोड़ रही हूं, वह चाहें तो वह इस पानी से नहा सकते हैं, इसे पी सकते हैं या अपने पापा को धो सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा, कि छठ पूजा आ रही है, आज गोवर्धन पूजा है, कल दिवाली थी, दिल्ली की हालत यह है। पिछले सप्ताह आम आदमी पार्टी ने दावा किया था, कि राष्ट्रीय राजधानी में आपूर्ति बाधित हो रही है, क्योंकि सोनिया विहार और भागीरथी स्थित जल उपचार संयंत्र यमुना के कच्चे पानी में अमोनिया की मात्रा से निपटने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- सड़क पर नकली लाश बन कर रील बना रहा था शख्स, UP पुलिस ने किया गिरफ्तार, देखें वीडियो