Lok Sabha Parliament Attack
    Photo Source - Twitter

    Lok Sabha Parliament Attack: बुधवार की दोपहर संसद भवन में एक बड़ी चूक का मामला सामने आया है। लोकसभा की कार्यवाही के दौरान अचानक से दो युवक सदन में प्रवेश कर गए, जो दोनों शख्स संसद में घुसे थे वह टियर गैस फैला रहे थे। कार्यवाही में मौजूद सांसदों के मुताबिक, उन दोनों के हाथ में टियर गैस का कैन था। दोनों युवकों को सांसदों ने पकड़ लिया, जिसके बाद दोनों को सुरक्षा कर्मियों के हवाले कर दिया गया। संसद की कार्यवाही का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें दोनों आरोपी एक बैेच से दूसरे बैंच पर जाते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपने जूते से स्प्रे पर निकाला और स्प्रे से पिला धुआं निकलने लगा। दोनों युवकों के हाथ में टियर गैस का कैन था।

    शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित-

    इसके अलावा 2001 में 13 दिसंबर को सांसद पर हुए हमलों की भर्ती मनाई गई। सुबह सांसद प्रशिक्षण में पीएम मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीश और कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। संसद के अंदर और बाहर स्मोक अटैक क्रैकर चलाने वाले मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सातवें की तलाश जारी है इसमें गुरुग्राम से विक्की शर्मा और उसकी पत्नी राखी को गिरफ्तार किया गया है। संसद पर हमले के आरोपित गुरुग्राम के सेक्टर 9 थाना क्षेत्र में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के मकान नंबर 67 में रहते थे। जानकारी के मुताबिक दोनों गुरुग्राम में में ही छुपे थे। अन्ट आरोपी सागर शर्मा की मां ने लखनऊ में दावा किया कि वह दिल्ली में धरना प्रदर्शन में जाने की बात कह कर वहां से निकला था। सागर एक रिक्सा चालक है और उसके पिता कारपेंटर है।

    सांसद प्रियंका चतुर्वेदी-

    सांसद प्रियंका चतुर्वेदी का कहना है कि एक चिंतित संसद के रूप में, 'मैंने 22 सितंबर को जब संसद में राजनीतिक नारेबाज़ी हुई थी, मैंने कहा था कि इसके लिए जांच की जानी चाहिए। जिस किस सांसद के कार्ड पर इतने लोग आ रहे हैं, अगर विपक्ष का नेता आपसे कुछ कह रहा है तो चिंता और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ही कह रहा है, देश की सुरक्षा और सदन की सुरक्षा के लिए कह रहा है, आपको इसे गंभीरता से लेना चाहिए'।

    आरोपीयों की मां का कहना है-

    वहीं राज्यसभा की कार्यवाही 14 दिसंबर को सुबह 11:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। आरोपी नेहा की मां सरस्वती का कहना है कि उसकी बेटी के साथ सुबह बात हुई थी, नेहा कह रही थी कि ध्यान से दवा ले लेना उन्हें नहीं पता था कि वह दिल्ली गई हुई है। उन्हें नहीं पता किस तरह से उसने एक कदम उठाया शायद नौकरी के लिए उसने ऐसा किया। सागर की मां का कहना है कि संसद में सुरक्षा में जाकर उत्पाद मचाने के आरोपी लखनऊ के रहने वाला सागर धरना प्रदर्शन में शामिल होने की बात कह कर घर से निकला था।

    ये भी पढ़ें- UIDAI ने फ्री में Aadhaar Card अपडेट कराने की बढ़ाई तारीख, जानें तरीका

    किसके रेफरेंस पर संसद में उपद्रवी-

    समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों ही संक्षिप्त बीजेपी सांसद प्रताप सिंह के रेफरेंस से अंदर घुसे थे। प्रताप सिंह कर्नाटक के बीजेपी सांसद है। वहीं आरोपियों का नाम सागर शर्मा और मनोज बताया जा रहा है। सागर शर्मा बीजेपी सांसद के रेफरेंस से संसद में गए थे। मनोज कर्नाटक का रहने वाला है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि बीजेपी सांसद प्रताप सिंह कौन है। संसद भवन में उपद्रव मचाने वाले शर्मा लखनऊ और मनोज मैसूर का रहने वाला है।

    ये भी पढ़ें- Air India New Uniform: कैसी है एयर इंडिया स्टाफ की नई यूनिफॉर्म, जानें

    विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन-

    राज्यसभा में मौजूद विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन ने संसद की सुरक्षा में चूक पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, कि हम आपसे अनुरोध कर रहे हैं कि कृपया सदन को स्थगित कर दें, गृहमंत्री को आने दें और ज्यादा जानकारी दें। राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल ने कहा कि मुझे लगता है कि राज्यसभा बड़ों का सदन है। हमें यह संदेश देना चाहिए कि इस देश की ताकत इन 56 से ऊपर है। सदन की कार्यवाही जारी होनी चाहिए, मुझे लगता है कि कांग्रेस उसका राजनीतिकीकरण कर रही है।